Homeन्यूजLadli Behna Yojana के खातों में CM मोहन यादव ने ट्रांसफर की...

Ladli Behna Yojana के खातों में CM मोहन यादव ने ट्रांसफर की सितंबर की किस्त

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Ladli Behna Yojana: बीना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना (MP Ladli Behna Yojana) की सितंबर माह की राशि लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर की।

सागर जिले के बीना में आयोजित एक कार्यक्रम में सितंबर माह में प्रत्येक लाड़ली बहना को 1250 रुपये के हिसाब से 54 करोड़ 73 लाख रुपये का अंतरण डिजिटल माध्यम से किया गया।

इसके साथ ही इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अन्य सरकारी योजनाओं की राशि लाभार्थियों के खातों में सिंगल क्लिक के जरिये जमा की गई।

बता दें, सितंबर माह में प्रत्येक लाड़ली बहना को 1250 रुपये के हिसाब से 54 करोड़ 73 लाख 10 हजार 500 रुपये का भुगतान डिजिटल माध्यम से किया गया।

Ladli Behna Yojana: 1.29 करोड़ बहनों को था इंतजार – 

Ladli Behna Yojana September Installment

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त करने के लिए शुरू की गई इस योजना का लाभ उठाने वालीं प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों को इसका इंतजार था।

लाड़ली बहनों के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत लाभ उठाने वाले पात्र लाभार्थियों के खाते में अगस्त माह की राशि का सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किया गया।

प्रदेश भर के अन्य जिलों में आयोजित किए जिलास्तर कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये योजना के हितग्राही और संबंधित अधिकारी जुड़े।

Ladli Behna Yojana: पहली बार कोई सीएम विधायक के घर गया –

कांग्रेस से भाजपा में आईं विधायक निर्मला सप्रे की मांगों को जमीन पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बीना पहुंचे।

हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद सीएम डॉ. यादव सड़क मार्ग से कृषि उपज मंडी स्थित सभा स्थल पहुंचे और जनता को संबोधित किया।

सभा में संबोधन का कार्यक्रम होने के बाद मुख्यमंत्री यादव विधायक निर्मला सप्रे के घर भी गए।

बता दें कि बीना के इतिहास में यह पहली बार होगा कि प्रदेश का कोई मुख्यमंत्री विधायक के घर गया है।

Ladli Behna Yojana: पिता के निधन के कारण टल गया था कार्यक्रम –

बता दें कि सीएम का यह दौरा पहले 4 सितंबर को होना था, जो उनके पिता के निधन के कारण टल गया था।

सीएम के प्रस्तावित दौरे से बीना को जिला बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया था।

इस बीच सत्ता-संगठन ने बीना भाजपा कोर ग्रुप के पदाधिकारियों के साथ बैठकर सीएम की अध्यक्षता में तय किया कि प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ही नए जिले बनाएंगे।

यह भी पढ़ें – MP में रहने वाले लोगों के बदले जा सकते हैं जिले, नए सिरे से होगा प्रदेश का परिसीमन

- Advertisement -spot_img