Coaching Classes Sealed: भोपाल। नई दिल्ली के करोल बाग में बिल्डिंग के बेसमेंट में चल रही Rau IAS एकेडमी में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद मध्य प्रदेश में भी प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
भोपाल में मंगलवार को जिला प्रशासन ने एमपी नगर स्थित ओरॉस एकेडमी और नरेंद्र सिंह सोमवंशी कौटिल्य एकेडमी का बेसमेंट और ऑफिस सील कर दिया।
इन दोनों ही संस्थानों की बिल्डिंग के बेसमेंट में बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जाता है।
पुलिस की मौजूदगी में जिला प्रशासन की टीम एमपी नगर की अन्य कोचिंग एकेडमी की जांच कर रही है।
एमपी नगर एसडीएम आशुतोष शर्मा की मौजूदगी में जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई चल रही है।
जांच में पता चला कि नरेंद्र सिंह सोमवंशी कौटिल्य एकेडमी बिल्डिंग के बेसमेंट में पढ़ाई होती है।
Coaching Classes Sealed: बेसमेंट और ऑफिस सील –
हालांकि, जब टीम मौके पर पहुंची, तब पढ़ाई नहीं हो रही थी, लेकिन भविष्य में यहां कोचिंग संचालित न हो, इसलिए बेसमेंट और ऑफिस सील कर दिया गया।
ऊपरी हिस्से में पढ़ाई चल रही है। एमपी नगर की अन्य कोचिंग क्लासेस में भी जांच चल रही हैं।
जांच में यदि कोचिंग क्लासेज द्वारा बेसमेंट में पढ़ाई करवाते पाया जाता है तो सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
Coaching Classes Sealed: कलेक्टर ने दिए थे निर्देश –
दिल्ली में हुए हादसे के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को हुई टीएल मीटिंग में सभी एसडीएम को निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने क्षेत्र की कोचिंग क्लासेस की जांच करें।
साफ निर्देश दिए गए हैं कि पता लगाएं कि कहीं कोचिंग बेसमेंट तो नहीं चल रही है।
इसके बाद एमपी नगर एसडीएम आशुतोष शर्मा पुलिस के साथ मैदान में उतरे और जांच करने लग गए।
Coaching Classes Sealed: दिल्ली में हुई थी तीन की मौत –
दिल्ली में शनिवार शाम बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर के Rau IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था।
इसमें डूबने से तीन स्टूडेंट की मौत हो गई। NDRF की टीम ने देर रात 3 स्टूडेंट के शव और 14 छात्रों को सुरक्षित निकाला।
यह भी पढ़ें – MP की मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब लाड़ली बहनों को 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर