Kashmir 48 Tourist Places Closed: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर हाई अलर्ट पर है। सेना के जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
इसी बीच खबर है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 48 पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
इनमें कश्मीर घाटी के कई प्रमुख ऑफबीट और ट्रैकिंग डेस्टिनेशन शामिल हैं।
इस वजह से लिया गया फैसला
सुरक्षा एजेंसियों को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार, आतंकी संगठनों द्वारा इन क्षेत्रों में हमले की योजना बनाई जा रही है।
पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकान ने इन जगहों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

इन पर्यटन स्थलों पर लगा प्रतिबंध, देखें लिस्ट
सरकार ने 87 पर्यटन स्थलों में से 48 को बंद करने का फैसला लिया है।
इनमें शामिल प्रमुख स्थल हैं:
बांदीपोरा जिला 1- गुरेज वैली: (स्थानीय पर्यटकों को छोड़कर बंद)
बडगाम जिला 2-युसमर्ग 3-तोसामैदान 4-दूधपथरी
कुलगाम जिला 5-अहरबाल 6-कौसरनाग
कुपवाड़ा जिला 7-बंगस घाटी 8-करिवान देवर 9-चंडीगाम
हंदवाड़ा जिला 10-बंगस वैली
सोपोर जिला 11-वुलर झील 12-रामपोरा और राजपोरा 13-चेयरहार 14-मुंडजी-हमाम-मारकूट वाटरफॉल 15-खम्पू, बोस्निया, विजीटॉप
अनंतनाग जिला 16-सन टेम्पल, मट्टन 17-वेरीनाग गार्डन 18-सिंथन टॉप 19-मार्गण टॉप 20-अकड़ पार्क
बारामुला जिला 21-हब्बा खातून पॉइंट (कव्नर) 22-बाबा ऋषि 23-रिंगावली 24-गोगलदारा 25-बंदरकोट 26-श्रुन्ज वाटरफॉल 27-कमान पोस्ट 28- नामब्लान वाटरफॉल 29-इको पार्क, खादनियार
पुलवामा जिला 30-संगरवानी
श्रीनगर जिला 31-जामिया मस्जिद, नौहट्टा 32-बादामवाड़ी 33-राजोरी कदल (होटल काना) 34-आली कदल (जेजे फूड रेस्टोरेंट) 35-आइवरी होटल, गांडताल (थीड) 36-पद्शापल रिजॉर्ट (फकीर गुजरी) 37-चेरी ट्री रिजॉर्ट (फकीर गुजरी) 38-नॉर्थ क्लिफ कैफे (अस्तनमार्ग, पैराग्लाइडिंग पॉइंट) 39-फॉरेस्ट हिल कॉटेज 40-इको विलेज रिजॉर्ट 41-अस्तनमार्ग व्यू पॉइंट 42-अस्तनमार्ग पैराग्लाइडिंग स्पॉट 43-मामनेठ और महादेव हिल्स (फकीर गुजरी के रास्ते) 44-बौद्ध मठ, हरवान 45-दाचीगाम (ट्राउट फार्म से आगे) 46-स्तनपाना (कयामगाह रिसॉर्ट)
गांदरबल जिला 47- लछपात्री लेटरल 48-हंग पार्क
Breaking :
Govt closes 48 tourist destinations out of 87 in Kashmir valley. pic.twitter.com/5mrhpfOlcK
— (@iceberg0613) April 29, 2025
नए हमले की तैयारी
पहलगाम हमले (22 अप्रैल) के बाद सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली कि आतंकी संगठन TRF (The Resistance Front) नए हमले की तैयारी में है।
स्लीपर सेल सक्रिय होने की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया है।
गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील जैसे संवेदनशील स्थानों पर एंटी-टेरर ऑपरेशन चल रहा है।
पर्यटन और अर्थव्यवस्था पर क्या होगा असर?
- इस बैन से कश्मीर में पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान होने की आशंका है।
- होटल, ट्रैवल एजेंसियों और स्थानीय व्यापारियों को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ सकता है।
- विदेशी पर्यटकों की संख्या में गिरावट की संभावना है।

पर्यटकों के लिए एडवाइजरी
सरकार ने पर्यटकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक…
- बंद किए गए टूरिस्ट प्लेस पर न जाएं।
- स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेकर ही यात्रा करें।
- ऑपरेशन वाले इलाकों से दूर रहें।
- सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से सावधान रहें।
भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन
इससे पहले भारत सरकार ने सोमवार को डॉन न्यूज, समा टीवी, ARY न्यूज और जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

इन चैनलों पर भारत विरोधी और झूठी खबरें फैलाने का आरोप है। जिस वजह से ये फैसला लिया गया।
बीबीसी की रिपोर्ट पर आपत्ति
साथ ही, बीबीसी की एक रिपोर्ट पर भी सरकार ने आपत्ति जताई है, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने भारतीयों के लिए वीजा रद्द कर दिया है।
इसके साथ ही सरकार ने विदेश मंत्रालय के एक्स पी डिवीजन को बीबीसी की रिपोर्टिंग की निगरानी करने के लिए कहा है।