Homeन्यूजकथावाचक प्रदीप मिश्रा ने निकाली विशाल कांवड़ यात्रा, 11 KM की दूरी...

कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने निकाली विशाल कांवड़ यात्रा, 11 KM की दूरी तय कर पहुंचेगी कुबरेश्वरधाम

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Kanwar Yatra In Sehore: सीहोर। सीवन नदी के तट से कुबरेश्वरधाम तक 11 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा निकाली गई।

शनिवार की सुबह कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित किए गए इस विशाल कांवड़ यात्रा में 3 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए।

विशाल कांवड़ यात्रा सीवन नदी के तट से शुरू हुई जो जगदीश मंदिर, कोतवाली चौराहा, मेन रोड, इंदौर नाके, सोया चौपाल होते हुए कुबरेश्वरधाम पर पहुंचेगी।

इस कांवड़ यात्रा का आयोजन कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया है और वह खुद भी इस यात्रा में शामिल हैं।

Kanwar Yatra In Sehore: देश के कई हिस्सों से पहुंचे हैं लोग – 

इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश के कई हिस्सों से लोग यहां पहुंचे हैं।

यात्रा में 24 से ज्यादा डीजे, बैंड बाजे, डमरू पार्टी भी समेत अनेक झांकियां शामिल हैं।

साथ ही जगह-जगह कांवड़ियों के लिए करीब 200 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं, जो लोगों के स्वागत के साथ पेयजल-नाश्ते की व्यवस्था कर रहे हैं।

Kanwar Yatra In Sehore: एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं ने डाला डेरा – 

कांवड़ यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले ही कुबरेश्वरधाम पर देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं डेरा डाल लिया था।

कुबरेश्वधाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के कारण रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर भीड़-भाड़ नजर आई।

शहर सहित इसके आस-पास के धर्मशाला, होटल और लॉज पूरी तरह से फुल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें – अस्पताल में सलाइन लगाने के बाद बिगड़ी मरीज तबीयत, हुई मौत; 6 की हालत गंभीर

Kanwar Yatra In Sehore: नाश्ता-भोजन की निःशुल्क व्यवस्था – 

विशाल कांवड़ यात्रा के आयोजक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुताबिक, कांवड़ यात्रा को लेकर विठलेश सेवा समिति सहित क्षेत्रवासियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां की हैं।

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी समाज के लोगों ने यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए पोहा, नाश्ता, पेयजल, भोजन आदि की निःशुल्क व्यवस्था की है।

Kanwar Yatra In Sehore: शुद्ध घी का हलवा, फलहारी खिचड़ी का इंतजाम – 

यात्रियों के लिए 10 क्विंटल शुद्ध घी का हलवा, 30 क्विंटल से ज्यादा फलहारी खिचड़ी का इंतजाम किया गया है।

शहर के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में भी श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें – भीषण सड़क हादसे में पुलिस ड्राइवर समेत 3 की मौत, दो पुलिसकर्मी सहित 7 घायल

- Advertisement -spot_img