Rana Sanga Controversy: औरंगजेब की कब्र को लेकर पहले ही देश में विवाद छिड़ा हुआ है।
इसी बीच मेवाड़ के राजा राणा सांगा पर सपा सांसद ने विवादित बयान दे दिया है। जिसके बाद वो विवादों में फंस गए हैं।
राणा सांगा पर बयान देने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।
सोमवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन में करणी सेना और राजपूत समाज के सदस्यों ने टॉवर चौक पर अखिलेश यादव और सपा सांसद रामलाल जी सुमंत का पुतला जलाया और विरोध प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में करणी सेना और राजपूत समाज के सदस्य शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान जोरदार नारेबाजी की गई और सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई गई।

भोपाल में भी विरोध
भोपाल में भी करणी सेना ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद का पुतला जलाया।
भोपाल में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद का करणी सेना ने फूंका पुतला, राणा सांगा को लेकर की थी विवादित टिप्पणी।#karnisena #Bhopal #RanaSanga @JSherpur @mahipalmakrana_ @LSekhavata @Veerusinghup @BandikuiSingh @ShubhamShuklaMP @kuvar_sena @rrofficical pic.twitter.com/EQLCTBAdQX
— Tarun Rao Chandel (@Chandeltr) March 23, 2025
उत्तर प्रदेश रवाना हुए करणी सेना के कार्यकर्ता
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शिव प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि हम करणी सेना और राजपूत क्षत्रिय समाज इसकी घोर निंदा करते हैं।
शिवप्रताप सिंह ने कहा, “अब केवल माफी से काम नहीं चलेगा। जहां भी सांसद मिलेंगे, उनका विरोध होगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश के उज्जैन, देवास और अन्य जिलों से करणी सेना के 6 कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो चुके हैं।

मुंह काला करने पर ईनाम
शिव प्रताप सिंह चौहान ने ये भी ऐलान किया कि जो सैनिक सपा सांसद का मुंह काला करेगा और उन्हें जूते मारेगा, उसको 5 लाख नगदी इनाम दिया जाएगा।
क्या है ये पूरा विवाद?
दरअसल, बीते 21 मार्च को समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में मेवाड़ के शासक राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।
रामजीलाल सुमन ने अपने बयान में कहा था, “इब्राहिम लोदी को हराने के लिए महाराणा सांगा बाबर को भारत लेकर आए थे, इसलिए वे गद्दार थे।”

संसद में कोई मर्द राजपूत सांसद नहीं बैठा था क्या आज ?
महाराणा सांगा सिर्फ नाम नहीं पर्याय है..बहादुरी का, साहस का, राष्ट्रभक्ति और जनभावनाओं का।
सपा सांसद का यह कुकृत्य अक्षम्य है,सबक सिखाया जाएगा ।#maharanasanga #karnisena pic.twitter.com/aRAFZEq5bL— VIJAYPAL SINGH KALIPAHARI (@Vijaykp2022) March 22, 2025
इस बयान के बाद राजपूत समाज में आक्रोश फैल गया।
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर सांसद को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “महाराणा सांगा हमारे गौरवशाली इतिहास के प्रतीक हैं।
उन्हें गद्दार कहने वाले सांसद का विरोध किया जाएगा।
कौन थे राणा सांगा
राजस्थान के गौरवशाली इतिहास में राणा सांगा का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।
उनके युद्ध में 80 घाव लगने की गौरव गाथा प्रदेश में बड़े सम्मान के साथ गाई जाती है।
राणा सांगा का पूरा नाम ‘महाराणा संग्राम सिंह‘ है।

1527 में भरतपुर के रूपवास तहसील के खानवा में बाबर और राणा सांगा के बीच जोरदार युद्ध हुआ।
इतिहासकारों के अनुसार इस युद्ध में राणा सांगा को 80 घाव आए थे, लेकिन इसके बाद भी राणा सांगा ने युद्ध नहीं रोका।