Homeन्यूजआकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही महिला की मौत,...

आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही महिला की मौत, 6 अन्य भी झुलसीं

और पढ़ें

Woman Death Due To Lightning: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलियारी क्षेत्र के गोढ़ी गांव में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला।

यहां पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक 22 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 अन्य महिलाएं झुलस गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

खेत में काम कर रही थीं महिलाएं –

जानकारी के मुताबिक, रायपुर के सिलियारी क्षेत्र के धरसीवां थाना क्षेत्र के गोढ़ी गांव में कामिनी साहू (22 वर्ष) और अन्य महिलाएं खेत में काम कर रही थीं।

सभी महिलाएं खेत में काम कर ही रही थीं कि अचानक मौसम बदल गया और बिजली गिर गई।

Woman Death Due To Lightning: बिजली की चपेट में आकर बेहोश हुई महिला –

आकाशीय बिजली का शिकार होने वाली कामिनी साहू जमीन पर गिर पड़ी और होश खो बैठी।

वहीं 6 अन्य महिलाएं भी बिजली की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से झुलस गईं।

डॉक्टर ने घोषित कर दिया मृत –

सभी को उनके परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने कामिनी साहू को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, अन्य झुलसी महिलाओं का इलाज शुरू किया गया।

घटना के बाद धरसीवां थाना क्षेत्र के गोढ़ी गांव में तो कोहराम ही मच गया।

यह भी पढ़ें – आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 शख्स की मौत, 4 लोग गंभीर रुप से झुलसे

- Advertisement -spot_img