Kurnool Bus Fire: आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में शुक्रवार सुबह हुई भीषण बस दुर्घटना में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई थी।
इस मामले में अब कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं।
जांच में पता चला है कि बस में मौजूद 234 स्मार्टफोन की बैटरियों के फटने (ब्लास्ट) से ही आग इतनी तेजी से भड़की कि यात्रियों के पास बचने का कोई मौका नहीं रहा।
इस हादसे के बाद से ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जबकि बस से टकराने वाले बाइक सवार के नशे में होने का दावा एक वायरल वीडियो में किया जा रहा है।

क्या हुआ था हादसे में?
यह दुर्घटना 25 अक्टूबर की सुबह NH-44 हाईवे पर कुर्नूल के चिन्नातेकुरु गांव के पास हुई।
हैदराबाद से बैंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की एक स्लीपर बस अचानक आग की चपेट में आ गई।
आग इतनी भयानक थी कि बस के फर्श पर लगी एल्युमीनियम की शीटें तक पिघल गईं।
Deeply saddened by the tragic private bus fire accident near Chinnatekur village, Kalluru mandal, Kurnool district.
Heartfelt condolences to the families of those who lost their lives.
Praying for the speedy recovery of the injured.#Kurnool #BusAccident #Condolences #RIP pic.twitter.com/Q3csD9BdlH— Dr Gumma Thanuja Rani (@MP_Araku) October 24, 2025
इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई, जिनमें बस के 17 यात्री और बाइक सवार शामिल हैं।
वहीं, 19 यात्री बस से कूदकर या खिड़कियां तोड़कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।
The lessons are not learnt from 2021 to 2025, Jabbar to Kaveri.
When you know that a simple alarm, water sprinklers can wake up people & control the fire then why are buses not having it?
Why are you not ensuring all buses have this?#Kurnool #Kaveribus pic.twitter.com/BlUpPTvPGA
— Rebel_Warriors (@Rebel_Warriors) October 24, 2025
स्मार्टफोन के ब्लास्ट ने बढ़ाई आग की तबाही
इस हादसे की जांच कर रही फोरेंसिक टीम ने एक बड़ा खुलासा किया है।
उनके मुताबिक, बस में 234 स्मार्टफोन का एक पार्सल लदा हुआ था, जिसे हैदराबाद के एक व्यापारी बैंगलुरु स्थित एक ई-कॉमर्स कंपनी को भेज रहे थे।
इन फोनों की कुल कीमत लगभग 46 लाख रुपये बताई जा रही है।
फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के दौरान इन्हीं स्मार्टफोन की लिथियम-आयन बैटरियों में शॉर्ट सर्किट या दबाव के कारण धमाके (ब्लास्ट) हुए।

इससे आग तजी से फैली और पल भर में पूरी बस में लपटें छा गईं।
चश्मदीदों ने भी आग लगने के साथ ही बैटरियों के फटने की आवाजें सुनने की बात कही है।
फायर ब्रिगेड के DIG पी. वेंकटरमन ने बताया, “स्मार्टफोन के ब्लास्ट के अलावा, बस के एयर कंडीशनिंग सिस्टम में लगी इलेक्ट्रिक बैटरियां भी फट गईं। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि हमें बस के अंदर पिघली हुई एल्युमीनियम शीटों के नीचे से हड्डियां और राख गिरते देखी गई।”
ड्राइवर और क्लीनर की गिरफ्तारी
हादसे के बाद सबसे ज्यादा सवाल बस के ड्राइवर मिरियाला लक्ष्मैया और क्लीनर को लेकर उठे हैं।
कुर्नूल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
कुर्नूल के पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल ने बताया कि आग लगने और बस के रुकने के तुरंत बाद ड्राइवर और क्लीनर यात्रियों की मदद करने की बजाय सबसे पहले पैसेंजर डोर से बाहर कूद गए।
हालांकि, बाद में जब उन्होंने बस के निचले हिस्से में सो रहे दूसरे ड्राइवर को जगाया और आग की भयावहता समझ में आई, तो उन्होंने टायर बदलने वाली रॉड से बस की खिड़कियों के कांच तोड़ने शुरू किए।
Pictures of the Kurnool bus fire accident show the burnt vehicle and emergency crews at the scene. #KurnoolBusFire pic.twitter.com/dz0JL2axJg
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) October 24, 2025
इससे कुछ यात्री बाहर निकलने में सफल रहे। लेकिन, आग तेजी से पूरी बस में फैल गई और डर के मारे ड्राइवर और क्लीनर दोनों घटनास्थल से भाग गए।
पुलिस ने शुक्रवार दोपहर उन्हें कुर्नूल से हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और तेज रफ्तार का मामला दर्ज किया गया है।
क्या नशे में था बाइक सवार?
हादसे की एक और कड़ी में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को घटनास्थल के पास के एक पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है।
फुटेज में 24 अक्टूबर की रात 2:22 बजे का समय दिख रहा है।
इसमें एक मोटरसाइकिल पर दो युवक दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक बाद में गायब हो जाता है।
The CCTV video of the biker who is involved in #Kurnool #BusAccident
Looks like #drunk
Reason for 19 #innocent lifes #FireAccident #BusAccident#Hyderabad #bangalore pic.twitter.com/VnED4tEtKT
— cherry_Vibes (@CAdusumall41381) October 25, 2025
कुछ देर बाद, बाइक चलाने वाला व्यक्ति (जिसे बाइक सवार शिवशंकर बताया जा रहा है) तेज रफ्तार में बाइक लेकर चलता है और रास्ते में संतुलन खो बैठता है, हालांकि फिर उसे संभाल लेता है।
इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि बाइक सवार नशे की हालत में था, जिसके कारण उसकी बस से टक्कर हुई और यह हादसा हुआ।
हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है।
DNA प्रोफाइलिंग से होगी पीड़ितों की पहचान
आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अधिकांश शव पूरी तरह से जल चुके हैं, जिससे पीड़ितों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
इसके लिए DNA प्रोफाइलिंग का सहारा लिया जा रहा है।
जिला कलेक्टर ए. सिरी ने बताया कि 19 शवों के सैंपल लेकर उन्हें विजयवाड़ा स्थित फोरेंसिक साइंस लैब भेजा गया है।
Mortal remains charred beyond recognition in #KurnoolBusFire @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/KXfmxj2KQf
— Uma Sudhir (@umasudhir) October 24, 2025
16 शवों के परिजनों ने अपने DNA सैंपल दे दिए हैं, जबकि दो और शवों के सैंपल भेजे जाने हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि यह पूरी प्रक्रिया सोमवार तक पूरी हो जाएगी और पीड़ितों के परिजनों को न्याय मिल सकेगा।
दमन-दीव में था बस का रजिस्ट्रेशन
जांच में एक और महत्वपूर्ण कड़ी सामने आई है कि यह बस आंध्र प्रदेश या कर्नाटक में रजिस्टर्ड नहीं थी।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल ने पुष्टि की कि कावेरी ट्रैवल्स की यह बस केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव में रजिस्टर्ड थी।
हालांकि, पूरे भारत में परिचालन के लिए इसके पास ‘ऑल इंडिया परमिट’ था।
पुलिस ने ट्रैवल कंपनी से परमिट, बीमा और अन्य जरूरी कागजात भी जब्त किए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं कोई नियम तोड़ा तो नहीं गया।

सबक और जिम्मेदारी
कुर्नूल की यह दुर्घटना सिर्फ एक सड़क हादसा नहीं, बल्कि कई लोगों की लापरवाहियों का दुखद परिणाम है।
इससे यह सबक मिलता है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन और आपात स्थिति में दूसरों की जान बचाने की जिम्मेदारी कितनी महत्वपूर्ण है।
अब पूरी न्यायिक प्रक्रिया इस बात पर नजर रखेगी कि दोषियों को उचित सजा मिले और भविष्य में इस तरह की त्रासदियों को रोका जा सके।


