Homeन्यूजइंदौर में वकीलो का हंगामा: पहले किया चक्काजाम फिर टीआई-ACP के साथ...

इंदौर में वकीलो का हंगामा: पहले किया चक्काजाम फिर टीआई-ACP के साथ की मारपीट

और पढ़ें

Indore Lawyers Uproar: इंदौर शहर में दो वकीलों के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद वकीलों ने हंगामा कर दिया।

बड़ी संख्या में वकील सड़कों पर उतर आए और परदेशीपुरा थाने का घेराव कर दिया।

इस दौरान जब तुकोगंज टी आई जितेंद्र यादव और एसीपी विनोद दीक्षित मौके पर पहुंचे तो वकीलों ने उनसे भी बहस की और मारपीट करते हुए उन्हें खदेड़ दिया।

इस झूमाझटकी में दोनों की वर्दी भी फट गई।

वकीलों का आरोप है कि टीआई शराब के नशे में थे।

वकीलों ने पुलिसकर्मियों को खदेड़ा

हाईकोर्ट चौराहे पर बड़ी संख्या में वकील चक्काजाम किए हुए हैं।

वकीलों की मांग है कि टीआई के खिलाफ एफआईआर की जाए।

इससे पहले हंगामे की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे टीआई तुकोगंज को वकीलों ने घेर लिया और शराब पीकर आने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की।

Lawyers create ruckus, beat up Indora TI, tore TI's uniform, Indore lawyers create ruckus,
Indore Lawyers Uproar

वकीलों ने टीआई जितेन्द्र यादव को घेर लिया किसी तरह पुलिसकर्मी उन्हें भीड़ से निकाल रहे थे कि तभी वकीलों ने टीआई के साथ मारपीट करते हुए टीआई सहित 4 पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया।

ये है पूरा मामला

दरअसल, इंदौर में होली के दिन परदेशीपुरा क्षेत्र में रंग से भरे गुब्बारे फेंकने पर 3 वकीलों का पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया था।

घटना सुबह साढ़े 10 बजे के करीब की है। डमरू उस्ताद चौराहे के नजदीक 6 नंबर रोड जैन मंदिर लाल गली के पास से पीड़ित कालू उर्फ राजू 42 साल अपने स्कूटर से घर के लिए जा रहे थे।

तभी घर के बाहर खड़े बच्चों ने कालू पर रंग फैका , बच्चों को रंग फ़ैकने से मना करने पर घर से बच्चों के परिजन अरविन्द जैन, अपूर्व जैन और उनके साथ अर्पित जैन घर से बाहर निकाल कर आ गए और कालू से गलीगलोच करने लगे।

जिसके बाद कालू थोड़ी दूर पर लगे पुलिस चेकिंग पॉइट पर पुलिस वालों को यह बात बताई।

फरियादी कालू पुलिस को जिस जगह घटना हुई वो दिखाने पहुंचे की इतनी देर में फरियादी के साथ अरविन्द जैन, अपूर्व जैन और अर्पित जैन ने मारपीट शुरू कर दी।

मौके पर मोजूद पुलिस द्वारा तुरंत थाने को सूचना दी गई।

पुलिस द्वारा तीनों अभद्रता करने वाले और माहौल खराब करने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्यों को थाने लगाया गया।

लेकिन पेशे से हाईकोर्ट अधिवक्ता होने के कारण बड़ी संख्या में वकीलों का जमावड़ा थाने पर होने लगा।

पहले मारपीट करने वाले जैन परिवार ने पुलिस पर उल्टा आरोप लगाते हुए मामले मे सुनवाई नहीं करने की बात कही ।

लेकिन घटना के सीसीटीवी सामने आने के बाद कई बात साफ हुई।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पुलिस का कहना है कि घटना के बाद पुलिस ने पहले इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की थी।

लेकिन घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरा फुटेज सामने आने के बाद पूरी घटना साफ हो गई।

पुलिस द्वारा सीसीटीवी के आधार पर तीनों व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई हैं।

तीनों पर कई आपराधिक रिकार्ड मौजूद

पुलिस द्वारा घटना होने के बाद जब दोनों पक्षों के बारे में जानकारी जुटाई गई तो अरविन्द जैन पिता कस्तूरी चंद जैन निवासी 92/6 के एमजी रोड में 2 प्रकरण , परदेशीपुरा में 1 प्रकरण व इंदौर के समीप आष्टा में एक अपराध निकला।

वही अन्य व्यक्ति अपूर्व जैन पर एक जी रोड में 2 प्रकरण व परदेशीपुरा में 1 प्रकरण व अर्पित जैन पर आष्टा व एमजी रोड पर एक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

पुलिस ने अभी कालू को फरियादी मानते हुए तीन पर प्रकरण दर्ज किया हैं।

थाने पर मौजूद अभिभाषक संघ अध्यक्ष रितेश का कहना था कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही की और अधिवक्ताओं को लाठियों से पिटाई की जिसके लिए यदि इस मामले में जल्द कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो सोमवार को हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इस में कोई ठोस कदम उठाएगा।

- Advertisement -spot_img