Homeन्यूजJ&K विधानसभा में आर्टिकल 370 की बहाली का प्रस्ताव पास, राह में...

J&K विधानसभा में आर्टिकल 370 की बहाली का प्रस्ताव पास, राह में हैं कई पेंच

और पढ़ें

Rashid Ahmed
Rashid Ahmed
राशिद अहमद खान को पत्रकारिता का 16 वर्ष का अनुभव है। आप दैनिक भास्कर डिजिटल, इंडिया टीवी, न्यूज एक्सप्रेस, बंसल न्यूज, ईटीवी, आकाशवाणी-दूरदर्शन सहित विभिन्न टीवी, रेडियो और डिजिटल मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुके हैं। मध्य प्रदेश शासन की सोशल मीडिया टीम को लीड कर चुके हैं।

Article 370 Restoration Proposal: जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने राज्य के स्पेशल स्टेटस यानी अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने का प्रस्ताव पास किया है।

हालांकि BJP विधायकों ने इसका जमकर विरोध किया और प्रस्ताव की कॉपियां फाड़ दीं।

वहीं सदन के बाहर भी बीजेपी विधायकों ने सीएम उमर अबदुल्ला का पुतला फूंका।

Article 370 Restoration Proposal: धारा 370 को वापस लाना आसान नहीं – 

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इतना आसान है जम्मू कश्मीर में धारा 370 को वापस लाना?

भाजपा ने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह कर रही है।

भाजपा का कहना है कि कोई भी विधानसभा अनुच्छेद 370 और 35ए को वापस नहीं ला सकती।

Article 370 Restoration Proposal

Article 370 Restoration Proposal: भाजपा काफी हद तक सही – 

बीजेपी काफी हद तक सही भी लगती है।

दरअसल जिस तरह 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने धारा 370 हटाई वो आसान नहीं थी और अब वापस 370 को लाना और भी मुश्किल है।

संविधान की गहरी समझ रखने वाले जानकारों के मुताबिक इसे दोबारा लागू करना लगभग असंभव है।

इसके लिए संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत और 50 प्रतिशत विधानसभाओं की मंजूरी चाहिए जो वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में मुश्किल लगता है।

यह भी पढ़ें – मस्जिद पर लगे पोस्टर को लेकर विवाद, विधायक पुत्र ने की कार्रवाई की मांग

 

- Advertisement -spot_img