Homeन्यूजकेरलः वायनाड में लैंडस्लाइड से तबाही, 165 की मौत और 250 से...

केरलः वायनाड में लैंडस्लाइड से तबाही, 165 की मौत और 250 से ज्यादा लापता; बचाव कार्य जारी

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद अलग-अलग चार जगहों पर भूस्खलन हुआ।

इस भूस्खलन में 4 गांव पूरी तरह से बह गए और 250 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, भूस्खलन की वजह से अब तक 165 लोगों की मौत हो चुकी है।

116 अस्पताल में हैं, जबकि 250 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है।

केरल सरकार ने घोषित किया राजकीय शोक

केरल में आधिकारिक शोक की घोषणा की गई है।

आज और कल शोक रहेगा। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

राज्य सरकार के आधिकारिक कार्यक्रम और समारोह आज और कल स्थगित कर दिए गए हैं।

Image

छह शवों को मेप्पडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 5 को एक निजी मेडिकल कॉलेज में लाया गया है।

इन (Wayanad Landslide) लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) के मुताबिक, अग्निशमन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है।

वहीं एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम वायनाड जा रही है।

इलाके के सीएमओ के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है।

आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं।

PHOTOS :  Wayanad Landslide: भूस्खलन की तस्वीरें देख सिहर जाएंगे आप

Wayanad Landslide: वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर रवाना – 

भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर एमआई-17 और एक एएलएच सुबह 7.30 बजे सुलूर से रवाना हो गए जो राहत-बचाव कार्यों में मदद करेंगे।

Wayanad Landslide: हेल्थ सपोर्ट टीम तैनात – 

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी दी है कि वायनाड में स्वास्थ्यकर्मियों की कई टीमें तैनात की गई हैं।

केरल के वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पताल सहित सभी अस्पताल तैयार हैं। रात में सभी स्वास्थ्यकर्मी तैनाती की जगह पर पहुंच गए।

Wayanad Landslide: कोझिकोड में ग्रेनाइट खदानें बंद – 

वायनाड में भूस्खलन के बाद और लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कोझिकोड जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इसके अलावा, कोझिकोड जिले के सभी ग्रेनाइट खदानों को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए कहा गया है।

Wayanad Landslide: पीएम मोदी ने जताया दुख – 

Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड में भूस्खलन में मारे गए लोगों की मौत पर दुख जताया है।

उन्होंने केरल सरकार को केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

साथ ही मरने वालों के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

इन नेताओं ने भी जताया दुख – 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी प्राकृतिक आपदा पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

यह भी पढ़ें – बजट पर चर्चाः राहुल गांधी बोले- मोदी समेत 6 ने देश को चक्रव्यूह में फंसा रखा है

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October