Homeन्यूजसांसद के कार पर गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बची जान

सांसद के कार पर गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बची जान

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Lightning Fell On Raigarh MP Car: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया बाल बाल बच गए।

दरअसल उनकी कार पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई।

हालांकि, इस हादसे में वे और उनके समर्थक बाल-बाल बच गए।

जानकारी के मुताबिक, सांसद राठिया ग्रामीण अंचल में आयोजित अपेरा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने समर्थकों के साथ मंगलवार रात गेरवानी के सराईपाली पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि सराईपाली में ओडिशा से अपेरा (उड़िया नृत्य) कलाकार बुलाए गए थे।

इस बीच रात में तकरीबन 9 बजे मौसम एकदम से बदल गया और बारिश होने लगी।

गांव के बाहर बने मुख्य द्वार पर ही स्वागत सभा होनी थी।

बारिश से बचने के लिए सांसद राधेश्याम राठिया और उनके समर्थक गाड़ी में ही बैठे थे।

तभी सांसद राधेश्याम राठिया की कार पर आकाशीय बिजली गिर गई।

Lightning Fell On Raigarh MP Car

Lightning Fell On Raigarh MP Car: कार को भी पहुंचा है नुकसान –

आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई तेज आवाज से गाड़ी में बैठे सांसद, गार्ड, अन्य कार्यकर्ता सहम गए।

जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक गाड़ी की वायरिंग में खराबी आने पर वह बंद हो चुकी थी।

आंशिक रूप से गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है।

राहत की बात यह रही कि इस हादसे से किसी भी तरह की कोई भी जनहानि या कोई घायल नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक, आकाशीय बिजली अपेरा सभा स्थल पर भी गिरी।

इससे वहां कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आए कुछ कालाकर घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक एक शख्स मामूली रूप से झुलस गया है।

राजनांदगांव में हुई थी 8 की मौत –

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सोमानी थाना के जोरातराई गांव में सोमवार दोपहर बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई थी।

मरने वालों में 6 स्कूली बच्चे और 2 ग्रामीण शामिल थे।

दोपहर में बारिश से बचने के लिए सभी खंडहरनुमा अहाते में रुके थे, तभी बिजली गिरी।

यह भी पढ़ें – चौपाटी पर बिकनी पहने युवती का वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों ने दर्ज कराई थाने में शिकायत

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October