Homeन्यूजखंडवा में सड़क हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने SI को पीटा,...

खंडवा में सड़क हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने SI को पीटा, हाथ जोड़कर मांगते रहे माफी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Khandwa accident SI beaten: खंडवा जिले के भेरूखेड़ा गांव के पास बुधवार शाम एक सड़क हादसा हुआ, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

इस घटना में एक पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) की कार से दो बाइकों की टक्कर हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने एसआई को घेर कर उनकी पिटाई कर दी, जबकि वह लगातार हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे।

क्या था पूरा मामला?

यह घटना धनगांव थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, नर्मदा नगर थाने में तैनात एसआई अशोक नरगावे बुधवार शाम को अपनी कार से खंडवा कोर्ट से लौट रहे थे।

मूंदी रोड खराब होने के कारण वह खंडवा-कालमुखी रोड से होते हुए पुनासा की ओर जा रहे थे।

रास्ते में भेरूखेड़ा गांव के पास अचानक सड़क पर मवेशी आ गए।

Khandwa road accident, SI Ashok Nargave, Bherukheda village incident, Dhangaon police station, SI beaten by mob, viral video Khandwa, Narmada Nagar police station, road accident Khandwa, police officer beaten, Khandwa news

उन्हें बचाने की कोशिश में एसआई की कार अनियंत्रित हो गई और उसने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी।

इस हादसे में दो युवक और दो बच्चे समेत कुल चार लोग घायल हुए।

भीड़ ने किया हमला

हादसा होते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।

एसआई नरगावे जब घायलों का हालचाल जानने लगे, तभी कुछ युवकों ने उन पर थप्पड़ और घूंसों से हमला कर दिया।

एसआई लगातार हाथ जोड़कर भीड़ से माफी मांग रहे थे, लेकिन भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उनकी पिटाई होती रही।

Khandwa road accident, SI Ashok Nargave, Bherukheda village incident, Dhangaon police station, SI beaten by mob, viral video Khandwa, Narmada Nagar police station, road accident Khandwa, police officer beaten, Khandwa news

एसआई ने ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया 

हादसे के बाद एसआई अशोक नरगावे ने अपनी ही कार से सभी घायलों को खंडवा के जिला अस्पताल पहुंचाया।

समय पर इलाज मिलने के कारण सभी घायलों की हालत में सुधार हुआ है और अब उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलने पर धनगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

फिलहाल, इस मामले में किसी भी पक्ष ने अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

नर्मदा नगर थाना प्रभारी विकास खिंची भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

- Advertisement -spot_img