Homeन्यूजकैलाश विजयवर्गीय ने चुंबन बयान पर दी सफाई, तो जीतू पटवारी ने...

कैलाश विजयवर्गीय ने चुंबन बयान पर दी सफाई, तो जीतू पटवारी ने कहा- ‘CM नहीं बने तो पागल हो गए’

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Kailash Vijayvargiya Kiss Remark: अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।

गुरुवार को शाजापुर में एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के सार्वजनिक रूप से प्यार जताने के तरीके पर उनकी टिप्पणी से बवाल मच गया है।

इसके बाद कांग्रेस सहित कई अन्य नेताओं ने कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है और माफी की मांग की है।

इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय को खूब खरीखोटी सुनाई है।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

“जवान बहन को बीच चौराहे पर चूमते हैं”

यह विवाद गुरुवार, 26 सितंबर को शाजापुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के एक कार्यक्रम में शुरू हुआ।

इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भारतीय संस्कृति पर बोलते हुए कहा: “हम पुरानी संस्कृति के लोग हैं। हमारी बहनों के गांव जीरापुर में पानी तक नहीं पीते हैं। मेरे पिताजी घर से पानी का लोटा लेकर आते थे।

लेकिन आज के हमारे प्रतिपक्ष के नेता ऐसे हैं कि अपनी जवान बहन को बीच चौराहे पर चुंबन करते हैं।

मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप में से कौन हैं, जो अपनी जवान बहन-बेटी को बीच चौराहे पर चुंबन करता है। ये संस्कारों का अभाव है। ये संस्कार तो विदेशी संस्कृति के हैं। इसमें उनकी गलती नहीं है। वह विदेश में पले-बढ़े हैं। ऐसे संस्कार का अनुभव है।”

माना जा रहा है कि कैलाशा का इशारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की तरफ था।

Kailash Vijayvargiya, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Kailash Vijayvargiya controversy, Kailash Vijayvargiya statement, Kailash Vijayvargiya KISS, Indian culture, Madhya Pradesh, MP News, kiss controversy, Jitu Patwari, Congress, BJP,

बयान से भड़की कांग्रेस, इस्तीफे की मांग

उनके इस बयान के बाद कांग्रेस नेता और महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

महिला कांग्रेस ने शुक्रवार को भोपाल स्थित मंत्री के आवास के सामने प्रदर्शन की घोषणा की है।

इसके बाद कांग्रेस ने आक्रमक रुख अपनाते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग की।

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खरगोन में पत्रकारों से बातचीत में कहा,

कैलाश विजयवर्गीय ने जिस तरह की घृणित टिप्पणी की है, ये भारत की संस्कृति, परंपरा और भाई-बहन के रिश्ते को चुनौती दी है। विकृत मानसिकता के मंत्री का इस्तीफा होना चाहिए।”

Congress District President, Madhya Pradesh Congress, Rahul Gandhi, Jitu Patwari, Organization Creation Campaign, Congress District President, MP Congress News, Rahul Gandhi, Jitu Patwari, Congress News in Hindi, BJP Congress, Political News

‘CM नहीं बन पाए तो पागल हो गए’: जीतू पटवारी 

पटवारी ने आगे कहा, “कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया। 70 साल के बुजुर्ग हो गए हैं। मुख्यमंत्री नहीं बने तो पागल हो गए हैं। वो पगलाहट में बातें कर रहे हैं।”

उन्होंने भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि ऐसी “विकृत मानसिकता” वाले व्यक्ति के सत्ता में बैठने से देश की संस्कृति की रक्षा नहीं हो पाएगी।

उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी राहुल गांधी पर नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति पर हमला है।

एमपी कांग्रेस ने बनाया वीडियो

इस घटना पर एमपी कांग्रेस ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें एक महिला मां दुर्गा के पंडाल में कैलाश विजयवर्गीय पर भड़कते हुए कहती है-

“बेशरम कैलास, नवरात्रि पर भाई-बहन के रिश्ते पर घटिया टिप्पणी करते हो। तुम संस्कारों का ठेका मत लो। पहले अपनी नीयत और सोच सुधारो।”

विवाद के बाद दी विजयवर्गीय की सफाई

विवाद गहराने पर शुक्रवार को मंत्री ने सफाई दी कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और उनका इरादा किसी रिश्ते की पवित्रता पर सवाल उठाना नहीं था।

उन्होंने कहा, “मैं किसी रिश्ते की पवित्रता पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगा रहा हूं। भारतीय संस्कृति में सभी रिश्ते पवित्र हैं। लेकिन रिश्तों की एक मर्यादा है, मैं उसकी बात कर रहा हूं।”

उन्होंने दावा किया कि उनके पूरे भाषण को सुनने पर यह विवाद ही नहीं उठता।

विजयवर्गीय ने कहा, “मैंने विदेशी और भारतीय संस्कृति की बात कही थी। मैंने यह कहा कि विदेशों में ये (सार्वजनिक रूप से चुंबन) चलता है, हमारे यहां इस तरह की संस्कृति नहीं है।”

उन्होंने पत्रकारों से सवाल किया, “आप भी पत्रकार हैं। क्या आप अपनी बहन को बीच चौराहे पर आलिंगन करते हैं?”

साथ ही, उन्होंने यह स्पष्ट करने की कोशिश की कि वह रिश्तों के महत्व को कम नहीं आंक रहे हैं:

“हमारे संबंध भी प्रेम के संबंध हैं, मैं भी अपनी बहन का सिर चूमता हूं।”

Kailash Vijayvargiya, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Kailash Vijayvargiya controversy, Kailash Vijayvargiya statement, Kailash Vijayvargiya KISS, Indian culture, Madhya Pradesh, MP News, kiss controversy, Jitu Patwari, Congress, BJP,

मीडिया पर भी साधा निशाना

मंत्री ने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा, “भाषण का कोई टुकड़ा उठाकर चलाना अच्छी पत्रकारिता नहीं है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानव दर्शन स्वदेशी है। देश का विकास हमारी विचारधारा के अनुसार होना चाहिए। मेरा भाषण टुकड़ों-टुकड़ों में लेकर कोई भी बात उठा लेंगे तो यह अच्छी पत्रकारिता नहीं है।”

Kailash Vijayvargiya, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Kailash Vijayvargiya controversy, Kailash Vijayvargiya statement, Kailash Vijayvargiya KISS, Indian culture, Madhya Pradesh, MP News, kiss controversy, Jitu Patwari, Congress, BJP,

संस्कृति और सार्वजनिक व्यवहार पर बहस

बहरहाल कांग्रेस और उसके नेता इस बयान को एक ‘विकृत मानसिकता’ का प्रतीक और महिलाओं का अपमान बता रहे हैं।

इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक जीवन में नेताओं की जिम्मेदारी और उनके बयानों के प्रभाव पर सवाल खड़े किए हैं।

एक तरफ जहां व्यक्तिगत अभिव्यक्ति का अधिकार है, वहीं दूसरी तरफ सार्वजनिक पदों पर बैठे लोगों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे संवेदनशील और समावेशी भाषा का इस्तेमाल करेंगे।

अब देखना यह है कि यह विवाद और कितना तूल पकड़ता है और प्रदेश की राजनीति पर इसका क्या असर पड़ता है।

- Advertisement -spot_img