Homeन्यूजजम्मू-कश्मीरः अनंतनाग से किडनैप सेना के जवान का गोलियों से छलनी शव...

जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग से किडनैप सेना के जवान का गोलियों से छलनी शव मिला

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Terrorists Abduct Indian Army Jawan: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से अपहरण किए भारतीय टेरिटोरियल आर्मी के अपहृत किए गए जवान की आतंकियों ने हत्या कर दी।

सुरक्षाबलों को बुधवार को टेरिटोरियल आर्मी के जवान हिलाल अहमद भट का शव मिला है।

उसके शरीर पर गोलियों और चाकू के गहरे वार के निशान मिले हैं।

अनंतनाग के मुखधामपोरा नौगाम के रहने वाले हिलाल अहमद भट 8 अक्टूबर को लापता हो गए थे।

बताया जा रहा है कि 8 अक्टूबर को कोकेरना के काजवान जंगल क्षेत्र में चलाए जा रहे सुरक्षा अभियान में हिलाल भट गया था।

उसे ढूंढने के लिए सुरक्षाबलों ने रात भर पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया था।


Terrorists Abduct Indian Army Jawan: जंगल में मिला जवान का शव –

बुधवार की सुबह ही सेना के जवान का शव सांगलान के जंगलों में मिला।

जवान हिलाल अहमद भट टेरिटोरियल आर्मी में 4 साल पहले ही भर्ती हुआ था।

उसके परिवार में पत्नी, दो बच्चे और माता-पिता हैं।

Terrorists Abduct Indian Army Jawan: अपहरण की आई थी खबर –

बता दें कि पहले ऐसी खबर आई थी कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने सेना के दो जवानों को अपहरण कर लिया था।

हालांकि इनमें एक जवान के आतंकियों के चंगुल से बच निकल कर वहां से भागने में कामयाब होने की भी खबर आई थी।

हालांकि, सेना ने आधिकारिक तौर पर किसी भी आतंकी हमले की बात नहीं की है।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से भीषण मुठभेड़, सेना के 3 जवान शहीद, सर्च  ऑपरेशन जारी - 3 army personnel killed in encounter in jammu and kashmir  kulgam - News18 हिंदी
Terrorists Abduct Indian Army Jawan: अगस्त 2020 में भी किया आर्मी जवान का अपहरण –

इससे पहले अगस्त 2020 में आतंकियों ने कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी के जवान शाकिर मंजूर वागे का अपहरण कर लिया था।

इसके पांच दिन बाद परिवार को घर के पास उनके कपड़े मिले थे।

शाकिर मंजूर वागे दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हरमैन में अपने घर के पास से लापता हो गए थे।

बॉर्डर पर लगातार सर्च ऑपरेशन –

सुरक्षाबलों ने सीमा पार से घुसपैठ की खबर मिलने के बाद 4 अक्टूबर को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

इस ऑपरेशन में 5 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था और उनके पास से गोला-बारूद बरामद किया गया था।

बॉर्डर पर आतंकी घुसपैठ के मद्देनजर सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

यह भी पढ़ें – दरभा डिवीजन से जुड़े 4 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, झीरम घाटी हमले को दिया था अंजाम

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 15 October