Homeन्यूजरक्षाबंधन से पहले CM मोहन का बड़ा तोहफा: 7 अगस्त को 1.27...

रक्षाबंधन से पहले CM मोहन का बड़ा तोहफा: 7 अगस्त को 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपये

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ladli Behna Rakhi Gift: मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को रक्षाबंधन का खास उपहार देने का फैसला किया है।

7 अगस्त को राज्य की 1 करोड़ 27 लाख महिलाओं के खाते में 1500 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

इसमें 1250 रुपये नियमित किस्त के रूप में और 250 रुपये रक्षाबंधन के “विशेष शगुन” के तौर पर दिए जाएंगे।

क्यों इस बार जल्दी आ रही है किस्त?

आमतौर पर लाड़ली बहना योजना की किस्त हर महीने की 10 तारीख को जारी होती है, लेकिन इस बार रक्षाबंधन के त्योहार (9 अगस्त) को ध्यान में रखते हुए सरकार ने किस्त जल्दी भेजने का फैसला किया है।

इससे बहनें त्योहार को धूमधाम से मना सकेंगी।

सीएम मोहन यादव ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि

“लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर 1250 रुपये के साथ 250 रुपये का शुभ शगुन दिया जाएगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि दिवाली तक महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये मिलने लगेंगे।

अक्टूबर से बढ़ेगी राशि!

सीएम यादव पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि भाई दूज (दिवाली) से लाड़ली बहना योजना की मासिक राशि 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी जाएगी।

यह फैसला महिला सशक्तिकरण और आर्थिक सहायता को ध्यान में रखकर लिया गया है।

कैसे चेक करें अपना बैलेंस?

अगर आप भी लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी हैं, तो 7 अगस्त को अपने बैंक अकाउंट या जनधनी योजना के बैलेंस को चेक कर सकती हैं।

राशि सीधे आपके खाते में ट्रांसफर होगी।

मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है।

रक्षाबंधन पर 250 रुपये का बोनस देकर सरकार ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता दिखाई है।

Ladli Behna Rakhi Gift, Ladli Behna Yojana, Ladli Behna Rakshabandhan, MP Ladli Behna Scheme, 27th installment, Rakshabandhan, CM Mohan Yadav, 7 August, Madhya Pradesh, Rakhi Shagun, 1500 Rupees
Ladli Behna Rakhi Gift

अब देखना होगा कि दिवाली तक 1500 रुपये की मासिक सहायता कैसे महिलाओं के जीवन में बदलाव लाती है।

#LadliBehnaYojana #RakhiGift #MPGovernment #MohanYadav

- Advertisement -spot_img