Homeन्यूजलाड़ली बहनों के खाते में आई 23वीं किस्त, CM मोहन यादव ने...

लाड़ली बहनों के खाते में आई 23वीं किस्त, CM मोहन यादव ने मंडला से किए ट्रांसफर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ladli Behna Yojana 23rd installment: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 16 अप्रैल, बुधवार को मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों को उनकी खुशियां मिल ही गई।

सीएम मोहन यादव आज मंडला से लाड़ली बहन योजना के तहत 1552 करोड़ रुपए सीधे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए।

इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गैस सिलेंडर के लिए भी 57 करोड़ रुपए दिए।

इस किस्त का इंतजार इसलिए भी किया जा रहा था क्योंकि इस बार लाड़ली महिला योजना की 23वीं किस्त आने में काफी देर हो गई।

इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही थी।

1552 करोड़ रुपए का ट्रांसफर 

सीएम मोहन यादव 1250 रुपए की 23वीं किस्त लाड़ली बहन योजना के तहत ट्रांसफर किए।

यह राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी गई।

मुख्यमंत्री मंडला जिले के टिकरवारा से इसे ट्रांसफर किया।

योजना के तहत अब तक करीब 1.27 करोड़ महिलाओं को लाभ मिला।

  • कुल राशि: 1552 करोड़ रुपए
  • लाभार्थी: 1.27 करोड़ लाड़ली बहनें
  • किस्त: 1250 रुपए प्रति महिला

इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडल रिफिलिंग योजना की राशि भी हितग्राहियों के खाते में भेजी गई।

सीएम ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

सीएम मोहन यादव सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-

नारी सशक्तीकरण का पर्याय बनी लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त ग्राम टिकरवारा, जिला मण्डला से बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को शुभकामनाएं।

सामूहिक विवाह-निकाह कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

साथ ही सीएम ने बताया- आज मण्डला जिले से लाड़ली बहना योजना की बहनों को माह जनवरी-फरवरी 2025 की राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को मार्च 2025 की पेंशन राशि का अंतरण करूंगा।

साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में 1100 नवविवाहित दंपत्तियों को शुभाशीष भी दूंगा।

इस कदम से राज्य सरकार सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने और गरीब जोड़ों को विवाह के अवसर प्रदान करने का कार्य करेगी।

हमारी बहनें सशक्त हों, खुशहाल हों यही हमारा संकल्प है।

अब 10 नहीं 15 तारीख के आसपास आएंगे पैसे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार 15 अप्रैल को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद् की बैठक के पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरण की तारीख में सदैव एकरूपता लाने के लिए अब राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास यह राशि बहनों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

इससे पहले ये राशि हर महीने के 10 तारीख तक महिलाओं के खाते में आती थी।

इनके खाते में भी आएंगे पैसे

इस अवसर पर 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में भी 340 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की जाएगी।

वहीं 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ की राशि भी उनके खाते में भेजी जाएगी।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

- Advertisement -spot_img