Kangana Ranaut Election Challenged: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता है। अब जबकि वो राजनीति में आ चुकी हैं और MP भी बन चुकी हैं। तब भी विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। तभी तो अब उनकी सांसदी पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। जानते हैं क्या है पूरा मामला…
कंगना के निर्वाचन पर खड़े हुए सवाल
कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बने हुए 2 महीने भी पूरे नहीं हुए लेकिन इससे पहले ही उनका पद सवालों के घेरे में आ गया है।
दरअसल, उनके निर्वाचन को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसके बाद कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस भेजा है और जस्टिस ज्योत्सना रेवाल ने 21 अगस्त तक एक्ट्रेस से जवाब मांगा है।
Aaj Mandi Sadar mein Jan Samvad Kendra ka udghatan kiya @BJP4India pic.twitter.com/45eO8hMuaE
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 10, 2024
निर्दलीय उम्मीदवार ने दायर की याचिका
खबरों के अनुसार, किन्नौर के निर्दलीय उम्मीदवार लायक राम नेगी ने हाईकोर्ट में ये याचिका दायर की है और पेटिशन में दलील दी है कि तय मानदंड पूरे होने के बावजूद उनका नामांकन खारिज कर दिया गया था।
ऐसे में कंगना रनौत का चुनाव रद्द किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- कंगना ने लिया शंकराचार्य से पंगा, लिखा- ‘हिन्दू धर्म की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं’
बिना वजह खारिज किया पर्चा
वहीं, रिटर्निंग ऑफिसर (मंडी के डिप्टी कमिश्नर) पर आरोप लगाते हुए उन्हें भी इस मामले में पक्षकार बनाने की मांग की गई है। लायक राम नेगी वन विभाग के पूर्व कर्मचारी हैं। उन्होंने समय से पहले रियटायरमेंट लिया और नामांकन पत्र दाखिल करते समय रिटर्निंग अफसर को ‘नो ड्यूज’ सर्टिफिकेट भी पेश किया।
बिजली-पानी, टेलीफोन आदि विभागों सो नो ड्यूज पाने के लिए एक दिन का समय दिया गया था। लेकिन जब नेगी ने सभी प्रमाण पत्र पेश तो रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया.
खारिज हो सकती है याचिका
अगर याचिकाकर्ता यह साबित करने में असफल रहा कि उसका नामांकन पत्र अवैध रूप से खारिज किया गया था तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 100 के तहत अदालत इस याचिका को अमान्य घोषित करते हुए रद्द कर सकती है।
मैं, कंगना रनौत ईश्वर की शपथ लेती हूं…
आज संसद भवन में 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। जनता की सेवा करने का जो अवसर मुझे मिला है मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगी।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में विकसित और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने… pic.twitter.com/UcpqhBgAjB
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 24, 2024
बता दें कि मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद बनी कंगना रनौत ने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74 हजार वोटों से ज्यादा के अंतर से हराया था।
My oath day look, howz it ? 🙂 pic.twitter.com/VgKGJof69S
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 9, 2024
कंगना रनौत को 5.37 लाख वोट मिले थे जबकि विक्रमादित्य सिंह को 4.62 लाख के करीब वोट मिले थे।
ये भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा विवाद: सोनू सूद पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा-अब खुद की रामायण बनाएंगे