HomeTrending Newsजयपुर में हाईटेंशन लाइन से टकराई बस: गाड़ी में रखे सिलेंडरों में...

जयपुर में हाईटेंशन लाइन से टकराई बस: गाड़ी में रखे सिलेंडरों में हुआ विस्फोट, 2 की मौत

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Jaipur Bus Fire Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर इलाके में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ।

उत्तर प्रदेश के मजदूरों से भरी एक स्लीपर बस 11,000 वोल्ट की एक हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे बस में करंट फैल गया, भीषण आग लग गई और बस में रखे कई गैस सिलेंडर फट गए।

इस दर्दनाक घटना में अब तक 2 लोगों के मारे जाने और 10 से अधिक लोगों के झुलसने की खबर है।

यह देश में पिछले 15 दिनों में हुआ पांचवां बड़ा बस हादसा है।

कैसे हुआ यह भीषण हादसा?

यह घटना जयपुर-दिल्ली हाईवे के नजदीक उदावाला के पास की है।

सुबह के समय, एक स्लीपर बस उत्तर प्रदेश के मजदूरों को जयपुर जिले के टोडी इलाके में स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम पर ले जा रही थी।

बस के ऊपर छत पर यात्रियों का सामान, कई गैस सिलेंडर और चार-पांच बाइक्स भी रखे हुए थे।

जिस रास्ते से बस गुजर रही थी, वहां ऊपर 11,000 वोल्ट की एक हाईटेंशन लाइन लटक रही थी।

माना जा रहा है कि बस के ऊपर रखा सामान इस हाई पावर बिजली की लाइन से टकरा गया।

इस संपर्क के कारण पूरी बस में करंट फैल गया और तेज स्पार्किंग शुरू हो गई।

स्पार्क्स से बस की छत पर रखे सामान में तुरंत आग लग गई।

बस में रखे गैस सिलेंडरों में हुआ विस्फोट

मौके पर मौजूद लोगों ने लगातार तीन जोरदार धमाकों की आवाज सुनी, जो गैस सिलेंडरों के फटने की थी।

आग और धमाकों से अफरा-तफरी मच गई।

कुछ मजदूरों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि कई अन्य अंदर ही फंस गए।

लोग डर गए क्योंकि बस में और सिलेंडर भी थे, इसलिए वे पास नहीं जा पा रहे थे।

बचाव अभियान

घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाने की पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुंच गईं।

जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को बस से निकाला गया और उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों को पहले शाहपुरा के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जयपुर के SMS हॉस्पिटल में एडमिट 

जहां 5 लोगों को वहीं इलाज दिया जा रहा है, वहीं 5 गंभीर रूप से झुलसे हुए मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

इनमें नाजमा (40) पत्नी नसीम, सितारा(49) पत्नी नूर मोहम्मद, अजहर(10) पुत्र नसीम अल्ताफ (19) पुत्र नूर मोहम्मद और नहीम (19) पत्नी नवाब हुसैन हैं।

वहीं, सीएचसी शाहपुरा में चंदा (40) पत्नी जब्बर हुसैन भर्ती है।

SMS हॉस्पिटल को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया था।

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

कौन थे यात्री?

बस में सवार सभी 50 से 60 यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूर थे।

वे राजस्थान में मजदूरी करने आए थे और उन्हें ईंट भट्ठे पर काम पर ले जाया जा रहा था।

बस उत्तर प्रदेश का नंबर प्लेट लगी हुई थी।

मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम ने जताया शोक

Jaipur Bus Fire Accident, high tension line bus fire, Manoharpur bus accident, Rajasthan bus accident, gas cylinder explosion, Uttar Pradesh labour accident, bus fire Jaipur, SMS Hospital Jaipur, India bus accidents Jaipur Bus Fire Accident, high tension line bus fire, Manoharpur bus accident, Rajasthan bus accident, gas cylinder explosion, Uttar Pradesh labour accident, bus fire Jaipur, SMS Hospital Jaipur, India bus accidents

हादसे की जांच की जा रही है- डिप्टी सीएम

15 दिनों में देश के पांच बड़े बस हादसे

यह घटना देश में बढ़ रहे बस हादसों की एक और दुखद कड़ी है। पिछले 15 दिनों में यह पांचवां बड़ा हादसा है:

  1. 14 अक्टूबर (जैसलमेर-जोधपुर हाईवे): एक एसी स्लीपर बस में आग लगने से 27 यात्रियों की मौत हो गई।
  2. 24 अक्टूबर (कुरनूल, आंध्र प्रदेश): एक बस से बाइक के टकराने और आग लगने से 20 लोगों की जान चली गई।
  3. 25 अक्टूबर (अशोकनगर, मध्य प्रदेश): एक बस में आग लग गई, लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
  4. 26 अक्टूबर (लखनऊ): आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक एसी बस का टायर फटने से आग लग गई, लेकिन सभी 70 यात्री बच गए।

इस दुर्घटना ने एक बार फिर से सार्वजनिक परिवहन, विशेष रूप से मजदूरों की ढुलाई में सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की जरूरत को रेखांकित किया है।

प्रशासन द्वारा घायलों के इलाज और मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें-

कुर्नूल अग्निकांड: ड्राइवर-क्लीनर गिरफ्तार, क्या बस में रखे 234 स्मार्टफोन ने ली 20 लोगों की जान?

जैसलमेर अग्निकांड: बस मालिक और ड्राइवर गिरफ्तार, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

- Advertisement -spot_img