Terrorists Abduct Indian Army Jawan: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से अपहरण किए भारतीय टेरिटोरियल आर्मी के अपहृत किए गए जवान की आतंकियों ने हत्या कर दी।
सुरक्षाबलों को बुधवार को टेरिटोरियल आर्मी के जवान हिलाल अहमद भट का शव मिला है।
उसके शरीर पर गोलियों और चाकू के गहरे वार के निशान मिले हैं।
अनंतनाग के मुखधामपोरा नौगाम के रहने वाले हिलाल अहमद भट 8 अक्टूबर को लापता हो गए थे।
बताया जा रहा है कि 8 अक्टूबर को कोकेरना के काजवान जंगल क्षेत्र में चलाए जा रहे सुरक्षा अभियान में हिलाल भट गया था।
उसे ढूंढने के लिए सुरक्षाबलों ने रात भर पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया था।
Terrorists Abduct Indian Army Jawan: जंगल में मिला जवान का शव –
बुधवार की सुबह ही सेना के जवान का शव सांगलान के जंगलों में मिला।
जवान हिलाल अहमद भट टेरिटोरियल आर्मी में 4 साल पहले ही भर्ती हुआ था।
उसके परिवार में पत्नी, दो बच्चे और माता-पिता हैं।
Terrorists Abduct Indian Army Jawan: अपहरण की आई थी खबर –
बता दें कि पहले ऐसी खबर आई थी कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने सेना के दो जवानों को अपहरण कर लिया था।
हालांकि इनमें एक जवान के आतंकियों के चंगुल से बच निकल कर वहां से भागने में कामयाब होने की भी खबर आई थी।
हालांकि, सेना ने आधिकारिक तौर पर किसी भी आतंकी हमले की बात नहीं की है।
Terrorists Abduct Indian Army Jawan: अगस्त 2020 में भी किया आर्मी जवान का अपहरण –
इससे पहले अगस्त 2020 में आतंकियों ने कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी के जवान शाकिर मंजूर वागे का अपहरण कर लिया था।
इसके पांच दिन बाद परिवार को घर के पास उनके कपड़े मिले थे।
शाकिर मंजूर वागे दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हरमैन में अपने घर के पास से लापता हो गए थे।
बॉर्डर पर लगातार सर्च ऑपरेशन –
सुरक्षाबलों ने सीमा पार से घुसपैठ की खबर मिलने के बाद 4 अक्टूबर को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
इस ऑपरेशन में 5 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था और उनके पास से गोला-बारूद बरामद किया गया था।
बॉर्डर पर आतंकी घुसपैठ के मद्देनजर सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
यह भी पढ़ें – दरभा डिवीजन से जुड़े 4 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, झीरम घाटी हमले को दिया था अंजाम