HomeTrending NewsJapan Airlines में हुआ बड़ा हादसा: 10 मिनट में 26,000 फीट नीचे...

Japan Airlines में हुआ बड़ा हादसा: 10 मिनट में 26,000 फीट नीचे गिरा विमान, फ्लाइट में मचा हड़कंप

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Japan Airlines flight: जापान एयरलाइंस के एक बोइंग 737 विमान ने चीन से टोक्यो जाते समय आसमान में ही तकनीकी खराबी का सामना किया।

विमान का केबिन प्रेशराइजेशन सिस्टम फेल हो गया, जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल अपनाते हुए महज 10 मिनट में 26,000 फीट की ऊंचाई से नीचे उतरना शुरू कर दिया

इस दौरान विमान में सवार 191 यात्रियों और क्रू मेंबर्स के मन में मौत का डर समा गया।

कई यात्रियों ने अपने परिजनों को आखिरी मैसेज लिखे, तो कुछ ने सोशल मीडिया पर अपनी दहशत शेयर की।

क्या हुआ विमान में?

रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान के प्रेशराइजेशन सिस्टम में गड़बड़ी आई, जिससे केबिन में ऑक्सीजन का स्तर गिरने लगा।

इस स्थिति में पायलट ने तुरंत ऑक्सीजन मास्क ड्रॉप करने का निर्देश दिया

एयर होस्टेस ने यात्रियों को शांत रहने की अपील की, लेकिन विमान के तेजी से नीचे गिरने से लोगों में दहशत फैल गई।

यात्रियों ने लिखे आखिरी मैसेज

एक यात्री ने सोशल मीडिया पर लिखा,

“मेरा शरीर अभी भी कांप रहा है। जब आप मौत के इतने करीब होते हैं, तो जिंदगी की सारी परेशानियां छोटी लगने लगती हैं।” 

कुछ यात्रियों ने अपने परिवार को अंतिम संदेश भेजे, जिसमें उन्होंने प्यार और विदाई के शब्द लिखे।

japan airlines flight, Japan Airlines, Japan Airlines emergency landing, Tokyo flight cabin pressure issue,
Japan Airlines flight 2025

सुरक्षित लैंडिंग, लेकिन…

पायलट ने विमान को टोक्यो हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा, लेकिन लैंडिंग के बाद भी यात्रियों को करीब 1 घंटे तक विमान में ही रोककर रखा गया

जांचकर्ताओं ने बताया कि बोइंग 737 के प्रेशर सिस्टम में गंभीर खराबी मिली, जिसके कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई।

Japan Airlines के इस हादसे ने एक बार फिर विमान सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हालांकि, पायलट की कुशलता से सभी यात्री सुरक्षित रहे, लेकिन ऐसी घटनाएं यात्रियों के मन में उड़ान के डर को बढ़ा रही हैं।

अब बोइंग कंपनी और जापानी एविएशन अथॉरिटी इसकी जांच कर रही हैं।

japan airlines flight, Japan Airlines, Japan Airlines emergency landing, Tokyo flight cabin pressure issue,
Japan Airlines flight 2025

अहमदाबाद हादसे के बाद दहशत

यह घटना उस समय सामने आई है, जब अहमदाबाद प्लेन क्रैश (12 जून 2025) के बाद से यात्रियों में हवाई सफर को लेकर डर बना हुआ है।

इसी बीच, एयर इंडिया के एक विमान ने भी 14 जून को दिल्ली से वियना जाते समय 900 फीट की अचानक गिरावट दर्ज की थी, जिसके बाद दोनों पायलटों को निलंबित कर दिया गया।

- Advertisement -spot_img