Homeन्यूजखलघाट टोल प्लाजा किसान आंदोलन: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 700 लोगों पर...

खलघाट टोल प्लाजा किसान आंदोलन: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 700 लोगों पर मुकदमा दर्ज

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Khalghat Dhar Farmers Protest: मध्य प्रदेश के धार जिले में खलघाट टोल प्लाजा पर हुए किसान आंदोलन के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

आंदोलन में शामिल लगभग 700 अज्ञात लोगों समेत कुल 17 नामजद किसान नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने पूरे प्रदर्शन की वीडियोग्राफी कर उसके आधार पर यह कार्रवाई की है।

वीडियो के आधार पर दर्ज हुए मुकदमे

यह प्रदर्शन सोमवार, 1 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के कार्यकर्ताओं ने किया था।

किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नेशनल हाईवे-52 को बाधित कर धरना दिया, जिससे पूरे दिन यातायात प्रभावित रहा।

पुलिस के मुताबिक, बिना अनुमति सड़क जाम करना और यातायात बाधित करना इस आंदोलन की वजह से हुआ।

इसी आधार पर वीडियो फुटेज की मदद से पहचान कर BNSS की धारा 223(a), 126(2), 191(2) और राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 8बी के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस अब विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है।

कलेक्टर के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित

यह आंदोलन सोमवार सुबह से शुरू हुआ था, जिसमें धार, बड़वानी, खरगोन और खंडवा के किसान शामिल हुए।

किसानों की मांगें जिला प्रशासन को सौंपी गईं। शाम को धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी मयंक अवस्थी ने किसानों से बातचीत की।

कलेक्टर ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पहुंचाई जाएंगी।

साथ ही, केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली भेजने का भरोसा दिया।

इस आश्वासन के बाद किसान नेताओं ने धरना स्थगित कर दिया।

किसान नेताओं का पक्ष: ‘जानकारी नहीं, चर्चा करेंगे’

वहीं, दर्ज मुकदमों को लेकर किसान नेताओं का कहना है कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।

संघ के धार जिला अध्यक्ष प्रकाश धाकड़ ने कहा कि वे जल्द ही अन्य पदाधिकारियों से चर्चा कर अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे।

इस पूरे प्रकरण में पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया था और जिले में BNSS की धारा 163 भी लागू की गई थी।

अब न्यायिक प्रक्रिया और किसान नेताओं की प्रतिक्रिया पर सभी की नजर टिकी है।

- Advertisement -spot_img