Kolkata Rape-Murder Case Updates: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को दहला दिया है।
जहां बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनैतिक पार्टियां इस घटना की निंदा कर रही हैं।
वहीं पूरे देश के डॉक्टर इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
आइए जानते हैं 16 अगस्त को इस मामले में क्या-क्या हुआ…
3डी लेजर स्कैनर लेकर आरजी कर हॉस्पिटल पहुंची CBI
CBI की एक टीम 3डी लेजर स्कैनर लेकर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंची, जिससे घटनास्थल का डिजिटल ब्लूप्रिंट रिकॉर्ड किया जाएगा। ये टीम आज सुबह ही कोलकाता आई थी।
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | A team of CBI arrives at CBI Special Crime Branch at CGO complex, Salt Lake, Kolkata with a high accuracy 3D laser scanner for a digital blueprint of the place of incident. #WestBengal pic.twitter.com/wuz35UzEQu
— ANI (@ANI) August 16, 2024
#WATCH | Kolkata | CBI team enter RG Kar Medical College and Hospital from the vandalised Emergency Department side pic.twitter.com/zBfNA6cWoO
— ANI (@ANI) August 16, 2024
हाईकोर्ट ने कहा- बंद कर दो कॉलेज
इस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी हस्तक्षेप किया है और सख्त टिप्पणी की है। हाई कोर्ट ने कहा कि यह सरकार की नाकामी है और मेडिकल कॉलेज को बंद कर देना चाहिए।
Mob attack at RG Kar Medical College and Hospital | Counsel of the State Police tells Calcutta High Court – 7000 people had gathered and several policemen were injured. State took proactive steps but the gathering was unmanageable at that time. The 4th floor is intact.
Court…
— ANI (@ANI) August 16, 2024
स्वास्थ्य मंत्रालय का घेराव
दिल्ली भर के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने निर्माण भवन तक संयुक्त विरोध मार्च निकाला है। यहां पर प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य मंत्रालय का घेराव किया है।
#WATCH | Resident Doctor Associations across Delhi conduct a joint protest march at Nirman Bhavan, New Delhi. pic.twitter.com/l2GEqeJF6X
— ANI (@ANI) August 16, 2024
ममता बनर्जी को सीएम कहलाने का हक नहीं- बीजेपी
कोलकाता के रेप-मर्डर केस को लेकर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाल ने कहा, “कलकत्ता हाईकोर्ट को पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है, इसलिए जांच सीबीआई को सौंपी गई है।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: On rape and murder of woman resident doctor at RG Kar Medical College and Hospital, BJP leader Shehzad Poonawalla says, “The Calcutta High Court has no faith in the West Bengal government and police. That’s why the investigation has been handed over… pic.twitter.com/PudPmxOgDp
— ANI (@ANI) August 16, 2024
ममता बनर्जी घटना की जिम्मेदारी कब लेंगी? वह अपना इस्तीफा कब देंगी? ममता बनर्जी के पास एक मिनट के लिए भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बने रहने का कोई नैतिक, कानूनी अधिकार या संवैधानिक औचित्य नहीं बचा है।
हाईकोर्ट पहुंचे आरजी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल, बोले- जान को खतरा
इसी बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कहा कि उनकी जान को खतरा है।
Former Principal of RG Kar Medical College & Hospital, Prof. (Dr.) Sandip Ghosh approached Calcutta High Court seeking protection, claiming that he has a life threat. The Court has asked the State to provide him Police protection.
Court has asked his counsel to file a separate…
— ANI (@ANI) August 16, 2024
कोर्ट ने सरकार से कहा है कि वह उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराएं। कोर्ट ने उनके वकील से कहा है कि अगर किसी और बात का जिक्र करना हो या कोई अन्य दावा करना हो तो एक अलग हलफनामा दायर करें।
बीजेपी नेता और पुलिस के बीच झड़प
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना पर बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के दौरान सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर बीजेपी नेताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है.
बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, ”ममता बनर्जी हमें चुप कराने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि वह कह रही हैं कि वह चाहती हैं कि दोषियों को फांसी हो, लेकिन हकीकत में वह ऐसा नहीं चाहतीं. हमारा विरोध जारी रहेगा. हम हाईकोर्ट जाएंगे.”
हेल्थकेयर वर्कर के साथ मारपीट पर 6 घंटे में दर्ज करवानी होगी FIR- केंद्र सरकार
केंद्र सरकार की तरफ से एक मेमोरेंडम जारी कर हेल्थकेयर वर्कर संग हिंसा होने पर 6 घंटे के भीतर FIR दर्ज करवाने का निर्देश दिया गया है।
डॉक्टरों के साथ खड़ी है कांग्रेस- पवन खेड़ा
इस मामले पर कांग्रेस का बयान भी आया है, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है, “जब ऐसी कोई घटना घटती है तो राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी बनती है कि वे उस पर आवाज उठाएं क्योंकि वे समाज के लिए काम कर रहे हैं।
अगर समाज में इतना दर्द, दुख और असुरक्षा की भावना है तो यह राजनीतिक दलों का काम है, पार्टियां इस मुद्दे को उठाएं। लेकिन मेरा मानना है कि ऐसी पार्टी जो कठुआ, हाथरस और उन्नाव में बलात्कारियों का समर्थन करती दिखी, उसे इस पर बोलने का अधिकार नहीं है लेकिन डॉक्टरों में असुरक्षा की भावना है।
कोलकाता में जो हुआ वह हृदय विदारक है। कल, हमने उत्तराखंड से एक नर्स के साथ हुई घटना की रिपोर्ट देखी जो लगभग वैसी ही थी (जैसा कि कोलकाता में हुआ था)।
फिर चाहे उत्तराखंड हो, बंगाल हो या कहीं और अगर डॉक्टर सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे, तो वे लोगों की सेवा कैसे करेंगे? हम इस मामले में डॉक्टरों के साथ खड़े हैं।”
Calcutta High Court begins hearing the plea on mob attack at RG Kar Medical College and Hospital in Kolkata, West Bengal.
(File photo) pic.twitter.com/WJLw0yjryA
— ANI (@ANI) August 16, 2024
CBI से इंसाफ मांगने के लिए पैदल मार्च करेंगी ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम को चार बजे मौलाली इलाके से धर्मतल्ला तक पैदल मार्च करेंगी वो CBI से इंसाफ मांगने के लिए ये रैली करेंगी।
इस रैली में तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ों समर्थकों के शामिल होने की बात की जा रही है।
महिलाओं और युवाओं को लेकर ये रैली होगी, जिसमें रैली खत्म होने के बाद धर्मतल्ला में ममता बनर्जी भाषण भी देंगी।
आरजी कर कॉलेज में तोड़-फोड़ करने वाले 19 उपद्रवी गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Kolkata Police arrest 19 miscreants involved in ransacking RG Kar Medical College and Hospital
Read @ANI Story | https://t.co/yykNeLNjlu#RGKarMedicalCollege #Kolkata #Kolkatapolice pic.twitter.com/yz6r61YxB0
— ANI Digital (@ani_digital) August 16, 2024
बता दें कि 9 अगस्त की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल के अंदर महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर मौमिता का अर्ध-नग्न शव मिला था, जिस पर चोटों के कई निशान थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेरहमी से हत्या और रेप का खुलासा हुआ। जिसके बाद ये मामला देश भर में सुर्खियों में आ गया।