Sex Workers Said Don’t Rape: कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को दहला दिया है।
जहां एक तरफ पूरे देश में इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है, वही कोलकाता में सोनागाछी की सेक्स वर्कस भी न्याय पाने के लिए सड़कों पर उतर आई हैं।
सोनागाछी एशिया का सबसे बड़ा वेश्यालय माना जाता है।
रेप रोकने के लिए उठाई आवाज
यहां विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडियावालों ने इन सेक्स वर्कस से बात की। जहां इन्होंने ऐसा बयान दिया कि सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
रेप मत करो, हमारे पास आओ
सेक्स वर्कस ने मीडियावालों से बात करते हुए कहा- जो लोग रेप करते हैं वो ऐसा न करें और हमारे पास आएं।
इतना बड़ा रेड लाइट एरिया है, आप लोग यहां आइए न…
जो लड़कियां बाहर जा रही है उन्हें क्यों परेशान कर रहे हो…
अगर आप हमें (वेश्याओं को) 20 रुपये, 30 रुपये या 50 रुपये भी देंगे तो हम आपका काम करने के लिए रेडी हैं…
लेकिन मेंटलिटी को चेंज करना होगा
अगर आपकी इतनी ही इच्छा (सेक्स) है तो रेप मत कीजिए, हमारे पास आइए, हम लोग आपकी जरुरत को पूरा करेंगे
‘हम सेक्स वर्कर हैं और यह हमारा काम है’
एक औऱ सेक्स वर्कर ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि एक महिला डॉक्टर के साथ हुए इस अमानवीय कृत्य से हम बेहद दुखी हैं।
हम सेक्स वर्कर हैं, और यह हमारा काम है लेकिन जो लोग इस तरह की मानसिकता रखते हैं और ऐसे क्रूर कार्य करते हैं, उन्हें हमारे पास आना चाहिए, न कि किसी मासूम का जीवन बर्बाद करना चाहिए।
“If you have so much lust, come to us” Sonagachi sex workers demand justice for Kolkata case
byu/sixty9e inIndiaSpeaks
बता दें कि 9 अगस्त की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल के अंदर महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर मौमिता का अर्ध-नग्न शव मिला था, जिस पर चोटों के कई निशान थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेरहमी से हत्या और रेप का खुलासा हुआ। जिसके बाद ये मामला देश भर में सुर्खियों में आ गया।
इस घटना के बाद देशभर के डॉक्टरों द्वारा इसके विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं और देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं।
ये भी पढ़ें-
कोलकाता रेप-मर्डर केसः नेशनल टास्क फोर्स का गठन, CISF को सौंपी गई अस्पताल की सुरक्षा
Kolkata Rape-Murder Case : सवाल पर सवाल, कौन देगा जवाब?
Kolkata Rape Case: देश भर में डॉक्टर्स का प्रदर्शन, ममता बनर्जी का हो रहा विरोध