HomeTrending Newsकुर्नूल अग्निकांड: ड्राइवर-क्लीनर गिरफ्तार, क्या बस में रखे 234 स्मार्टफोन ने ली...

कुर्नूल अग्निकांड: ड्राइवर-क्लीनर गिरफ्तार, क्या बस में रखे 234 स्मार्टफोन ने ली 20 लोगों की जान?

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Kurnool Bus Fire: आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में शुक्रवार सुबह हुई भीषण बस दुर्घटना में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई थी।

इस मामले में अब कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं।

जांच में पता चला है कि बस में मौजूद 234 स्मार्टफोन की बैटरियों के फटने (ब्लास्ट) से ही आग इतनी तेजी से भड़की कि यात्रियों के पास बचने का कोई मौका नहीं रहा।

इस हादसे के बाद से ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जबकि बस से टकराने वाले बाइक सवार के नशे में होने का दावा एक वायरल वीडियो में किया जा रहा है।

Kurnool Bus Fire Accident, Kurnool Bus Accident, Smartphone Blast Fire, Bus Accident Andhra Pradesh, Driver Cleaner Arrested, Drunk Bike Rider, DNA Profiling, Forensic Report, Kaveri Travels, Hyderabad Bangalore Parcel

क्या हुआ था हादसे में?

यह दुर्घटना 25 अक्टूबर की सुबह NH-44 हाईवे पर कुर्नूल के चिन्नातेकुरु गांव के पास हुई।

हैदराबाद से बैंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की एक स्लीपर बस अचानक आग की चपेट में आ गई।

आग इतनी भयानक थी कि बस के फर्श पर लगी एल्युमीनियम की शीटें तक पिघल गईं।

इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई, जिनमें बस के 17 यात्री और बाइक सवार शामिल हैं।

वहीं, 19 यात्री बस से कूदकर या खिड़कियां तोड़कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।

घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।

स्मार्टफोन के ब्लास्ट ने बढ़ाई आग की तबाही

इस हादसे की जांच कर रही फोरेंसिक टीम ने एक बड़ा खुलासा किया है।

उनके मुताबिक, बस में 234 स्मार्टफोन का एक पार्सल लदा हुआ था, जिसे हैदराबाद के एक व्यापारी बैंगलुरु स्थित एक ई-कॉमर्स कंपनी को भेज रहे थे।

इन फोनों की कुल कीमत लगभग 46 लाख रुपये बताई जा रही है।

फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के दौरान इन्हीं स्मार्टफोन की लिथियम-आयन बैटरियों में शॉर्ट सर्किट या दबाव के कारण धमाके (ब्लास्ट) हुए।

Kurnool Bus Fire Accident, Kurnool Bus Accident, Smartphone Blast Fire, Bus Accident Andhra Pradesh, Driver Cleaner Arrested, Drunk Bike Rider, DNA Profiling, Forensic Report, Kaveri Travels, Hyderabad Bangalore Parcel

इससे आग तजी से फैली और पल भर में पूरी बस में लपटें छा गईं।

चश्मदीदों ने भी आग लगने के साथ ही बैटरियों के फटने की आवाजें सुनने की बात कही है।

फायर ब्रिगेड के DIG पी. वेंकटरमन ने बताया, “स्मार्टफोन के ब्लास्ट के अलावा, बस के एयर कंडीशनिंग सिस्टम में लगी इलेक्ट्रिक बैटरियां भी फट गईं। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि हमें बस के अंदर पिघली हुई एल्युमीनियम शीटों के नीचे से हड्डियां और राख गिरते देखी गई।”

ड्राइवर और क्लीनर की गिरफ्तारी

हादसे के बाद सबसे ज्यादा सवाल बस के ड्राइवर मिरियाला लक्ष्मैया और क्लीनर को लेकर उठे हैं।

कुर्नूल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

कुर्नूल के पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल ने बताया कि आग लगने और बस के रुकने के तुरंत बाद ड्राइवर और क्लीनर यात्रियों की मदद करने की बजाय सबसे पहले पैसेंजर डोर से बाहर कूद गए।

हालांकि, बाद में जब उन्होंने बस के निचले हिस्से में सो रहे दूसरे ड्राइवर को जगाया और आग की भयावहता समझ में आई, तो उन्होंने टायर बदलने वाली रॉड से बस की खिड़कियों के कांच तोड़ने शुरू किए।

इससे कुछ यात्री बाहर निकलने में सफल रहे। लेकिन, आग तेजी से पूरी बस में फैल गई और डर के मारे ड्राइवर और क्लीनर दोनों घटनास्थल से भाग गए।

पुलिस ने शुक्रवार दोपहर उन्हें कुर्नूल से हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और तेज रफ्तार का मामला दर्ज किया गया है।

क्या नशे में था बाइक सवार? 

हादसे की एक और कड़ी में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को घटनास्थल के पास के एक पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है।

फुटेज में 24 अक्टूबर की रात 2:22 बजे का समय दिख रहा है।

इसमें एक मोटरसाइकिल पर दो युवक दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक बाद में गायब हो जाता है।

कुछ देर बाद, बाइक चलाने वाला व्यक्ति (जिसे बाइक सवार शिवशंकर बताया जा रहा है) तेज रफ्तार में बाइक लेकर चलता है और रास्ते में संतुलन खो बैठता है, हालांकि फिर उसे संभाल लेता है।

इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि बाइक सवार नशे की हालत में था, जिसके कारण उसकी बस से टक्कर हुई और यह हादसा हुआ।

हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है।

DNA प्रोफाइलिंग से होगी पीड़ितों की पहचान

आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अधिकांश शव पूरी तरह से जल चुके हैं, जिससे पीड़ितों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

इसके लिए DNA प्रोफाइलिंग का सहारा लिया जा रहा है।

जिला कलेक्टर ए. सिरी ने बताया कि 19 शवों के सैंपल लेकर उन्हें विजयवाड़ा स्थित फोरेंसिक साइंस लैब भेजा गया है।

16 शवों के परिजनों ने अपने DNA सैंपल दे दिए हैं, जबकि दो और शवों के सैंपल भेजे जाने हैं।

उम्मीद जताई जा रही है कि यह पूरी प्रक्रिया सोमवार तक पूरी हो जाएगी और पीड़ितों के परिजनों को न्याय मिल सकेगा।

दमन-दीव में था बस का रजिस्ट्रेशन

जांच में एक और महत्वपूर्ण कड़ी सामने आई है कि यह बस आंध्र प्रदेश या कर्नाटक में रजिस्टर्ड नहीं थी।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल ने पुष्टि की कि कावेरी ट्रैवल्स की यह बस केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव में रजिस्टर्ड थी।

हालांकि, पूरे भारत में परिचालन के लिए इसके पास ‘ऑल इंडिया परमिट’ था।

पुलिस ने ट्रैवल कंपनी से परमिट, बीमा और अन्य जरूरी कागजात भी जब्त किए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं कोई नियम तोड़ा तो नहीं गया।

Kurnool Bus Fire Accident, Kurnool Bus Accident, Smartphone Blast Fire, Bus Accident Andhra Pradesh, Driver Cleaner Arrested, Drunk Bike Rider, DNA Profiling, Forensic Report, Kaveri Travels, Hyderabad Bangalore Parcel

सबक और जिम्मेदारी

कुर्नूल की यह दुर्घटना सिर्फ एक सड़क हादसा नहीं, बल्कि कई लोगों की लापरवाहियों का दुखद परिणाम है।

इससे यह सबक मिलता है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन और आपात स्थिति में दूसरों की जान बचाने की जिम्मेदारी कितनी महत्वपूर्ण है।

अब पूरी न्यायिक प्रक्रिया इस बात पर नजर रखेगी कि दोषियों को उचित सजा मिले और भविष्य में इस तरह की त्रासदियों को रोका जा सके।

- Advertisement -spot_img