Homeन्यूजJaipur Kidnapping Case: प्यार, जुदाई और किडनैपिंग, पूरी फिल्मी है ये कहानी

Jaipur Kidnapping Case: प्यार, जुदाई और किडनैपिंग, पूरी फिल्मी है ये कहानी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Kidnapper Father Love Story: कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ था, जिसमें एक बच्चा अपने किडनैपर से बिछुड़ने पर फूट-फूटकर रो रहा था।

ये वीडियो देख हर कोई इमोशनल हो गया था और बच्चे के साथ किडनैपर की बॉन्डिंग पर हैरान हो रहा था।

लेकिन अब इस केस में नया खुलासा हुआ है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

बच्चे को अपना बता रहा है किडनैपर

दरअसल, पुलिस ने जब किडनैपर तनुज चाहर को कस्टडी में लिया और उससे सवाल-जवाब किए तो उसने कहा कि ये बच्चा उसका ही है और वो बच्चे का पिता है।

किडनैपर बोला- DNA टेस्ट करवा लीजिए

किडनैपर तनुज ने अपनी बात को सही साबित करने के लिए ये तक कह डाला कि पुलिस चाहे तो उसका DNA टेस्ट करवा ले लेकिन यह बच्चा उसी का है।

इसके बाद जो कहानी सामने आई वो किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है।

ये भी पढ़ें- 53 दवाएं हुईं टेस्ट में फेल, इन 8 तरीकों से करें नकली दवाओं की पहचान

Jaipur Kidnapping Case, Jaipur, Rajasthan
Jaipur Kidnapping Case, Jaipur, Rajasthan

प्यार, जुदाई और किडनैपिंग का खेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है।

किडनैपर तनुज चाहर यूपी पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल था जिसे अपने रिश्तेदार की बेटी से प्यार हो गया था।

हालांकि, जब ये बात लड़की के घरवालों को पता चली तो उन्होंने खाप पंचायत बैठी और फिर मामले का रफा-दफा कर दिया गया।

इसके बाद परिवारवालों ने गुपचुप तरीके से लड़की की शादी जयपुर में कर दी।

प्रेमिका को पाने के लिए नौकरी छोड़ बना भिखारी

लेकिन तनुज इतनी आसानी से हार मानने को तैयार नहीं था। प्रेमिका को पाने के लिए वो पुलिस की नौकरी छोड़कर भिखारी तक बन गया।

प्रेमिका की तलाश में उसने जयपुर में एक साल तक फुटपाथ पर रातें गुजारीं और मजदूरी कर अपना पेट पाला।

और जब प्रेमिका उसे मिल गई तो दोबारा उसे पाने के लिए वो सारी हदे पार कर गया।

ये भी पढ़ें- Bahraich Wolf Attack: इंसानों की तरह बदला लेता है भेड़िया, जानिए सब कुछ

Jaipur Kidnapping Case, Jaipur, Rajasthan
Jaipur Kidnapping Case, Jaipur, Rajasthan

प्रेमिका के पति से की दोस्ती

खबरों की माने तो आरोपी तनुज ने प्रेमिका के पति से ही दोस्ती कर ली और उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया।

इसके बाद महिला और तनुज में संबंध बना, जिससे वो प्रेग्नेंट हो गई।

इस बीच लड़की ने अपने पति को तनुज के बारे में सब बता दिया।

कुछ महीनों बाद लड़की ने बेटे पृथ्वी को जन्म दिया लेकिन फिर अचानक उसने तनुज से रिश्ता तोड़ लिया।

ये भी पढ़ें-‘समाज और सरकार दोनों शर्मिंदा हों’, इंदौर लूट-रेप मामले पर BJP पर भड़के राहुल गांधी

प्रेमिका की खातिर बच्चे का अपहरण

दरअसल, तनुज और लड़की के बीच झगड़े शुरू हुए क्योंकि तनुज उस पर साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगा था। जिसके लिए वो तैयार नहीं थी।

इसके बाद तनुज ने पिछले साल 14 जून 2023 को प्रेमिका के घर से उसके 11 महीने के बच्चे को किडनैप कर लिया।

शायद तनुज ने सोचा होगा कि बच्चे की खातिर ही उसकी प्रेमिका उसके पास वापल लौट आएगी।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लड़की ने बच्चे की अपरहरण की सूचना पुलिस को दे दी।

जिसके बाद 14 महीनों की लंबी खोजबीन के बाद आखिरकार जयपुर पुलिस अगस्त, 2024 में तनुज को पकड़ने में कामयाब रही।

प्रेमिका के लिए पत्नी को भी छोड़ा

खबरों के मुताबिर आरोपी तनुज शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है लेकिन प्रेमिका की खातिर उसने पत्नी को भी छोड़ दिया,

जिसने अब तनुज पर भरण पोषण का मुकदमा दर्ज करवाया है।

सच्चाई क्या है, ये जानने में शायद वक्त लगे लेकिन ये पूरी कहानी लोगों को किसी फिल्म की स्टोरी की तरह लग रही है, जिसमें प्यार, जुदाई और किडनैपिंग जैसी चीजें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- तिरुपति बालाजी के प्रसादम में जानवरों की चर्बी, CM नायडू के बयान से मचा हंगामा

Pitru Paksha: क्या पत्नी और बेटी भी कर सकती हैं पिंडदान और तर्पण, कब मिलता है ये अधिकार

- Advertisement -spot_img