Deoghar Road Accident: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 कांवड़ियों की मौत हो गई।
इससे पहले की खबर आई थी कि 18 लोगों की मौत हुई है लेकिन बाद में ये आंकड़ा 6 का निकला।
यह हादसा तब हुआ जब बाबा बैजनाथ धाम से बासुकीनाथ मंदिर जा रही कांवड़ियों से भरी बस एक एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से जोरदार टकरा गई।
टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया और कई श्रद्धालुओं के शव सड़क पर बिखर गए।
बिहार के थे सभी यात्री
यह दुर्घटना सुबह लगभग 5 बजे देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया चौक के पास हुई।
बस में सवार सभी यात्री बिहार के गया जिले के मासूमगंज इलाके के निवासी थे, जो श्रावण मास के दौरान बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद बासुकीनाथ मंदिर जा रहे थे।
झारखंड के देवघर में 18 कांवड़ियों की मौत। कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर हुई। बस के परखच्चे उड़ गए। करीब 20 कांवड़िए घायल भी हैं। #Jharkhand pic.twitter.com/pUyr8EATfy
— Arun (आज़ाद) Chahal (@ArunAzadchahal) July 29, 2025
हादसे का कारण
पुलिस के अनुसार, बस के ड्राइवर को गहरी नींद आ जाने के कारण वाहन का नियंत्रण खो दिया और वह सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराया।
टक्कर के बाद ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाने की कोशिश की।

मृतकों और घायलों की संख्या
एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
राजनेताओं और प्रशासन की प्रतिक्रिया
हादसे की खबर मिलते ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है।
जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की…— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 29, 2025
वहीं, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस दुर्घटना की जानकारी दी और मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 29, 2025
क्या है कांवड़ यात्रा?
श्रावण मास के दौरान लाखों श्रद्धालु गंगा जल लेकर बाबा बैजनाथ धाम और बासुकीनाथ मंदिर जाते हैं।
इस यात्रा को कांवड़ यात्रा कहा जाता है, जिसमें भक्त पैदल या वाहनों से जल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं।
इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि कई ड्राइवर थकान के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
#WATCH | Deoghar | SDO Sadar Ravi Kumar says, “The information about the accident was received at 4-5 am… A private bus, carrying pilgrims from Deoghar to visit Basukinath, lost control and collided with a truck. Furthermore, the bus lost its balance and collided with a brick… https://t.co/6xOpAIETd3 pic.twitter.com/F1DYm6nvvH
— ANI (@ANI) July 29, 2025
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को उजागर करता है।
प्रशासन को चाहिए कि वह यातायात नियमों की सख्त पालना कराए और थके हुए ड्राइवरों को लंबी दूरी की यात्रा करने से रोके।
साथ ही, कांवड़ यात्रा के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
#देवघरहादसा #झारखंड #Deogharroadaccident #Deoghar #Kanwadia #busaccident #Jharkhandroadaccident #BabaBaijnathDham


