Homeन्यूजRana Sanga Controversy: करणी सेना ने फूंका सपा सांसद का पुतला, मुंह...

Rana Sanga Controversy: करणी सेना ने फूंका सपा सांसद का पुतला, मुंह काला करने वाले को 5 लाख का इनाम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rana Sanga Controversy: औरंगजेब की कब्र को लेकर पहले ही देश में विवाद छिड़ा हुआ है।

इसी बीच मेवाड़ के राजा राणा सांगा पर सपा सांसद ने विवादित बयान दे दिया है। जिसके बाद वो विवादों में फंस गए हैं।

राणा सांगा पर बयान देने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

सोमवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन में करणी सेना और राजपूत समाज के सदस्यों ने टॉवर चौक पर अखिलेश यादव और सपा सांसद रामलाल जी सुमंत का पुतला जलाया और विरोध प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में करणी सेना और राजपूत समाज के सदस्य शामिल हुए।

प्रदर्शन के दौरान जोरदार नारेबाजी की गई और सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई गई।

karani sena, karani sena angry, Rana Sanga controversy, Ramji Lal Suman, Rana Sanga,
Rana Sanga controversy

भोपाल में भी विरोध

भोपाल में भी करणी सेना ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद का पुतला जलाया।

उत्तर प्रदेश रवाना हुए करणी सेना के कार्यकर्ता

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शिव प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि हम करणी सेना और राजपूत क्षत्रिय समाज इसकी घोर निंदा करते हैं।

शिवप्रताप सिंह ने कहा, “अब केवल माफी से काम नहीं चलेगा। जहां भी सांसद मिलेंगे, उनका विरोध होगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश के उज्जैन, देवास और अन्य जिलों से करणी सेना के 6 कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो चुके हैं।

karani sena, karani sena angry, Rana Sanga controversy, Ramji Lal Suman, Rana Sanga,
Rana Sanga controversy

मुंह काला करने पर ईनाम

शिव प्रताप सिंह चौहान ने ये भी ऐलान किया कि जो सैनिक सपा सांसद का मुंह काला करेगा और उन्हें जूते मारेगा, उसको 5 लाख नगदी इनाम दिया जाएगा।

क्या है ये पूरा विवाद?

दरअसल, बीते 21 मार्च को समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में मेवाड़ के शासक राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।

रामजीलाल सुमन ने अपने बयान में कहा था, “इब्राहिम लोदी को हराने के लिए महाराणा सांगा बाबर को भारत लेकर आए थे, इसलिए वे गद्दार थे।”

karani sena, karani sena angry, Rana Sanga controversy, Ramji Lal Suman, Rana Sanga,
Rana Sanga controversy

इस बयान के बाद राजपूत समाज में आक्रोश फैल गया।

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर सांसद को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “महाराणा सांगा हमारे गौरवशाली इतिहास के प्रतीक हैं।

उन्हें गद्दार कहने वाले सांसद का विरोध किया जाएगा।

कौन थे राणा सांगा

राजस्थान के गौरवशाली इतिहास में राणा सांगा का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।

उनके युद्ध में 80 घाव लगने की गौरव गाथा प्रदेश में बड़े सम्मान के साथ गाई जाती है।

राणा सांगा का पूरा नाम ‘महाराणा संग्राम सिंह‘ है।

karani sena, karani sena angry, Rana Sanga controversy, Ramji Lal Suman, Rana Sanga,
Rana Sanga controversy

1527 में भरतपुर के रूपवास तहसील के खानवा में बाबर और राणा सांगा के बीच जोरदार युद्ध हुआ।

इतिहासकारों के अनुसार इस युद्ध में राणा सांगा को 80 घाव आए थे, लेकिन इसके बाद भी राणा सांगा ने युद्ध नहीं रोका।

ये खबर भी पढ़ें-

राजधानी छोड़ उज्जैन में जन्मदिन मनाते हैं डॉ. मोहन यादव, इस वजह से CM हाउस से दूर रहता है परिवार

ED के बाद CBI ने मारी भूपेश बघेल के ठिकानों पर रेड, इन 4 IPS पर भी कसा शिकंजा

- Advertisement -spot_img