HomeTrending NewsPahalgam Terrorist Attack: आतंकियों ने टूरिस्टों पर किया हमला, सिर पर गोली...

Pahalgam Terrorist Attack: आतंकियों ने टूरिस्टों पर किया हमला, सिर पर गोली लगने से 1 की मौत

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Pahalgam Terrorist Attack: 22 अप्रैल, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने एक टूरिस्ट ग्रुप पर हमला किया।

इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है। जबकि 5 लोग घायल हैं।

सुरक्षाबल मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चला रही है और पहाड़ी इलाके को घेर लिया है।

घायल पर्यटकों को इलाज के लिए भेजा गया है।

बैसरन घाटी में हुआ हमला

ये हमला मंगलवार दोपहर बैसरन घाटी इलाके में हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि बैसरन इलाके में पर्यटकों का एक दल घूमने गया था, इसी दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग में 5 लोग घायल हुए हैं। इनमें कुछ स्थानीय भी हैं।

हालांकि न्यूज एजेंसी के मुताबिक घायलों की संख्या 12 है।

सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला है। हेलिकॉप्टर के जरिए इलाके पर नजर रखी जा रही है।

पहले पूछा नाम, फिर मारी गोली

हमले में राजस्थान से आए टूरिस्ट की मौत हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 आतंकी सेना की वर्दी में आए, पहले उन लोगों ने टूरिस्ट से नाम पूछा, इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी और फायरिंग करते हुए भाग निकले।

पर्यटक के सिर में लगी गोली

दल में शामिल महिला ने एक न्यूज एंजेसी फोन कर बताया कि उसके पति के सिर में गोली लगी है।

उसने कहा कि 7 लोग घायल हुए हैं। महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई।

लेकिन महिला ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई है।

असीम मुनीर के भड़काऊ बयान के बाद हमला

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, हाल में पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने हिंदुओं को लेकर भड़काऊ बयान दिया था.

इसके तुरंत बाद ही आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है।

सरकारी सूत्रों ने दावा किया है कि यह बहुत साफ था कि असीम मनीर लश्कर, जैश और हिजबुल जैसे आतंकवादी समूहों को जम्मू-कश्मीर में हमले करने के लिए उकसा रहा था।

इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा भी कुछ दिनों में शुरू होने वाली है।

इसके अलावा, आतंकियों ने टूरिस्टों को ऐसे समय में निशाना बनाया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम देश सऊदी अरब के दौरे पर गए हैं।

पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने क्या कहा?

इस हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी ने एक चैनल से बातचीत में कहा,

पहलगाम में हुआ आतंकी हमला चिंताजनकर खबर है क्योंकि कुछ दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और इसका बेस कैंप पहगाम में ही है।

ज्यादातर आतंकी टूरिस्टों पर हमला नहीं करते हैं। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है।

इससे स्थानीय निवासियों के व्यापार पर भी असर पड़ेगा, क्योंकि पर्यटकों से ही रोजगार मिलता है।

फायरिंग के बाद लोगों में दहशत

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में फायरिंग की तेज आवाजें सुनी गईं, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना के बाद से पर्यटक और स्थानीय लोग दहशत में हैं।

टूरिस्ट के दिल में बैठा डर

इस घटना से पर्यटकों के बीच में दहशत फैल गई है।

दरअसल, समर सीजन की वजह से कई लोग जम्मू-कश्मीर घूमने जा रहे थे।

मगर इस हमले ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है।

- Advertisement -spot_img