Jammu Kashmir Congress Candidate List: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार की देर रात 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की।
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर विधानसभा का चुनाव साथ मिलकर लड़ रहे हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 19 उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी थी।
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर 26 अगस्त को ही सहमति बन गई थी।
51 पर NC तो 32 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव –
यहां की 90 सीटों में से 51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस औ 32 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी।
5 सीटों पर दोस्ताना मुकाबला भी होगा और दो सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को दी गईं हैं।
यह भी पढ़ें – चिकन फ्राई ने ली साइंटिस्ट डॉ. संदीप मिश्रा की जान, ब्रेस्ट कैंसर की दवा पर कर रहे थे काम
Jammu Kashmir Congress Candidate List: घंटों की मीटिंग के बाद बनी सीट शेयरिंग पर सहमति –
श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के घर सोमवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, सलमान खुर्शीद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हामिद कर्रा के साथ घंटों चली बैठक के बाद सीट शेयरिंग पर बात बनी थी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी 21 अगस्त की शाम श्रीनगर पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर बैठक की।
यह भी पढ़ें – कोलकाता रेप-मर्डर केस पर PM मोदी सख्त, कहा- ‘दोषी कोई भी हो, बचना नहीं चाहिए’
Jammu Kashmir Congress Candidate List: कार्यकर्ताओं को मिलेगी इज्जत तभी होगा गठबंधन – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने 22 अगस्त को कार्यकर्ताओं से कहा था कि जम्मू-कश्मीर चुनाव में गठबंधन तभी होगा, जब कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को इज्जत मिलेगी।
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि अगर हमने जम्मू-कश्मीर का चुनाव जीत लिया तो पूरा देश हमारे कब्जे में होगा।
Jammu Kashmir Congress Candidate List: तीन चरणों में होगा चुनाव –
चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।
राज्य में तीन चरणों में मतदान होगा और 4 अक्तूबर को रिजल्ट आएगा।
यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 46 है।
यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावः BJP ने जारी की नई लिस्ट, 15 में से 8 मुस्लिम कैंडिडेट्स