Ladli Behna Rakhi Gift: मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को रक्षाबंधन का खास उपहार देने का फैसला किया है।
7 अगस्त को राज्य की 1 करोड़ 27 लाख महिलाओं के खाते में 1500 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
इसमें 1250 रुपये नियमित किस्त के रूप में और 250 रुपये रक्षाबंधन के “विशेष शगुन” के तौर पर दिए जाएंगे।
क्यों इस बार जल्दी आ रही है किस्त?
आमतौर पर लाड़ली बहना योजना की किस्त हर महीने की 10 तारीख को जारी होती है, लेकिन इस बार रक्षाबंधन के त्योहार (9 अगस्त) को ध्यान में रखते हुए सरकार ने किस्त जल्दी भेजने का फैसला किया है।
इससे बहनें त्योहार को धूमधाम से मना सकेंगी।
“लाड़ली बहनों के चेहरे की मुस्कान ही मध्यप्रदेश सरकार का संकल्प है”
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बहनों को देंगे सौगात…
⏹️₹1250 की किस्त के अतिरिक्त शगुन के मिलेंगे ₹250
🗓️ 7 अगस्त, 2025
📍नरसिंहगढ़,… pic.twitter.com/cfmyGoHyxv— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 5, 2025
सीएम मोहन यादव ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि
“लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर 1250 रुपये के साथ 250 रुपये का शुभ शगुन दिया जाएगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि दिवाली तक महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये मिलने लगेंगे।
बहनों, चिंता मत करना, रक्षाबंधन से पहले ₹250 का शगुन अलग से आपके खातों में आएगा और दिवाली के बाद भाई दूज से हर महीने ₹1500 की राशि देना शुरू करेंगे।#लाड़ली_बहना_MP pic.twitter.com/YGXo3SAg1C
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 12, 2025
अक्टूबर से बढ़ेगी राशि!
सीएम यादव पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि भाई दूज (दिवाली) से लाड़ली बहना योजना की मासिक राशि 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी जाएगी।
यह फैसला महिला सशक्तिकरण और आर्थिक सहायता को ध्यान में रखकर लिया गया है।
कैसे चेक करें अपना बैलेंस?
अगर आप भी लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी हैं, तो 7 अगस्त को अपने बैंक अकाउंट या जनधनी योजना के बैलेंस को चेक कर सकती हैं।
राशि सीधे आपके खाते में ट्रांसफर होगी।
राखी का त्योहार, खुशियाँ अपार…🌸
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा हर लाड़ली बहनों को ₹1250 की राशि के साथ ₹250 का #रक्षाबंधन शगुन🎁
📆7 अगस्त 2025
📍नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh @mp_wcdmp#Ladli_behna_mp #लाड़ली_बहना_mp pic.twitter.com/oDy37goCJV— MP MyGov (@MP_MyGov) August 5, 2025
मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है।
रक्षाबंधन पर 250 रुपये का बोनस देकर सरकार ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता दिखाई है।

अब देखना होगा कि दिवाली तक 1500 रुपये की मासिक सहायता कैसे महिलाओं के जीवन में बदलाव लाती है।
#LadliBehnaYojana #RakhiGift #MPGovernment #MohanYadav


