Homeन्यूजLoC पर नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों...

LoC पर नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना ने किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार जब्त

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Nowshera Terrorist Encounter Update: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना ने एक बार फिर आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सोमवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश के दौरान दो आतंकियों को सेना के जवानों ने मार गिराया।

भारतीय सेना के मुताबिक, घुसपैठ की संभावित कोशिश के संबंध में खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के इनपुट के आधार पर 8 और 9 सितंबर की मध्यरात्रि को सामान्य क्षेत्र लाम, नौशेरा में सेना द्वारा एक घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया था।

इस अभियान के तहत ही दो आतंकियों को मार गिराया गया जबकि दो एके-47 और एक पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

आतंकियों से एनकाउंटर के बाद इलाके में शुरू किया सर्च ऑपरेशन जारी है।

Nowshera Terrorist Encounter Update: जून माह में 3 बड़े आतंकी हमले –

सर्दियों की शुरुआत और बर्फबारी से रास्ते बाधित होने से पहले इस क्षेत्र में पिछले दिनों घुसपैठ में बढ़ोतरी हुई है।

जम्मू क्षेत्र में 9 जून से 11 जून के बीच आतंकियों ने 3 बड़े हमले किए जिसमें एक हवलदार शहीद हो गया।

सबसे पहला हमला 9 जून को रियासी में हुआ जिस दिन मोदी सरकार का शपथ ग्रहण था।

आतंकियों ने रियासी के कंदा इलाके में कटरा जा रही बस पर 25-30 राउंड फायरिंग की थी।

इसके कारण बस खाई में जा गिरी और इसमें सवार 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा चला गए सर्च ऑपरेशन के बाद 12 जून को एक आतंकी मारा गया।

Nowshera Terrorist Encounter Update: हीरानगर के सैदा सोहल गांव में फायरिंग – 

इसके बाद 11 जून को कठुआ में पाकिस्तान सीमा से लगे हीरानगर के सैदा सोहल गांव में दो आतंकियों ने घरों का दरवाजा खटखटाकर पानी मांगा।

ग्रामीणों को जब शक हुआ तो उन्होंने दरवाजे बंद कर शोर मचाया जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

इस फायरिंग की घटना में एक ग्रामीण घायल हुआ। इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर किया गया।

Nowshera Terrorist Encounter Update: चेकपोस्ट पर फायरिंग – 

11 जून को डोडा में आतंकियों ने भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग की।

इस आतंकी हमले में 5 जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) घायल हो गए।

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स (JEM/Jaish) ने ली थी।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October