Vijay Shah Death Threat: मध्य प्रदेश के खंडवा में मोहन सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिली है
आरोपी ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर मंत्री को मारने की धमकी दी बल्कि मंत्री के करीबी को भी फोन पर धमकी दी।
खबर फैलते ही पुलिस प्रशासन ने फोरन मंत्री जी की सुरक्षा बढ़ा दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
इस घटना से मंत्री समर्थकों में काफी गुस्सा है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
हालांकि, इस मामले में अभी तक मंत्री का कोई बयान सामने नहीं आया है।
लिखा- ‘3 दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा’
आरोपी मुकेश ने पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ” हरसूद विधायक तेरी मौत तय है। 3 दिन बाद तेरा मर्डर हो जाएगा, बच सकते तो बच।”

इसके बाद आरोपी ने मंत्री के करीबी हरसूद के पार्षद गोलू बौरासी को फोन पर कहा, ” मेरा बहुत दिमाग खराब कर दिया है।
सुनो मैं चार पेशी पर गया हूं, अब मंत्री को बस इतना बोल दो की दो रोज जिंदा रह ले, मुझे उसे मारना है कहीं भी जाकर मार दूंगा, जेल जाना है तो जेल भी चला जाउंगा।”
इस घटना का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है।
बढ़ाई गई मंत्री की सुरक्षा, मामला दर्ज
खबर सामने आते ही पुलिस ने मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी है।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी मुकेश दरबार रजूर गांव का निवासी है।
आरोपी के धमकी देने के बाद भारी पुलिस की टीम गांव रजूर पहुंची और सर्चिंग कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके विरुद्ध हरसूद थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
भड़के विजय शाह ने दिया जवाब
मत्री विजय शाह ने इस पूरे मामले में मीडिया से बात करते हुए कहा-
“आज ये महिलाएं यहां इसलिए आई हैं क्योंकि यह उनके भाई की जिंदगी और सम्मान का सवाल है।
उसने (मुकेश दरबार) मेरी पत्नी को धमकी दी है कि वह उसे विधवा बना देगा।
अगर कोई नेता दूसरे नेता के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करता है, तो क्या ये महिलाएं उसे छोड़ देंगी?…लेकिन मैं नहीं चाहता कि ये महिलाएं कानून को अपने हाथ में लें।
ये सभी महिलाएं मुकेश दरबार के घर जाना चाहती थीं और उसके माता-पिता से मिलना चाहती थीं।
कल्पना कीजिए कि अगर वे वहां चली गईं तो क्या होगा…मैं कानून से बंधा हुआ हूं, मैं एक मंत्री हूं, और इसलिए, मैं ये सब बर्दाश्त करता हूं।
लेकिन मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोग ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं करेंगे…मुझे प्रशासन पर भरोसा है कि वे मुकेश दरबार के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।”
#WATCH | Khandwa | Madhya Pradesh Minister Kunwar Vijay Shah says, “…Today, these women are here because it’s about their brother’s life and dignity. He (Mukesh Darabar) threatened my wife that he would make her a widow. If a leader uses such words for another leader, will… pic.twitter.com/9tThMIgRU0
— ANI (@ANI) March 15, 2025
कौन है मुकेश दरबार
मुकेश दरबार पहले भी मंत्री के खिलाफ बयान दे चुका है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मंत्री शाह को टारगेट करता आ रहा है।
उसके खिलाफ पहले भी दो प्रकरण दर्ज हुए थे।

खबरों के मुताबिक मुकेश दरबार एक आदतन अपराधी है। उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है।
पहले वह देवास में न्यायालय में बाबू के पद पर तैनात था, लेकिन लापरवाही के आरोप में उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।
उसके बाद से वह हरसूद में रहकर अपना वर्चस्व जमाने की कोशिश करता रहा है।
प्रशासन ने उसे कई बार जिला बदर भी किया है, लेकिन उसके रवैये में कोई सुधार नहीं आया।
मंत्री के बेटे के खिलाफ चुनाव हार चुका है
मुकेश दरबार पहले जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिए मंत्री के बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।
तब से ही वह मंत्री और उनके परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार टिप्पणियां करता रहा है।
यहां तक कि उसने कई बार मंत्री के पोस्टर भी जलाए हैं। हालांकि, हर बार उसे माफ कर दिया गया था।
कौन हैं विजय शाह?
डॉ. कुंवर विजय शाह मध्य प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं।
वर्तमान में वे खंडवा की हरसूद सीट से विधायक हैं और मोहन सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री हैं।

हरसूद सीट और खंडवा का इलाका विजय शाह के प्रभाव वाला इलाका माना जाता है।
हरसूद सीट से वे 2008 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। हालांकि, हरदा में जन्मे, विजय शाह 1990 से इस क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हैं।