Homeन्यूजदेवघर में भीषण सड़क हादसा: 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, ड्राइवर की...

देवघर में भीषण सड़क हादसा: 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, ड्राइवर की झपकी बनी एक्सीडेंट का कारण

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Deoghar Road Accident: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 कांवड़ियों की मौत हो गई।

इससे पहले की खबर आई थी कि 18 लोगों की मौत हुई है लेकिन बाद में ये आंकड़ा 6 का निकला।

यह हादसा तब हुआ जब बाबा बैजनाथ धाम से बासुकीनाथ मंदिर जा रही कांवड़ियों से भरी बस एक एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से जोरदार टकरा गई।

टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया और कई श्रद्धालुओं के शव सड़क पर बिखर गए।

बिहार के थे सभी यात्री

यह दुर्घटना सुबह लगभग 5 बजे देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया चौक के पास हुई।

बस में सवार सभी यात्री बिहार के गया जिले के मासूमगंज इलाके के निवासी थे, जो श्रावण मास के दौरान बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद बासुकीनाथ मंदिर जा रहे थे।

हादसे का कारण

पुलिस के अनुसार, बस के ड्राइवर को गहरी नींद आ जाने के कारण वाहन का नियंत्रण खो दिया और वह सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराया।

टक्कर के बाद ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाने की कोशिश की।

मृतकों और घायलों की संख्या

एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

राजनेताओं और प्रशासन की प्रतिक्रिया

हादसे की खबर मिलते ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

वहीं, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस दुर्घटना की जानकारी दी और मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

क्या है कांवड़ यात्रा?

श्रावण मास के दौरान लाखों श्रद्धालु गंगा जल लेकर बाबा बैजनाथ धाम और बासुकीनाथ मंदिर जाते हैं।

इस यात्रा को कांवड़ यात्रा कहा जाता है, जिसमें भक्त पैदल या वाहनों से जल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं।

इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि कई ड्राइवर थकान के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को उजागर करता है।

प्रशासन को चाहिए कि वह यातायात नियमों की सख्त पालना कराए और थके हुए ड्राइवरों को लंबी दूरी की यात्रा करने से रोके।

साथ ही, कांवड़ यात्रा के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

#देवघरहादसा #झारखंड #Deogharroadaccident #Deoghar #Kanwadia #busaccident #Jharkhandroadaccident #BabaBaijnathDham

ये खबर भी पढ़ें-

वैष्णो देवी यात्रा: 22 दिनों के बाद फिर गूंजे माता के जयकारे, मौसम को लेकर अलर्ट रहने की अपील

देहरादून में बादल फटने के बाद बाढ़ का कहर: नदियां उफान पर, 8 मजदूरों की डूबने से मौत

विधायक गोलू शुक्ला की बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, पति-पत्नी समेत 2 बेटों की मौत

- Advertisement -spot_img