Homeन्यूजतलाक के एवज में महिला ने पति से मांगा 6 लाख रुपये...

तलाक के एवज में महिला ने पति से मांगा 6 लाख रुपये का गुजारा भत्ता तो जज ने कहा- ‘खुद कमा लो’

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Woman Asked 6 Lakh Alimony: भारतीय संविधान में पत्नी को ये हक दिया गया है कि अगर वो आर्थिक रूप से कमजोर है तो तलाक के बाद पति से गुजारा भत्ता मांग सकती है।

ऐसा ही एक मामला कर्नाटक हाई कोर्ट में आया, जिसमें पत्नी ने तलाक के एवज में पति से 6,16,300 रुपये की मांग की।

महिला की ये मांग सुनकर महिला जज ने जो जवाब दिया वो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस जज की तारीफ कर रहे हैं।

महिला के वकील ने की ये मांग

ये सुनवाई 20 अगस्त 2024 को बेंगलुरू में हुई थी। जहां महिला के वकील ने कोर्ट में जज से कहा कि उनकी क्लाइंट को तलाक के बाद अपने महीने के खर्च लिए 6,16,300 रुपये चाहिए।

जज ने जब पूछा कि महिला को इतने रुपये क्यों चाहिए तो वकील ने जवाब दिया-

महिला को जूते और ड्रेस खरीदने के लिए ₹15000 चाहिए। घर पर खाना खाने के लिए ₹60000 चाहिए।

घुटनों के दर्द के, फिजियोथेरेपी और अन्य मेडिकल खर्चों के लिए 4 से 5 लाख रुपये चाहिए।

Photorealistic lawyer day celebration

महिला की मांग सुनकर भड़की जज

महिला के वकील की ये मांग सुन जज बुरी तरह भड़क गई और वकील को फटकार लगाते हुए कहा-

अगर महिला को खुद पर मंथली इतना खर्चा करना होता है तो खुद कमाओ। आपने इतने सारे खर्चे गिनाए। आपका न तो कोई बच्चा है और ना ही आपके ऊपर कोई जिम्मेदारी।

जज ने आगे कहा- आप कानून का गलत इस्तेमाल मत कीजिए। उससे किसी का शोषण मत कीजिए।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं तारीफ

@anujprajapati11 नाम के X अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और जज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘मेरी तो सालाना सैलरी इतनी नहीं है।’

एक और यूजर में कमेंट किया है- ‘लगता है वह अपनी दूसरी शादी के लिए फंडिंग जमा कर रही है सीरीज बी फंड राउंड’

एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘उसे लग रहा है वह काफी स्मार्ट है लेकिन वह बेवकूफ है’

एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘महंगे रेस्टोरेंट में खाना खाती है ब्रांड के कपड़े पहनती है। अपनी कमाई से पहनो फिर पता चलेगा कैसे कमाए जाते हैं पैसे’

- Advertisement -spot_img