Homeन्यूजमध्यप्रदेश में गठबंधन की अटकलें: दिग्विजय के पोस्ट पर BJP ने जताई...

मध्यप्रदेश में गठबंधन की अटकलें: दिग्विजय के पोस्ट पर BJP ने जताई आशंका तो कांग्रेस ने किया पलटवार

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Kamal Nath Digvijay Meeting: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने मध्य प्रदेश की राजनीति में एक नई हलचल मचा दी है।

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार 12 सितंबर को दिल्ली में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ हुई अपनी मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि उनके बीच “मनभेद नहीं” हैं।

इस पोस्ट के बाद राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है, जबकि कांग्रेस ने इसे BJP का बवाल बढ़ाने का प्रयास बताया है।

Digvijay Singh, Kamal Nath, Madhya Pradesh Politics, BJP, Congress, Kamal Nath Digvijay Singh meeting, fall of Madhya Pradesh government, Jitu Patwari, Umang Singhar, Pannalal Shakya, Ashish Agarwal, Shailendra Patel, Madhya Pradesh, Bhopal News

BJP का आरोप: “पुत्रों को स्थापित करने का है प्रयास”

BJP के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की इस मुलाकात और पोस्ट पर सवाल उठाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह मुलाकात एक नए गठबंधन की तैयारी का हिस्सा है।

अग्रवाल ने कहा, “यह अपने पुत्रों को स्थापित करने के लिए फिर से गठबंधन बनाने का प्रयास है। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ गठबंधन बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जो जीतू पटवारी और उमंग सिंघार की जोड़ी के खिलाफ होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “इतनी बार अपने मतभेदों को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करना और जाहिर करना इनकी राजनीति का हिस्सा है। इनकी राजनीति स्वयं पर खत्म होकर परिवार की ओर बढ़ती है।”

यहां BJP के निशाने पर कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ और दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह हैं, जो सक्रिय राजनीति में हैं।

कांग्रेस का पलटवार: “BJP को दर्द क्यों हो रहा है?”

BJP के आरोपों का कांग्रेस ने जोरदार जवाब दिया।

पार्टी के नेता और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि BJP अनावश्यक रूप से मामले को हवा दे रही है।

उन्होंने कहा, “दोनों नेताओं के 50 साल पुराने संबंध हैं, BJP को दर्द क्यों हो रहा है? राजनीति में मतभेद होना आम बात है। अपनी-अपनी बात रखेंगे, यह अधिकार सबको है।”

पटेल ने पलटवार करते हुए कहा, “कलंकित तो BJP ने किया था, हमारी सरकार को गिराकर। हमारे दोनों नेताओं के संबंध पहले जैसे हैं। BJP बस इस मामले को जबरदस्ती हवा देने की कोशिश कर रही है।”

Digvijay Singh, Kamal Nath, Madhya Pradesh Politics, BJP, Congress, Kamal Nath Digvijay Singh meeting, fall of Madhya Pradesh government, Jitu Patwari, Umang Singhar, Pannalal Shakya, Ashish Agarwal, Shailendra Patel, Madhya Pradesh, Bhopal News

दिग्विजय सिंह का पोस्ट: “मनभेद नहीं, मतभेद हैं”

इस पूरे विवाद की शुरुआत दिग्विजय सिंह के एक फेसबुक पोस्ट से हुई।

उन्होंने कमलनाथ के साथ दिल्ली में हुई मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा संदेश लिखा।

उन्होंने लिखा, “कमलनाथ जी और मेरे लगभग 50 वर्षों के पारिवारिक संबंध रहे हैं। हमारे राजनैतिक जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं और ये स्वाभाविक भी हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “हमारा सारा राजनैतिक जीवन कांग्रेस में रहते हुए विचारधारा की लड़ाई एकजुट होकर लड़ते हुए बीता है और आगे भी लड़ते रहेंगे। छोटे-मोटे मतभेद रहे हैं लेकिन मनभेद कभी नहीं।”

यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब पिछले कुछ हफ्तों से दोनों नेता सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे।

Digvijay Singh, Kamal Nath, Madhya Pradesh Politics, BJP, Congress, Kamal Nath Digvijay Singh meeting, fall of Madhya Pradesh government, Jitu Patwari, Umang Singhar, Pannalal Shakya, Ashish Agarwal, Shailendra Patel, Madhya Pradesh, Bhopal News

आखिर विवाद हुआ क्यों?

यह विवाद मार्च 2020 में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के गिरने को लेकर है।

पिछले महीने, दिग्विजय सिंह ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कमलनाथ और तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (जो अब BJP में हैं) के बीच काम करने के तरीके को लेकर हुए समझौते का पालन नहीं हुआ, जिसके चलते सरकार गिर गई।

दिग्विजय सिंह ने दावा किया था कि उन्होंने कमलनाथ को इस खतरे के बारे में चेताया था, लेकिन बात नहीं बनी।

Digvijay Singh, Kamal Nath, Madhya Pradesh Politics, BJP, Congress, Kamal Nath Digvijay Singh meeting, fall of Madhya Pradesh government, Jitu Patwari, Umang Singhar, Pannalal Shakya, Ashish Agarwal, Shailendra Patel, Madhya Pradesh, Bhopal News

उन्होंने कहा था कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की नियुक्तियों को लेकर बनी एक साझा सूची का पालन नहीं किया गया, जिससे सिंधिया नाराज हो गए और उन्होंने विधायकों को तोड़कर सरकार गिरा दी।

इस पर कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए एक अलग ही दावा किया था।

उन्होंने लिखा था, “सिंधिया को लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं। इसी नाराजगी में उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा और हमारी सरकार गिराई।”

Digvijay Singh, Kamal Nath, Madhya Pradesh Politics, BJP, Congress, Kamal Nath Digvijay Singh meeting, fall of Madhya Pradesh government, Jitu Patwari, Umang Singhar, Pannalal Shakya, Ashish Agarwal, Shailendra Patel, Madhya Pradesh, Bhopal News

राजनीति के नए समीकरण?

दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की यह मुलाकात और उस पर हो रही राजनीतिक प्रतिक्रियाएं साफ दिखाती हैं कि मध्य प्रदेश में अगले चुनावी दौर की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

BJP इस मौके का इस्तेमाल कांग्रेस में फूट और परिवारवाद का नारा लगाने के लिए कर रही है।

वहीं, कांग्रेस एकजुटता दिखाकर अपने आंतरिक मतभेदों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह ‘मुलाकात’ सिर्फ एक तस्वीर तक सीमित है या फिर इसके आगे कोई राजनीतिक समीकरण बनने वाले हैं।

- Advertisement -spot_img