HomeTrending Newsदुर्गा पूजा से पहले कोलकाता में भारी बारिश: पानी में डूबा शहर,...

दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता में भारी बारिश: पानी में डूबा शहर, 30 फ्लाइट कैंसिल; स्कूल-कॉलेज बंद

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Kolkata Rains: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार रात से जारी मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया है।

यह बारिश इतनी तेज थी कि शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए।

इस दौरान पानी में बिजली का करंट फैलने से 7 लोगों की मौत भी हो गई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोलकाता में सामान्य से 2,663 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई, जो कई दशकों का एक रिकॉर्ड है।

राहत कार्यों में जुटी सरकार, सीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है।

उन्होंने कहा, “मैंने ऐसी बारिश पहले कभी नहीं देखी। जिन लोगों की जान गई है, उनके लिए मुझे गहरा दुख है। हमारे घर भी पानी में डूब गए हैं। हम सब परेशान हैं।”

Kolkata Rains, Kolkata flood, Kolkata weather, Kolkata Metro shut, Kolkata airport, Kolkata flight cancelled, Kolkata news, West Bengal, Mamata Banerjee, Durga Puja, Kolkata cloud burst, Kolkata rain alert, Howrah station
Kolkata Rains

सीएम ने बताया कि वह कोलकाता के मेयर, मुख्य सचिव और पुलिस प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं और राहत एवं बचाव कार्यों का निर्देशन कर रही हैं।

उन्होंने निजी कार्यालयों से भी अनुरोध किया कि वे लोगों को घर से काम करने की अनुमति दें।

क्यों हुई इतनी बारिश? मौसम विभाग ने बताई वजह

इस बारिश के मौसम विज्ञानियों ने बंगाल की खाड़ी में बने एक लो प्रेशर एरिया को जिम्मेदार ठहराया है।

यह सिस्टम उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है, जिसने दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की स्थिति पैदा कर दी।

कोलकाता के गरिया कामदहारी इलाके में महज कुछ घंटों में ही 332 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो इसकी भयावहता को दर्शाता है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम और बांकुरा जिलों में बुधवार तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

इसके अलावा, 25 सितंबर के आसपास फिर से एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है, जिससे राहत मिलने में देरी हो सकती है।

शहर का अस्त-व्यस्त, सड़कें बनी नदियां

बारिश के बाद का नजारा पूरी तरह से भयावह था।

शहर की प्रमुख सड़कें जैसे एजेसी बोस रोड, ईएम बाईपास, शरत बोस रोड, अमीर अली एवेन्यू, मां फ्लाईओवर आदि पानी में डूब गईं।

कई इलाकों में सड़कों पर पानी का स्तर 2 से 3 फीट तक पहुंच गया, जिससे वाहनों का चलना नामुमकिन हो गया।

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियोज़ में सड़कों पर खड़ी कारें और ऑटो रिक्शा आधे से अधिक पानी में डूबे हुए दिखाई दिए।

कई निजी आवासों और रिहायशी कॉम्प्लेक्सों में भी पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सार्वजनिक परिवहन लगभग ठप हो गया था। बसें खराब हो गईं और टैक्सी तथा ऐप-आधारित कैब सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुईं।

जो ड्राइवर सेवा दे रहे थे, उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए अत्यधिक किराया वसूला।

यातायात व्यवस्था चरमराई: मेट्रो, रेल और हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित

इस बारिश का सबसे गंभीर असर शहर की यातायात व्यवस्था पर पड़ा है।

मेट्रो सेवा ठप:

  • जलभराव के कारण शहीद खुदीराम और मैदान मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवा को रोक दिया गया है।
  • मेट्रो, जो आमतौर पर बारिश में भी शहर की सबसे भरोसेमंद सेवा होती है, इस बार बुरी तरह प्रभावित हुई।

रेलवे का हाल बेहाल: 

  • हावड़ा स्टेशन यार्ड, सियालदह दक्षिण स्टेशन यार्ड और चितपुर यार्ड सहित कई महत्वपूर्ण रेलवे परिसर पानी में डूब गए।
  • इसके चलते हजारदुआरी एक्सप्रेस (13113) और सियालदह जंगीपुर एक्सप्रेस (13177) जैसी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।
  • सियालदह दक्षिखंड और सर्कुलर रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
  • रेलवे ने पानी निकालने के लिए पंप लगाए हैं, लेकिन आस-पास के इलाकों से लगातार पानी वापस आ रहा है।

हवाई सेवा भी बाधित: 

  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल और टर्मैक (विमानों की पार्किंग) पर भी पानी भर गया।
  • इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
  • खराब मौसम और जलभराव के कारण 30 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 42 उड़ानें देरी से संचालित हुईं।
  • एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइनों ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें एयरपोर्ट समय से पहले पहुंचने की सलाह दी है।

दुर्गा पूजा के उत्सव पर गहरा असर, पंडाल डूबे

यह बारिश दुर्गा पूजा के त्योहार के ठीक पहले हुई है, जिससे उत्सव की तैयारियों पर गहरा असर पड़ा है।

शहर के कई प्रसिद्ध पूजा पंडालों में पानी घुस गया है, जिससे काफी नुकसान हुआ हैं।

इस आपदा को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राहत कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कोलकाता में होने वाले अपने सभी निर्धारित पूजा पंडाल उद्घाटन कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जिन जिलों में बारिश नहीं हुई है, वहां के कार्यक्रमों का उद्घाटन वह वर्चुअल माध्यम से करेंगी।

स्कूल-कॉलेज बंद, छुट्टियां घोषित

लोगों की सुरक्षा और परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को मंगलवार और बुधवार, यानी 24 और 25 सितंबर को बंद रहने का आदेश दिया है।

दरअसल, दुर्गा पूजा की छुट्टियां 26 सितंबर से शुरू होनी थीं, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इन्हें दो दिन पहले ही शुरू कर दिया गया है।

शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह निर्णय “अभूतपूर्व आपदा जैसी स्थिति” और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लिया गया है।

इसी तरह, कलकत्ता विश्वविद्यालय और जादवपुर विश्वविद्यालय ने भी मंगलवार को सभी शैक्षणिक गतिविविधियाँ और परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

मेयर ने की घर में रहने की अपील

कोलकाता नगर निगम (KMC) की टीमें पानी निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।

पोर्टेबल पंप लगाकर प्रमुख जलभराव वाले इलाकों से पानी निकाला जा रहा है।

हालांकि, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि लगातार बारिश और समुद्र के उफान के कारण नदियां और नहरें लबालब भरी हुई हैं, जिससे पानी को बाहर निकालना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

मेयर ने नागरिकों से अपील की है कि वे गैर-जरूरी कामों के लिए घर से बाहर न निकलें, खासकर बिजली के करंट के खतरे को देखते हुए।

उन्होंने कहा, “मैंने इससे पहले कभी इतनी मूसलाधार बारिश नहीं देखी। केवल 5-6 घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई है।”

नागरिकों के लिए सलाह

इस संकट की स्थिति में नागरिकों को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • गैर-जरूरी यात्रा से बचें।
  • बाढ़ के पानी में चलने से बचें, क्योंकि उसमें बिजली का करंट या मैनहोल खुला हो सकता है।
  • बिजली के खंभों और टूटे तारों से दूर रहें।
  • जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
  • फ्लाइट या ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री संबंधित एयरलाइन या रेलवे की वेबसाइट पर अपनी सेवा की स्थिति की जांच करते रहें।

आने वाले घंटे और दिन कोलकाता के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं।

हालांकि मौसम विभाग ने बारिश कम होने की संभावना जताई है, लेकिन शहर को सामान्य स्थिति में लौटने में कई दिन लग सकते हैं।

इस आपदा ने एक बार फिर शहर की ड्रेनेज (जल निकासी) व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर कर दिया है और जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में हो रहे खतरनाक बदलाव की ओर भी इशारा किया है।

Kolkata Rains, Kolkata flood, Kolkata weather, Kolkata Metro shut, Kolkata airport, Kolkata flight cancelled, Kolkata news, West Bengal, Mamata Banerjee, Durga Puja, Kolkata cloud burst, Kolkata rain alert, Howrah station, IMD Kolkata alert, Kolkata traffic, Howrah station waterlogged, 

- Advertisement -spot_img