Lawrence Bishnoi Encounter: महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई लगातार सुर्खियों में है।
एक तरफ सलमान खान को लगातार लॉरेंस की तरफ से मारने की धमकी मिल रही है। वहीं अब लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले को ईनाम देने की घोषणा हो गई है।
आइए जानते हैं किसने की है ये घोषणा…
क्षत्रिय करणी सेना देगी 1 करोड़
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राज शेखावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ये घोषणा की है कि जो भी पुलिस ऑफिसर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे वो 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये इनाम के तौर पर देंगे।
एनकाउंटर करने वाले को देंगे सुरक्षा
राज शेखावत ने इस वीडियो में कहा, “लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 (एक करोड़ ग्यारा लाख ग्यारा हज़ार ग्यारा सौ ग्यारह) रुपये दिए जाएंगे।
जो पुलिसकर्मी आंतकवादी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उस पुलिसकर्मी को @RRKarniSena की तरफ से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए नगद इनाम दिया जाएगा@IAMRAJSHEKHAWAT pic.twitter.com/QnTEwGAi9j
— Karni Sena (@RRKarniSena) October 21, 2024
हमारे अनमोल रत्न और धरोहर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को क्षत्रिय करणी सेना यह राशि देगी।
इतना ही नहीं उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी हमारा ही रहेगा।”
लॉरेंस की वजह से डर का माहौल- राज शेखावत
एक दिन पहले ही राज शेखावत ने वडोदरा में लॉरेंस बिश्नोई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा था।
शेखावत ने कहा था कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था। पूरे देश में लॉरेंस बिश्नोई और उसके जैसे गैंगस्टर ने डर का माहौल बनाया हुआ है।
क्षत्रिय करणी सेना की केंद्र सरकार मांग जल्द से जल्द लॉरेंस बिश्नोई का जल्द से एनकाउंटर करें.#narendramodi #amitshah #pmoindia #karnisena #iamrajshekhawat #Encounter pic.twitter.com/uXL3lvKpTM
— Dr Raj Shekhawat (@IAMRAJSHEKHAWAT) October 21, 2024
कौन है राज शेखावत
राज शेखावत क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनके इंस्टाग्राम पर साढ़े 4 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। वो अपने नाम के आगे डॉक्टर भी लगाते है।
शेखावत ने अपनी प्रोफाइल में खुद को EX-BSF और MBA पास बताया है।
BJP में थे राज शेखावत
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत पहले बीजेपी में थे। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी छेड़ने का ऐलान किया था।
उन्होंने यह कदम राजकोट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे रुपाला के खिलाफ बीजेपी की तरफ से कार्रवाई नहीं होने पर उठाया था।
दरअसल 22 मार्च को राजकोट में एक सभा को संबोधित करते हुए, रूपाला ने टिप्पणी की थी कि तत्कालीन ‘महाराजाओं’ ने विदेशी शासकों के साथ-साथ अंग्रेजों के उत्पीड़न के सामने घुटने टेक दिए।
उन्होंने आगे कहा कि इन ‘महाराजाओं’ ने इन शासकों के साथ रोटी तोड़ी और अपनी बेटियों की शादी भी उनसे की। राजपूत समुदाय के सदस्यों ने इस पर जमकर बवाल भी किया था।
शेखावात ने क्यों छोड़ी थी बीजेपी
राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखावत ने समुदाय पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला की टिप्पणी का विरोध किया था।
साथ ही शेखावत ने पार्टी से आग्रह किया था कि रूपाला को राजकोट लोकसभा सीट के उम्मीदवार से हटाए जाने की मांग की थी। लेकिन पार्टी ने इस बात से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।
बता दें लॉरेंस बिश्नोई पिछले डेढ़ साल से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।
दशहरे के दिन मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या हुई थी, अगले दिन एक फेसबुक पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।
बाबा सिद्दीकी को सलमान खान का करीबी माना जाता है। सलमान को भी फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है।
मुंबई क्राइम ब्रांच इस हत्याकांड की जांच कर रही और अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है।