HomeTrending Newsकोलकाता में मेसी के इवेंट में जमकर हंगामा: जल्दी निकलने से नाराज...

कोलकाता में मेसी के इवेंट में जमकर हंगामा: जल्दी निकलने से नाराज हुए फैंस, बोतलें और कुर्सियां फेंकी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Lionel Messi Kolkata chaos: कोलकाता में फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी के इवेंट में आज बड़ा हंगामा हो गया।

हजारों प्रशंसकों के सामने मेसी अपने कार्यक्रम से अचानक जल्दी निकल गए, जिससे नाराज फैंस ने स्टेडियम में बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं।

इस घटना ने मेसी के भारत दौरे की शुरुआत निराशाजनक तरीके से करा दी है।

मेसी को देखने के लिए दिए 12 हजार 

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के एक फैन ने कहा, मेसी के आस-पास सिर्फ नेता और एक्टर थे। तो उन्होंने हमें क्यों बुलाया। हमने 12 हजार का टिकट लिया था, लेकिन हम उनका चेहरा भी नहीं देख पाए।

14 साल बाद आए थे भारत

अर्जेंटीना के इस महान खिलाड़ी के साथ उरुग्वे के स्टार लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के रोड्रिगो डी पॉल भी भारत आए हैं।

तीनों 14 साल बाद भारत पहुंचे थे।

आज सुबह कोलकाता में मेसी के 70 फीट ऊंचे एक स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया गया, जिसमें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी शामिल हुए।

इसके बाद यह टीम सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंची, जहां बड़ी संख्या में उनके फैंस उन्हें देखने और सुनने के लिए इकट्ठा हुए थे।

जल्दी निकलने से नाराज हुए फैंस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेसी और उनके साथी खिलाड़ी वहां से अपेक्षित समय से बहुत जल्दी निकल गए।

इससे नाराज प्रशंसकों ने अपना गुस्सा बोतलें और कुर्सियां फेंककर जताया, जिससे स्टेडियम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मेसी का ‘GOAT इंडिया’ टूर 

मेसी यूनिसेफ के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर ‘GOAT इंडिया’ टूर पर हैं।

उनके कार्यक्रम के मुताबिक, वे 15 दिसंबर तक तीन दिनों में कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करेंगे।

इस दौरान उनकी मुलाकात बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी होनी है।

कोलकाता में हुई यह अनहोनी घटना उनके इस दौरे पर एक बड़ा धब्बा बन गई है।

अब देखना यह है कि आने वाले शहरों के कार्यक्रम कैसे संपन्न होते हैं।

- Advertisement -spot_img