Jio Network Down: नई दिल्ली। रिलायंस जियो की सर्विस 17 सितंबर, 2024 को पूरे देशभर में ठप हो गई है।
सुबह करीब 11 बजकर 8 मिनट पर ज्यादातर यूजर्स के मोबाइल में सिग्नल नहीं आ रहे हैं।
जियो यूजर्स को अचानक Jio Network Issue का सामना करना पड़ रहा है।
जियो इस्तेमाल करने वाले यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर रहे हैं।
कई यूजर्स ने मंगलवार सुबह से ही मोबाइल कनेक्टिविटी और इंटरनेट सर्विस में मुश्किलों का सामना करने की शिकायत की है।
नेटवर्क प्रोवाइडर्स के सर्विस आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी जियो के सर्विस डाउन होने की पुष्टि की है।
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, दोपहर तक समस्या की रिपोर्ट करने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है।
इस बीच, जियो नेटवर्क डाउन होने के पीछे की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Jio Network Down: My Jio App भी ठप –
डाउन डिटेक्टर पर करीब 10,372 जियो यूजर्स की तरफ से सर्विस डाउन होने की शिकायत की गई है।
रिपोर्ट की मानें, तो 68 फीसदी जियो यूजर्स “नो सिग्नल’ की जानकारी दे रहे हैं।
वही 18 फीसदी यूजर्स ने मोबाइल इंटरनेट न मिलने की शिकायत दर्ज कराई है।
यूजर्स My Jio App और Jio वेबसाइट को भी एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।
मोबाइल यूजर्स जियो रिचार्ज नहीं कर पा रहे हैं।
Jio Network Down: सोशल मीडिया पर चला #jiodown ट्रेंड –
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #jiodown ट्रेंड चल रहा है। साथ ही @JioCare @reliancejio को लोग मामले को लेकर टैग किया जा रहा है।
ऐसा दावा किया जा रहा था कि जियो सर्विस मुंबई में अचानक ठप हुई थी। हालांकि इसका असर पूरे देशभर में देखा जा रहा है।
जियो सर्विस के बंद होने का असर जियो नेटवर्क के साथ उसकी अन्य सर्विस पर देखने को मिल रहा है।
हालांकि, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल सर्विस में कोई दिक्कत नहीं देखने को मिली है।
Jio Network Down: लोग शेयर कर रहे मीम्स –
जियो यूजर्स मीम्स शेयर कर एक-दूसरे से पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या उन्हें भी जियो सर्विस को लेकर परेशानी आ रही है।
जियो यूजर्स ने नेट नहीं चला पाने को लेकर भी अपनी परेशानी एक्स पर मीम्स के जरिये शेयर की है।
एक यूजर ने लिखा है आज जियो का हॉलिडे है जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है, भाईयों मैं परेशान हो रहा हूं।
यह भी पढ़ें – Sarva Pitru Amavasya: सर्वपितृ अमावस्या पर ऐसे करें पितरों को प्रसन्न, पाएं पूर्वजों का आशीर्वाद