jail guard And Lady Don Arrested: इंदौर में क्राइम ब्रांच ने एक जेल गार्ड को लेडी डॉन के साथ डेढ़ लाख की MD ड्रग्स और ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा।
युवती लेडी डॉन है जो कि पूर्व में चाकूबाजी के मामले में भी गिरफ्तार हो चुकी है। वहीं, युवक जेल गार्ड है।
दोनों कार में राजस्थान से ड्रग्स लेकर इंदौर आ रहे थे कि पकड़े गए।
पुलिस कार्ड दिखाकर लाता था ड्रग्स
खास बात यह कि जेल प्रहरी टोल पर पुलिस का कार्ड दिखाकर रौब झाड़ते हुए ड्रग्स लेकर आता था।
फिलहाल क्राइम ब्रांच आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है।
पुलिस मुखबिर से मिली सूचना
DCP राजेश कुमार त्रिपाठी को मुखबिर से खबर मिली थी कि मारपीट और चाकूबाजी के केस में दो बार गिरफ्तार हो चुकी एक युवती और अलीराजपुर जेल का गार्ड इंदौर में ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं।

इस पर उन्होंने एडीसीपी राजेश दंडोतिया को कार्रवाई के निर्देश दिए।
एडीसीपी दंडोतिया के नेृतत्व में एसआई अमित कटियार की टीम ने दीपक पिता मोहनलाल यादव निवासी मॉडल विलेज कॉलोनी सुदामानगर और श्रुति निशाद पिता रामनारयण निवासी भगत सिंह नगर मेन रोड को एमआर-4 रोड मलैया एग्रो इंजीनियरिग कंपनी के पास से पकड़ लिया।
कार में मिले MD ड्रग्स और ब्राउन शुगर
आरोपी कार एमपी09 सीयू 8756 में थे। तलाशी में उनसे 10.22 ग्राम एमडी ड्रग्स व 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर सहित करीब डेढ़ लाख का माल जब्त हुआ है।
आरोपियों से 20 हजार रुपए नकदी और एक मोबाइल फोन भी जब्त हुआ है।

जेल से चल रहा था गैर हाजिर
दीपक के पिता जेल विभाग में पदस्थ थे। उनके स्थान पर आरोपी की अनुकंपा नियुक्ति लगी थी।
उसका नौकरी करने का कोई मन नहीं है। इसके चलते वह छह माह से गैर हाजिर था।
दीपक के खिलाफ उसकी पत्नी ने केस भी दर्ज करा रखा है।
लेडी डॉन से दोस्ती
लेडी डॉन श्रुति उसकी दोस्त हैं और ड्रग्स की आदी है। श्रुति इवेंट में डांस का काम करती है।
दोनों नशे के साथ-साथ ड्रग्स की तस्करी करने लगे थे।
दीपक और श्रुति जब भी राजस्थान से ड्रग्स लेकर आते थे तब टोल पर और चेकिंग के दौरान दीपक पुलिस कार्ड दिखाकर रौब झाड़ते हुए आसानी से निकल जाता था।