Jaipur Bus Fire Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर इलाके में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
उत्तर प्रदेश के मजदूरों से भरी एक स्लीपर बस 11,000 वोल्ट की एक हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे बस में करंट फैल गया, भीषण आग लग गई और बस में रखे कई गैस सिलेंडर फट गए।
इस दर्दनाक घटना में अब तक 2 लोगों के मारे जाने और 10 से अधिक लोगों के झुलसने की खबर है।
यह देश में पिछले 15 दिनों में हुआ पांचवां बड़ा बस हादसा है।
कैसे हुआ यह भीषण हादसा?
यह घटना जयपुर-दिल्ली हाईवे के नजदीक उदावाला के पास की है।
सुबह के समय, एक स्लीपर बस उत्तर प्रदेश के मजदूरों को जयपुर जिले के टोडी इलाके में स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम पर ले जा रही थी।
बस के ऊपर छत पर यात्रियों का सामान, कई गैस सिलेंडर और चार-पांच बाइक्स भी रखे हुए थे।
फिर एक बार जयपुर के मनोहरपुर के टोडी गांव में मजदूरों से भरी बस कंरट की चपेट में आने से आग का गोला बनी, 2 की मौत, 12 झुलसे, 5 को जयपुर रेफर किया गया!#Jaipur #Rajasthan pic.twitter.com/ruD5AvnlFo
— Nirmal Pareek (@nirmal_pareek93) October 28, 2025
जिस रास्ते से बस गुजर रही थी, वहां ऊपर 11,000 वोल्ट की एक हाईटेंशन लाइन लटक रही थी।
माना जा रहा है कि बस के ऊपर रखा सामान इस हाई पावर बिजली की लाइन से टकरा गया।
इस संपर्क के कारण पूरी बस में करंट फैल गया और तेज स्पार्किंग शुरू हो गई।
स्पार्क्स से बस की छत पर रखे सामान में तुरंत आग लग गई।

बस में रखे गैस सिलेंडरों में हुआ विस्फोट
मौके पर मौजूद लोगों ने लगातार तीन जोरदार धमाकों की आवाज सुनी, जो गैस सिलेंडरों के फटने की थी।
आग और धमाकों से अफरा-तफरी मच गई।
कुछ मजदूरों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि कई अन्य अंदर ही फंस गए।
लोग डर गए क्योंकि बस में और सिलेंडर भी थे, इसलिए वे पास नहीं जा पा रहे थे।
मनोहरपुर, जयपुर में स्लीपर बस में हाइटेंशन लाइन से लगी आग अत्यंत दुखद।कई यात्री मृत, घायल।ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति,परिजनों को शक्ति व घायलों को स्वास्थ्य दे।
सरकार से पीड़ितों को तुरंत सहायता की अपील। @BhajanlalBjp @RajCMO @PoliceRajasthan @RajPoliceHelp @jaipur_police… pic.twitter.com/Mj0ZjlmebG
— SachDarpaan (@SachDarpaan) October 28, 2025
बचाव अभियान
घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाने की पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुंच गईं।
जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को बस से निकाला गया और उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
घायलों को पहले शाहपुरा के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जयपुर के SMS हॉस्पिटल में एडमिट
जहां 5 लोगों को वहीं इलाज दिया जा रहा है, वहीं 5 गंभीर रूप से झुलसे हुए मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
इनमें नाजमा (40) पत्नी नसीम, सितारा(49) पत्नी नूर मोहम्मद, अजहर(10) पुत्र नसीम अल्ताफ (19) पुत्र नूर मोहम्मद और नहीम (19) पत्नी नवाब हुसैन हैं।
वहीं, सीएचसी शाहपुरा में चंदा (40) पत्नी जब्बर हुसैन भर्ती है।
SMS हॉस्पिटल को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया था।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: A bus full of labourers caught fire after it touched a high-tension wire in Todi village, Manoharpur police station area. The injured were taken to Shahpura Sub-District Hospital. More details awaited.
(Visuals from the hospital) pic.twitter.com/sw4ko5q4RK
— ANI (@ANI) October 28, 2025
कौन थे यात्री?
बस में सवार सभी 50 से 60 यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूर थे।
वे राजस्थान में मजदूरी करने आए थे और उन्हें ईंट भट्ठे पर काम पर ले जाया जा रहा था।
बस उत्तर प्रदेश का नंबर प्लेट लगी हुई थी।

मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम ने जताया शोक

हादसे की जांच की जा रही है- डिप्टी सीएम
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Deputy CM and Rajasthan Transport Minister, Dr Premchand Bairwa says, “A fire broke out in a bus filled with labourers, coming from another state. It is being said that there were 2 LPG cylinders and a blast took place in one of them… We have been… https://t.co/hWW9byvXpn pic.twitter.com/cFTzeXGuEh
— ANI (@ANI) October 28, 2025
15 दिनों में देश के पांच बड़े बस हादसे
यह घटना देश में बढ़ रहे बस हादसों की एक और दुखद कड़ी है। पिछले 15 दिनों में यह पांचवां बड़ा हादसा है:
- 14 अक्टूबर (जैसलमेर-जोधपुर हाईवे): एक एसी स्लीपर बस में आग लगने से 27 यात्रियों की मौत हो गई।
- 24 अक्टूबर (कुरनूल, आंध्र प्रदेश): एक बस से बाइक के टकराने और आग लगने से 20 लोगों की जान चली गई।
- 25 अक्टूबर (अशोकनगर, मध्य प्रदेश): एक बस में आग लग गई, लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
- 26 अक्टूबर (लखनऊ): आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक एसी बस का टायर फटने से आग लग गई, लेकिन सभी 70 यात्री बच गए।
इस दुर्घटना ने एक बार फिर से सार्वजनिक परिवहन, विशेष रूप से मजदूरों की ढुलाई में सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की जरूरत को रेखांकित किया है।
प्रशासन द्वारा घायलों के इलाज और मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


