Homeन्यूजKerala Wayanad Landslide: 256 की मौत और सैकड़ों लापता, राहत कार्य में...

Kerala Wayanad Landslide: 256 की मौत और सैकड़ों लापता, राहत कार्य में सेना के 1200 जवान तैनात

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Kerala Wayanad Landslide: वायनाड। केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 256 पहुंच गई है।

लैंडस्लाइड में घायल 131 लोग अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं जबकि 250 से ज्यादा लोगों के अब भी लापता होने की रिपोर्ट लिखाई गई है।

सोमवार देर रात 2 बजे और 4 बजे के करीब मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में लैंडस्लाइड हुआ था जिसमें घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं।

केरल के चार क्षेत्र चुरालपारा, वेलारीमाला, मुंडकायिल और पोथुकलु बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।

सेना, वायु सेना, NDRF, SDRF, पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीमें बचाव और राहत कार्य में जुटी हुईं हैं।

राहत कार्य में सेना के 1200 जवान तैनात

वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित चूरलमाला में खोज और बचाव अभियान जारी है।

फिलहाल भारतीय सेना, डीएससी केंद्र, प्रादेशिक सेना, एनडीआरएफ, भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना के 1200 बचावकर्मी यहां तैनात हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात तक 1 हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों को रिहैब सेंटर में भेजा गया है।

राहत व बचाव कार्य का आज दूसरा दिन है और वायनाड समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिसके कारण राहत-बचाव कार्य में परेशानी आ सकती है।

Kerala Wayanad Landslide: पांच जिलो में भारी बारिश का अलर्ट – 

मौसम विभाग ने बुधवार को वायनाड समेत 5 जिलों मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड कन्नूर और कासरगोड जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जबकि एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

Kerala Wayanad Landslide: राहुल गांधी-प्रियंका वाड्रा का दौरा रद्द – 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा का वायनाड दौरा रदद् कर दिया गया है।

पहले इन दोनों कांग्रेस नेताओं के वायनाड जाने की योजना थी, लेकिन खराब मौसम के कारण इनका दौरा रद कर दिया गया।

Kerala Wayanad Landslide: स्कूल-कॉलेजों की छुट्‌टी, यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं टलीं – 

वायनाड में लैंडस्लाइड हादसे के बाद केरल में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

12 जिलों में स्कूल-कॉलेज में 30 जुलाई को छुट्टी घोषित कर दी गई जबकि केरल यूनिवर्सिटी ने 30 और 31 जुलाई को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

Kerala Wayanad Landslide: केरल विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया गया – 

वायनाड भूस्खलन को लेकर शोक प्रकट करते हुए केरल विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया।

- Advertisement -spot_img