Wolf Attack In Khandwa: खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की खालवा तहसील के ग्राम मलगांव में गुरुवार की रात भेड़िये ने घर में सोए एक ही परिवार के 5 लोगों पर हमला कर दिया।
भेड़िये के इस हमले में पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक, भेड़िया रात करीब ढाई बजे घर में घुसा और उसने घरवालों पर हमला कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भेड़िये ने पांच लोगों को घायल कर दिया।
घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मलगांव पहुंचे।
वन विभाग और प्रशासन के अधिकारी घायलों से मिलने खंडवा अस्पताल भी पहुंचे।
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने भेड़िये को पकड़ा है और कथित तौर पर इसका वीडियो होने का दावा भी किया जा रहा है।
हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों की माने तो फिलहाल हमला करने वाले वन्य जीव की लोकेशन ट्रैस नहीं हो रही है।
Wolf Attack In Khandwa: घायलों का इलाज शुरू –
वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक, हमें जानकारी मिली थी कि सिंगाजी रेंज के मलगांव में सुबह किसी वन्य प्राणी ने हमला कर पांच ग्रामीणों को घायल कर दिया है।
सभी घायलों को खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वन विभाग का स्टाफ उनकी निगरानी कर रहा है।
घायलों को रेबीज के इंजेक्शन और जरूरी दवाइयां दी जा रही है। साथ ही हमला करने वाले वन्य जीव की भी वन विभाग द्वारा तलाश की जा रही है।
फिलहाल उसकी लोकेशन ट्रैस नहीं हो पा रही है।
Wolf Attack In Khandwa: भेड़ियों के हमले में ये घायल –
भेड़िये के हमले में आशाराम (35 वर्ष), बद्री (55 वर्ष), कलाबाई (76 वर्ष), शांतिबाई (30 वर्ष) व मांगीलाल (80 वर्ष) घायल हुए हैं।
मलगांव में छः से सात मकानों में एक ही परिवार के लगभग 60 लोग निवास करते हैं। गुरुवार की रात को भेड़िये ने पांच लोगों पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें – Bahraich Wolf Attack: इंसानों की तरह बदला लेता है भेड़िया, जानिए सब कुछ