Looteri Dulhan: शादी करना हर इंसान का सपना होता है और कभी-कभी यह सपना आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकता है।
सोचिए जरा जिससे आपने शादी की हो, वो ही आपको ठग कर भाग जाए।
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी ही लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है।
यह महिला पहले अपनी भोली सूरत के जाल में अमीर और हाईप्रोफाइल लोगों को शिकार बनाती थी।
फिर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर गहने और पैसे लेकर फरार हो जाती थी।
आइए जानते हैं ‘लुटेरी दुल्हन’ की शादी, ठगी और फरारी की पूरी कहानी।
‘लुटेरी दुल्हन’ अमीरों से रचाती है ब्याह
जयपुर पुलिस ने सीमा अग्रवाल नाम की महिला को देहरादून से गिरफ्तार किया है।
यह महिला पिछले 10 सालों मेट्रोमोनियल वेबसाइट्स के जरिए अमीर और हाईप्रोफाइल लोगों को शिकार बनाती रही है।
इस महिला ने दो प्रमुख मेट्रोमोनियल साइट पर अलग-अलग नाम से रजिस्ट्रेशन कर रखा था।
सीमा उर्फ निक्की पहले अमीरजादों को निशाना बनाकर अपने अपने जाल में फंसाती थी।
शादी होते ही यह महिला पति पर खुद को बिजनेस पार्टनर बनाने का दबाव बनाती थी।
अगर व्यक्ति मना कर देता है, तो यह उसे रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर करोड़ों की ठगी को अंजाम देती थी।
अब तक इस लुटेरी दुल्हन ने 3 हाईप्रोफाइल लोगों को इसी तरीके से ठगा।
इसमें आगरा का एक बिजनेसमैन और गुरुग्राम का एक NRI इंजीनियर शामिल है।
वहीं आरोप है कि इसी तरह इसने जयपुर के एक ज्वेलर को भी लूटा।
पिता गोलगप्पे सप्लायर, बेटी बनी लुटेरी दुल्हन
जयपुर पुलिस ने बताया कि सीमा के पिता उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं।
कुछ साल पहले वे परिवार सहित उत्तराखंड के देहरादून के लक्खी बाग इलाके में बस गए थे।
बीकॉम ग्रेजुएट सीमा देहरादून से एलएलबी की पढ़ाई कर रही है और अभी फर्स्ट ईयर में है।
सीमा के पिता गोलगप्पे सप्लाई करते हैं और मां गृहिणी हैं।
उसकी बड़ी बहन शादीशुदा है और भाई कोई काम नहीं करता है।
देहरादून और जयपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि सीमा लग्जरी लाइफ स्टाइल के चलते पैसे ऐंठने और शादी करने की आदी हो गई थी।
साल 2013 में इस शातिर महिला ने आगरा के एक व्यापारी से शादी की थी और कुछ दिनों बाद उसने प्रताड़ना का केस दर्ज करवाकर 75 लाख रुपये वसूले थे।
साल 2017 में उसने गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की और उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया, फिर इस केस में उसने 10 लाख रुपये ऐंठे।
साल 2023 में महिला ने राजस्थान के जयपुर में एक व्यवसायी से शादी की और उसके घर से 36 लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर भाग गई।
1.25 करोड़ की वसूली, 2 बार जेल भी गई
10 साल बाद यह शातिर दुल्हन जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ी है।
पुलिस उसे देहरादून से गिरफ्तार करने के बाद जयपुर ले आई और यहां कोर्ट में पेश किया।
अदालत ने उसे 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आरोपी महिला ने बताया कि वो तलाकशुदा और अमीर मर्दों को अपना निशाना बनाती थी।
शादी कर उन्हें ब्लैकमेल करती थी और उनके परिवारों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाने के नाम पर मोटा पैसा वसूलती थी।
इस महिला ने कई लोगों को निशाना बना कर लाखों रुपये और कीमती गहने हड़पे हैं।
पुलिस ने जांच में पाया कि सीमा मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपने शिकार ढूंढती थी।
विशेषकर ऐसे पुरुषों से शादी करने की कोशिश करती थी, जो या तो तलाकशुदा थे या अपनी पत्नियों को खो चुके थे।
पुलिस ने बताया कि सीमा ने अलग- अलग राज्यों में कई अमीर लोगों से शादी कर के विभिन्न मामलों में सेटलमेंट के तौर पर पैसे ऐंठती थी।
आरोपी महिला अब तक 1 करोड़ 25 लाख रुपये वसूलने के साथ ही 2 बार जेल भी जा चुकी है।
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420, 379, और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लियाहै।
पुलिस का कहना है मामले की जांच जारी है, आरोपी से पूछताछ में कई खुलासे की संभावना है।