Homeन्यूजठंड का कहर: खजराना के मंदिर में गणेश जी को पहनाए गए...

ठंड का कहर: खजराना के मंदिर में गणेश जी को पहनाए गए गरम कपड़े

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ganesh Ji Wore Woolen: उत्तर भारत में ठंड बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में देश के कई बड़े मंदिरों में भगवान की मूर्तियों को गरम कपड़े पहनाए गए हैं।

इनमें अब इंदौर का प्रसिद्ध खजराना मंदिर भी शामिल हो गया है, जहां भगवान गणेश की मूर्ति और उनके पूरे परिवार को गरम कपड़े पहनाए जा रहे हैं।

भक्त भी अर्पित करते हैं गरम वस्त्र

गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी भक्तों की इच्छा अनुसार श्री खजराना गणेश मंदिर के श्री गणेश, उनके परिवार और उनके वाहन को गर्म कपड़े अर्पण किए गए हैं।

इतनी ठंड में भी भक्त सुबह और शाम भारी तादाद में दर्शन करने आते हैं और जिस तरह वो खुद गरम कपड़े पहनते हैं वैसे ही वो भगवान को भी गरम कपड़ों में देखना चाहते हैं।

Cold increased in MP, Ganesh ji wore sweater, Khajrana Ganesh temple, Indore Khajrana, Ganesh ji wore woolen
Ganesh ji wore woolen in Khajrana+

इसलिए कई भक्तों ने आग्रह करके भगवान गणेश को गर्म कपड़े चढ़ाए हैं।

रात से सुबह तक पहनते हैं गरम कपड़े

गणेश मंदिर में भगवान गणेश उनकी पत्नी रिद्धि-सिद्धि, पुत्र शुभ-लाभ के साथ ही उनके वाहन मूषक को रोज रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ऊनी और गर्म पोशाकें पहनाईं जा रही है। ताकि उन्हें ठंड न लगे।

इसके बाद सुबह उनका श्रृंगार रोज की तरह ही किया जाता है।

भक्तों की इच्छा का मान रखने के लिए ये व्यवस्था

भगवान को गर्म कपड़े पहनाने के सवाल पर मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि ये सच है कि भगवान को ठंड नहीं लगती है लेकिन कहा जाता है कि भक्त की जैसी भावना रहती है, भगवान भी उसे उसी स्वरूप में दर्शन देते हैं।

ऐसे में ठंड को ध्यान में रखते हुए भक्तों को लगता है कि भगवान भी ठंड से परेशान होंगे इसलिए उनकी इच्छा का मान रखने के लिए गणपति जी को गर्म वस्त्र पहनाए जाते हैं।

ठंड बढ़ने पर लगाया जाता है हीटर

ठंड पड़ने पर मंदिर के गर्भगृह में हीटर भी लगाया जाता है। ताकि भगवान को ज्यादा सरदी न लगे।

बता दें कि इंदौर का खजराना गणेश मंदिर (khajrana Ganesh Mandir) पूरे देश में प्रसिद्ध है।

यहां देश-विदेश से लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं और उनके पूरी होने पर गणपति के दर्शन करते हैं।

- Advertisement -spot_img