Homeन्यूजकौन है पिता 'संजय बेनीवाल' के नाम पर ट्रोल हुईं IPS अनु...

कौन है पिता ‘संजय बेनीवाल’ के नाम पर ट्रोल हुईं IPS अनु बेनीवाल, लगा ये आरोप

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Lady IPS Anu Beniwal Controversy: इन दिनों ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर ओबीसी और विकलांगता सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़े को लेकर खबरों की सुर्खियों में बनी हुईं हैं।

लेकिन, अब मध्य प्रदेश कै़डर की आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल को उनके पिता के नाम की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल आर्मी द्वारा ट्रोल किया जा रहा है।

अनु बेनीवाल पर नौकरी पाने के लिए आईपीएस अधिकारी पिता की बेटी होने के बाद भी EWS का फर्जी सर्टिफिकेट लगाने का आरोप लग रहा है।

अनु बेनीवाल जब ग्वालियर के बिजौली थाने में एसएचओ थीं तब उन्होंने खनन माफिया पर नकेल कसी थी और चर्चा में आईं थीं।

जानकारी के मुताबिक, अनु बेनीवाल फिलहाल हैदराबाद में ट्रेनिंग पर हैं और 30 अगस्त को उनकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ग्वालियर में ही पदस्थ होंगी।

यह है मामला (Lady IPS Anu Beniwal Controversy) – 

हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहीं अनु बेनीवाल के पिता का नाम संजय बेनीवाल है और इसकी वजह से ही उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल, आईपीएस अधिकारी संजय बेनीवाल और अनु बेनीवाल के पिता का नाम भी संजय बेनीवास है जो पेशे से किसान हैं।

anu beniwal

इन दोनों के बीच किसी तरह का कोई रिश्ता नहीं है और अनु बेनीवाल EWS सर्टिफिकेट के गलत इस्तेमाल की बात को पूरी तरह से खारिज करती हैं।

उन्होंने EWS सर्टिफिकेट के गलत इस्तेमाल के मामले को लेकर ग्वालियर साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज करवाई है।

आरोप लगे – IPS अधिकारी की बेटी, फर्जी सर्टिफिकेट लगाया

सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट और UPSC 2022 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट शेयर की गई है।

जो लिस्ट शेयर की गई है उसमें अनु बेनीवाल (Lady IPS Anu Beniwal Controversy) के पिता का नाम संजय बेनीवाल लिखा है।

anu beniwal social media post

इसी के बाद अनु बेनीवाल पर आरोप लगाया गया है कि IPS अधिकारी की बेटी होने के बावजूद उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटे का लाभ उठाकर UPSC परीक्षा दी।

सोशल मीडिया पर जो स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है उसमें वर्दी पहने अनु को आईपीएस अधिकारियों की सूची वाली पट्टिका पर लिखे 1989 बैच के IPS संजय बेनीवाल के नाम की ओर इशारा करते दिखाया गया है।

पोस्ट में दावा किया गया है कि 1989 बैच के IPS संजय बेनीवाल ही आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल के पिता हैं और लिस्ट में उनके नाम के आगे EWS कैटेगरी दिखाई गई है। पिता का नाम भी संजय बेनीवाल ही लिखा है।

सच यह कि अनु के पिता किसान

साल 2022 बैच की IPS अनु बेनीवाल के मुताबिक, उनके पिता का नाम संजय बेनीवाल है, लेकिन वे आईपीएस अधिकारी नहीं हैं।

anu beniwal post

उनके पिता पेशे से किसान हैं और साधारण इंसान हैं जो ठीक से स्कूल तक नहीं गए।

उनके पिता काफी समय से दिल की बीमारी और कम सुनने की समस्या से पीड़ित हैं। उनके पास कोई प्रॉपर्टी भी नहीं है।

- Advertisement -spot_img