Homeन्यूजपिकनिक मनाने गए युवकों पर तेंदुए का हमला, Video देखकर खड़े हो...

पिकनिक मनाने गए युवकों पर तेंदुए का हमला, Video देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Leopard Attacked On Youths In Shahdol: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में इन दिनों तेंदुओं का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है।

इस बीच रविवार को दक्षिण वन मंडल रेंज में पिकनिक मनाने गए तीन युवकों पर तेंदुए ने हमला कर दिया।

तेंदुए के इस हमले में एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि युवकों पर तेंदुए ने उस समय हमला किया जब वे मोबाइल से उसका वीडियो बना रहे थे।

युवकों पर तेंदुए के हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ शिकार करने के इरादे से ही युवक पर हमला कर रहा है।

Leopard Attacked On Youths In Shahdol: रोंगटे खड़ा कर देगा वीडियो –

तेंदुए के हमले में घायल युवक को नाजुक हालत में मेडिकल क़ॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

घटना शहडोल जिला मुख्यालय से लगे मेडिकल कॉलेज के पास स्थित सोन नदी खतौली छोभा घाट के पास की ही बताई जा रही है।

यहां जिले के दक्षिण वन मंडल के शहडोल रेंज में पिकनिक मनाने गए दो युवकों आकाश कुशवाहा, नितिन समदरिया और नंदिनी सिंह पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया।

जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा युवक – 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम: तेंदुए ने किया हमला : दबोची एएसआई की गर्दन, युवती की खोपड़ी नोंची: कई जख्मी, तीन गंभीर

तेंदुए के अचानक किए गए इस हमले में तीनों घायल हो गए।

नितिन समदरिया नामक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है जो अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।

Leopard Attacked On Youths In Shahdol: मुनादी के बाद भी जा रहे लोग –

जानकारी के मुताबिक, तेंदुए के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग ने जंगल में नहीं जाने की मुनादी करवाई थी।

इसके बावजूद कई लोग लगातार असुरक्षित इलाके में पहुंच रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पिकनिक मनाने वहां पहुंचे युवकों द्वारा हल्ला करने और वीडियो बनाने के दौरान तेंदुए ने उन पर हमला किया।

गोहपारू रेंज के भागा बीट में तीन ग्रामीणों पर हुए हमले के बाद वन विभाग ने जंगल में जाने से मना किया हुआ है।

वन विभाग लगातार करवा रहा मुनादी –

बता दें कि पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट देखा जा रहा है।

तेंदुए के रिहायशी इलाके में मूवमेंट के कारण स्थानीय लोगो में दहशत का माहौल है।

वन विभाग लगातार मुनादी करा लोगों को तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी दे रहा है।

इसके साथ ही वन विभाग द्वारा मुनादी में लोगो को जंगली क्षेत्र में न जाने की हिदायत दी जा रही है।

Leopard Attacked On Youths In Shahdol: गोहपारू रेंज में तीन ग्रामीणों को घायल कर चुका है तेंदुआ –

इससे पहले गोहपारू रेंज के भागा बीट में तेंदुए ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल किया था।

जंगली जानवर के इस जानलेवा हमले से ग्रामीणों सहित सारे इलाके में दहशत है।

वन विभाग की टीम लगातार मुनादी कर लोगों को जंगलों में जाने से मना कर रही है।

यह भी पढ़ें – मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की से शादी के लिए लगाई कोर्ट में अर्जी, मच गया बवाल

- Advertisement -spot_img