Homeन्यूजसीहोर के कुबेरेश्वर धाम में फिर से भगदड़: कांवड़ यात्रा से पहले...

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में फिर से भगदड़: कांवड़ यात्रा से पहले धक्का-मुक्की के दौरान 2 श्रद्धालुओं की मौत

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Kubereshwar Dham Stampede: मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार 5 अगस्त को भारी भीड़ के बीच धक्का-मुक्की हो गई।

इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह घटना कांवड़ यात्रा से एक दिन पहले हुई, जिसमें हजारों भक्त पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे।

आइए जानते हैं कैसे हुआ हादसा…

क्या हुआ था?

6 अगस्त को कुबेरेश्वर धाम से चितावलिया हेमा गांव तक कांवड़ यात्रा निकाली जानी थी।

इससे पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचने लगे।

भीड़ इतनी अधिक थी कि भंडारे, ठहरने और दर्शन की व्यवस्था चरमरा गई।

अफरा-तफरी के बीच कुछ श्रद्धालु नीचे गिर गए और भीड़ में दबने से उनकी मौत हो गई।

Kubereshwar Dham accident, Kubereshwar Dham, Sehore, Madhya Pradesh, MP News, stampede in Kanwar Yatra, Kanwar Yatra, Sehore Kanwar Yatra, Pandit Pradeep Mishra, Madhya Pradesh News,
Kubereshwar Dham Stampede

विधायक बोले- सीहोर में भीड़ की वजह से भगदड़ हुई

सीहोर के कुबरेश्वर धाम में भगदड़ में दो लोगों की मौत के मामले पर स्थानीय विधायक सुदेश राय ने कहा- अत्यंत दुख भरा समाचार है। मैंने मुख्यमंत्री जी को भी बताया है।

भीड़ प्रबंधन में कोई कमी नहीं थी। बहुत ज्यादा भीड़ होने की वजह से हादसा हो जाता है। मैं जाकर देखता हूं कि क्या हुआ है।

प्रशासन की तैयारी फेल?

प्रशासन ने दावा किया था कि 4,000 से अधिक श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन भीड़ का दबाव इतना अधिक था कि व्यवस्था टूट गई।

डायवर्जन प्लान रात 12 बजे से लागू होना था, लेकिन हादसे के समय तक यह लागू नहीं हुआ।

Kubereshwar Dham accident, Kubereshwar Dham, Sehore, Madhya Pradesh, MP News, stampede in Kanwar Yatra, Kanwar Yatra, Sehore Kanwar Yatra, Pandit Pradeep Mishra, Madhya Pradesh News,
Kubereshwar Dham Stampede

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

कुबेरेश्वर धाम में इससे पहले भी भगदड़ जैसी स्थिति बन चुकी है।

दो साल पहले रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और तीन महिलाएं लापता हो गई थीं।

इसके अलावा, एक 3 साल के बच्चे की भी मौत हो चुकी है।

कलेक्टर ने एसडीएम को दिया व्यवस्था का प्रभार

अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने एसडीएम तन्नय वर्मा को पूरी व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया है।

लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि हादसे के समय कितना फोर्स और मेडिकल टीमें मौके पर तैनात थीं।

Kubereshwar Dham accident, Kubereshwar Dham, Sehore, Madhya Pradesh, MP News, stampede in Kanwar Yatra, Kanwar Yatra, Pandit Pradeep Mishra

ये खबर भी पढ़ें-

दुर्घटना या लापरवाही, कुबेरेश्वर धाम में 7 मौतों का जिम्मेदार कौन? जानिए क्या बोले पंडित प्रदीप मिश्रा

- Advertisement -spot_img