JEE Main Session 2 Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार रात 12:30 बजे JEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है।
इसके साथ ही एग्जाम की फाइनल आंसर की और JEE Advanced के लिए कट-ऑफ भी जारी किए गए हैं।
जनवरी और अप्रैल के सेशन को मिलाकर 24 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं।
आइए देखते हैं टॉपर लिस्ट, कट ऑफ और जानिए कहां देख सकते हैं रिजल्ट…
24 में से 7 टॉपर राजस्थान के
इस साल के 24 टॉपरों में से 7 राजस्थान से हैं, जबकि तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 3-3 टॉपर हैं।
पश्चिम बंगाल से 2, आंध्र प्रदेश से 1, दिल्ली से 2, कर्नाटक से 1 और गुजरात से 2 टॉपर शामिल हैं।
NTA ने टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स को JEE Advanced के लिए क्वालिफाई किया है।
जनरल, OBC और EWS के छात्रों के लिए कटऑफ में पिछले साल की तुलना में मामूली गिरावट आई है।
जबकि SC व ST श्रेणी के छात्रों के लिए कटऑफ पिछले साल से करीब एक-एक फीसदी से ज्यादा है।
कैटेगरी वाइस कट-ऑफ इस तरह है-
100 पर्सेंटाइल पाने वालों में सामान्य वर्ग के 21 अभ्यर्थी हैं।
वहीं EWS, OBC (नॉन-क्रीमीलेयर), SC वर्ग के एक-एक अभ्यर्थी को 100 परसेंटाइल मिला है।
पहले सेशन में 14 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले थे।

25 छात्रों ने 100 % स्कोर किया
इस वर्ष जेईई मेन के दोनों सत्रों में कुल 25 छात्रों ने 100% अंक प्राप्त किए हैं.
इनमें राजस्थान के ओम प्रकाश बेहरा, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह, रजित गुप्ता, मो. अनस, आयुष सिंघल और लक्ष्य शर्मा शामिल हैं.
इसके अलावा, दिल्ली के दक्ष और हर्ष झा, उत्तर प्रदेश के श्रेयस लोहिया, कुशागरा बेंग्या, सौरभ, तथा पश्चिम बंगाल के देवदत्त माझी और ए. नंदी ने भी उत्कृष्ट स्कोर करके टॉपर्स की सूची में स्थान बनाया है.
ऐसे चेक करें JEE Main रिजल्ट…
- 1. जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
- 2. रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- 3. आवश्यक जानकारी भरें।
- 4. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- 5. जेईई मेन का परिणाम आपके सामने आ जाएगा।
Direct link to check JEE Mains 2025 Session 2 results

ओमप्रकाश बेहरा ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक-1
रिजल्ट में कोटा कोचिंग के स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है।
इस उपलब्धि के बाद ओमप्रकाश ने कहा कि कोटा में कंटेंट और कॉम्पिटिशन दोनों बेस्ट हैं।
ओमप्रकाश ने जनवरी सेशन में भी परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक हासिल किए थे।
फाइनल आंसर-की में 11 सुधार हुए, 1 सवाल ड्रॉप, 6 के उत्तर बदले
NTA ने नई फाइनल आंसर-की में फिजिक्स का एक सवाल ड्रॉप किया गया है।
6 प्रश्नों के उत्तर बदले हैं और 4 सवालों में दो विकल्पों को सही माना गया।
फिजिक्स के ड्रॉप किए सवाल के लिए सभी छात्रों को पूरे चार नंबर मिलेंगे।
4 सवालों में दो विकल्पों में से किसी भी एक को चुनने पर पूरे 4 अंक मिलेंगे।
जबकि छह प्रश्नों के बदले गए उत्तर विकल्प को चुनने पर चार अंक मिलेंगे।