Leopard Attacked On Youths In Shahdol: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में इन दिनों तेंदुओं का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है।
इस बीच रविवार को दक्षिण वन मंडल रेंज में पिकनिक मनाने गए तीन युवकों पर तेंदुए ने हमला कर दिया।
तेंदुए के इस हमले में एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि युवकों पर तेंदुए ने उस समय हमला किया जब वे मोबाइल से उसका वीडियो बना रहे थे।
युवकों पर तेंदुए के हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ शिकार करने के इरादे से ही युवक पर हमला कर रहा है।
Leopard Attacked On Youths In Shahdol: रोंगटे खड़ा कर देगा वीडियो –
तेंदुए के हमले में घायल युवक को नाजुक हालत में मेडिकल क़ॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
घटना शहडोल जिला मुख्यालय से लगे मेडिकल कॉलेज के पास स्थित सोन नदी खतौली छोभा घाट के पास की ही बताई जा रही है।
यहां जिले के दक्षिण वन मंडल के शहडोल रेंज में पिकनिक मनाने गए दो युवकों आकाश कुशवाहा, नितिन समदरिया और नंदिनी सिंह पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया।
जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा युवक –
तेंदुए के अचानक किए गए इस हमले में तीनों घायल हो गए।
नितिन समदरिया नामक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है जो अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।
Leopard Attacked On Youths In Shahdol: मुनादी के बाद भी जा रहे लोग –
जानकारी के मुताबिक, तेंदुए के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग ने जंगल में नहीं जाने की मुनादी करवाई थी।
इसके बावजूद कई लोग लगातार असुरक्षित इलाके में पहुंच रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पिकनिक मनाने वहां पहुंचे युवकों द्वारा हल्ला करने और वीडियो बनाने के दौरान तेंदुए ने उन पर हमला किया।
गोहपारू रेंज के भागा बीट में तीन ग्रामीणों पर हुए हमले के बाद वन विभाग ने जंगल में जाने से मना किया हुआ है।
वन विभाग लगातार करवा रहा मुनादी –
बता दें कि पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट देखा जा रहा है।
तेंदुए के रिहायशी इलाके में मूवमेंट के कारण स्थानीय लोगो में दहशत का माहौल है।
वन विभाग लगातार मुनादी करा लोगों को तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी दे रहा है।
इसके साथ ही वन विभाग द्वारा मुनादी में लोगो को जंगली क्षेत्र में न जाने की हिदायत दी जा रही है।
Leopard Attacked On Youths In Shahdol: गोहपारू रेंज में तीन ग्रामीणों को घायल कर चुका है तेंदुआ –
इससे पहले गोहपारू रेंज के भागा बीट में तेंदुए ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल किया था।
जंगली जानवर के इस जानलेवा हमले से ग्रामीणों सहित सारे इलाके में दहशत है।
वन विभाग की टीम लगातार मुनादी कर लोगों को जंगलों में जाने से मना कर रही है।
यह भी पढ़ें – मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की से शादी के लिए लगाई कोर्ट में अर्जी, मच गया बवाल