Kubereshwar Dham Stampede: मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार 5 अगस्त को भारी भीड़ के बीच धक्का-मुक्की हो गई।
इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह घटना कांवड़ यात्रा से एक दिन पहले हुई, जिसमें हजारों भक्त पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे।
आइए जानते हैं कैसे हुआ हादसा…
क्या हुआ था?
6 अगस्त को कुबेरेश्वर धाम से चितावलिया हेमा गांव तक कांवड़ यात्रा निकाली जानी थी।
इससे पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचने लगे।
भीड़ इतनी अधिक थी कि भंडारे, ठहरने और दर्शन की व्यवस्था चरमरा गई।
अफरा-तफरी के बीच कुछ श्रद्धालु नीचे गिर गए और भीड़ में दबने से उनकी मौत हो गई।

विधायक बोले- सीहोर में भीड़ की वजह से भगदड़ हुई
सीहोर के कुबरेश्वर धाम में भगदड़ में दो लोगों की मौत के मामले पर स्थानीय विधायक सुदेश राय ने कहा- अत्यंत दुख भरा समाचार है। मैंने मुख्यमंत्री जी को भी बताया है।
भीड़ प्रबंधन में कोई कमी नहीं थी। बहुत ज्यादा भीड़ होने की वजह से हादसा हो जाता है। मैं जाकर देखता हूं कि क्या हुआ है।
सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में फिर से भगदड़: कांवड़ यात्रा से पहले धक्का-मुक्की के दौरान 2 श्रद्धालुओं की मौत#KubereshwarDham #Sehore #SehoreNews #Stampede #KanwarYatra #kanwariya #PradeepMishra #BreakingNews
READ: https://t.co/WhLH96wTIC pic.twitter.com/wUllh41fip
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) August 5, 2025
प्रशासन की तैयारी फेल?
प्रशासन ने दावा किया था कि 4,000 से अधिक श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन भीड़ का दबाव इतना अधिक था कि व्यवस्था टूट गई।
डायवर्जन प्लान रात 12 बजे से लागू होना था, लेकिन हादसे के समय तक यह लागू नहीं हुआ।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
कुबेरेश्वर धाम में इससे पहले भी भगदड़ जैसी स्थिति बन चुकी है।
दो साल पहले रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और तीन महिलाएं लापता हो गई थीं।
इसके अलावा, एक 3 साल के बच्चे की भी मौत हो चुकी है।
Devotees who came to buy #Rudraksh at #KubereshwarDham in #MadhyaPradesh’s are upset. Apart from two women, a three-year-old child has died. pic.twitter.com/wxier81wF5
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) February 18, 2023
कलेक्टर ने एसडीएम को दिया व्यवस्था का प्रभार
अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने एसडीएम तन्नय वर्मा को पूरी व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया है।
लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि हादसे के समय कितना फोर्स और मेडिकल टीमें मौके पर तैनात थीं।
Kubereshwar Dham accident, Kubereshwar Dham, Sehore, Madhya Pradesh, MP News, stampede in Kanwar Yatra, Kanwar Yatra, Pandit Pradeep Mishra
ये खबर भी पढ़ें-


