Khandwa accident: मध्य प्रदेश के खंडवा में दशहरे के उत्साह के बीच एक ऐसी घटना घटी जिससे पूरे में जिले में मातम छा गया है।
यहां के पंधाना क्षेत्र के ग्राम जामली स्थित अर्दला तालाब में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरुवार को हुए एक भीषण हादसे में 11 लोगों की जान चली गई।
इस हादसे में एक 8 साल की मासूम बच्ची की भी मौत हो गई।
सभी 11 शवों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे पाडलाफाटा फालिया में एक साथ हुआ।
इस दुखद घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा तब हुआ जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकली शोभायात्रा अर्दला तालाब के पास पहुंची।
प्रतिमा को ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई।
इस हादसे में कई लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए, जबकि कुछ लोग तालाब में डूब गए।
Tragedy in Madhya Pradesh’s Khandwa, a tractor carrying Durga idols for immersion fell into a lake.
At least 11 devotees, including children, lost their lives.#MadhyaPradesh #Khandwa pic.twitter.com/jsYMU1IfFN— Nikkhil (@nikkhilbk) October 3, 2025
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमले ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
सभी शवों को बाहर निकालकर पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें एम्बुलेंस के जरिए उनके गांव पाडलफाटा पहुंचा दिया गया।
VIDEO | Madhya Pradesh: At least nine devotees died after a tractor-trolley carrying idols of Goddess Durga for immersion on Vijayadashmi plunged into a lake in Khandwa district.#Khandwa #DurgaPuja2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ipqVplGJus
— Press Trust of India (@PTI_News) October 2, 2025
गांव में शोक की लहर, चूल्हा नहीं जला
इस हादसे ने पाडलफाटा गांव के सैकड़ों परिवारों को तोड़ कर रख दिया है।
गुरुवार को जहां गांव में डीजे पर नाचते-गाते लोग दिख रहे थे, आज वहीं सन्नाटा और चीख-पुकार का माहौल है।
गांव के अधिकांश परिवारों के यहां कल से चूल्हा तक नहीं जला है।
मृतकों के परिवार और ग्रामीणों का दुख में डूबे हुए हैं।
एक ही गांव से एक साथ 11 अर्थियां उठने की घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।
हादसे में मारी गई 8 साल की मासूम चंदा की दो छोटी बहनें हैं, जो अभी भी इस कड़वी सच्चाई से अनजान हैं।
वे अपनी बड़ी बहन के शव के आसपास खेल रही थीं, यह नहीं जानतीं कि चंदा अब इस दुनिया में नहीं रही।
राजनीतिक हस्तियों ने जताया शोक, मुख्यमंत्री पहुंचेंगे गांव
इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रधानमंत्री कार्यालय ने तुरंत आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
वहीं, घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
मृतकों के निकटतम परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 2, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार की दोपहर करीब 5 बजे शोक संतप्त परिवारों से मिलने और संवेदना व्यक्त करने के लिए गांव पहुंचेंगे।
इसी तरह, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी भी दोपहर 2 बजे तक गांव पहुंचने वाले हैं।
सुबह ही जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह ने घटनास्थल का दौरा कर जानकारी ली और अंतिम संस्कार की तैयारियों का जायजा लिया।
Deeply saddened by the loss of lives in an accident at Khandwa, Madhya Pradesh. My thoughts are with the affected people and their families during this difficult time. Praying for the speedy recovery of the injured.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the…
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2025
पुलिस ने दर्ज किया मामला, ट्रैक्टर चालक फरार
पुलिस ने इस हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पंधाना थाने में मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#watch | Khandwa, Madhya Pradesh | Khandwa Collector Rishav Gupta says, “An unfortunate incident occurred today in the Pandhana Assembly constituency, where some young people from Rajgarh Panchayat had come to Jamli village, to immerse idols. A village officer was on duty at the… https://t.co/7pT0Q9LXEu pic.twitter.com/0uU0zBLfKZ
— ANI (@ANI) October 3, 2025
संवेदनशील स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पाडलफाटा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।
#MadhyaPradesh #Khandwa: 10 people killed in idol immersion accident
Ten people, mostly children, died when a tractor-trolley fell into a pond.
Khandwa SP Manoj Kumar Rai said, “…14 people drowned when the trolley overturned, and 10 bodies have been recovered.” pic.twitter.com/pMhSTJtZR1
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) October 2, 2025
खंडवा की यह दुर्घटना एक बार फिर उत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
यह घटना न सिर्फ पाडलफाटा गांव, बल्कि पूरे समाज के लिए एक गहरा सदमा है।
जिस उमंग और उल्लास के साथ ये लोग दुर्गा विसर्जन के लिए निकले थे, वही उनकी अंतिम यात्रा बन गई।
अब पूरा गांव इन 11 लोगों के अंतिम दर्शन और संस्कार के लिए एकत्र है, जहां सिर्फ आंसू और सिसकियां सुनाई दे रही हैं।