Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद अलग-अलग चार जगहों पर भूस्खलन हुआ।
इस भूस्खलन में 4 गांव पूरी तरह से बह गए और 250 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, भूस्खलन की वजह से अब तक 165 लोगों की मौत हो चुकी है।
116 अस्पताल में हैं, जबकि 250 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है।
#WATCH | Kerala: Indian Air Force deploys disaster relief team to Wayanad, where a landslide occurred earlier today.
The landslide claimed the lives of 93 people.
(Source: PRO Defence Trivandrum) pic.twitter.com/uRYQlTs4ix
— ANI (@ANI) July 30, 2024
केरल सरकार ने घोषित किया राजकीय शोक
केरल में आधिकारिक शोक की घोषणा की गई है।
आज और कल शोक रहेगा। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
राज्य सरकार के आधिकारिक कार्यक्रम और समारोह आज और कल स्थगित कर दिए गए हैं।
छह शवों को मेप्पडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 5 को एक निजी मेडिकल कॉलेज में लाया गया है।
इन (Wayanad Landslide) लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
#WATCH | Kerala: Latest visuals of the rescue operation in Chooralmala area of Wayanad where a landslide occurred earlier today claiming the lives of over 70 people. pic.twitter.com/hW5jSljBcb
— ANI (@ANI) July 30, 2024
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) के मुताबिक, अग्निशमन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है।
वहीं एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम वायनाड जा रही है।
Wayanad landslide | In the wake of the Wayanad landslide, the Health Department opened the district level control room and released two helpline numbers, 8086010833 and 9656938689, for emergency health services. All hospitals including Vaithiri, Kalpatta, Meppadi and Mananthavadi… https://t.co/Mq62vx1fbL
— ANI (@ANI) July 30, 2024
इलाके के सीएमओ के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है।
आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं।
PHOTOS : Wayanad Landslide: भूस्खलन की तस्वीरें देख सिहर जाएंगे आप
Wayanad Landslide: वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर रवाना –
भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर एमआई-17 और एक एएलएच सुबह 7.30 बजे सुलूर से रवाना हो गए जो राहत-बचाव कार्यों में मदद करेंगे।
Wayanad Landslide: हेल्थ सपोर्ट टीम तैनात –
#WATCH | Thiruvananthapuram | On heavy rains and landslide in Wayanad, Kerala Minister Veena George says, "We are trying every possible thing to rescue our people. We have received 24 bodies in different hospitals. Around 70 people are also injured. We have ensured proper… pic.twitter.com/T0wcRW7y1q
— ANI (@ANI) July 30, 2024
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी दी है कि वायनाड में स्वास्थ्यकर्मियों की कई टीमें तैनात की गई हैं।
केरल के वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पताल सहित सभी अस्पताल तैयार हैं। रात में सभी स्वास्थ्यकर्मी तैनाती की जगह पर पहुंच गए।
Wayanad Landslide: कोझिकोड में ग्रेनाइट खदानें बंद –
#WATCH | Kerala: Stationary watchman stopped train no. 16526 between Vallathol Nagar-Wadakkanchery of Trivandrum division due to heavy rain & water flow on track.
The following trains are partially cancelled today due to heavy water logging reported between Valathol Nagar and… pic.twitter.com/L2Cuye0dE4
— ANI (@ANI) July 30, 2024
वायनाड में भूस्खलन के बाद और लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कोझिकोड जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इसके अलावा, कोझिकोड जिले के सभी ग्रेनाइट खदानों को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए कहा गया है।
Wayanad Landslide: पीएम मोदी ने जताया दुख –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड में भूस्खलन में मारे गए लोगों की मौत पर दुख जताया है।
उन्होंने केरल सरकार को केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
साथ ही मरने वालों के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
इन नेताओं ने भी जताया दुख –
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी प्राकृतिक आपदा पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
#WATCH | River in full spate damages bridge in rain-ravaged Palakkad in Kerala pic.twitter.com/NOhuhN6GuZ
— ANI (@ANI) July 30, 2024
यह भी पढ़ें – बजट पर चर्चाः राहुल गांधी बोले- मोदी समेत 6 ने देश को चक्रव्यूह में फंसा रखा है