भोपाल। 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार (7 मई) को तीसरे चरण में 67.93% वोटिंग हुई। चुनाव आयोग द्वारा ये आंकड़े बुधवार सुबह 5 बजे तक अपडेट किए गए हैं।
माना जा रहा है कि इन आंकड़ों में और भी इजाफा हो सकता है। 2019 के लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 116 सीटों के लिए 68.40% वोटिंग हुई थी।
चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, असम में सबसे ज्यादा 81.71% मतदान हुआ जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57% वोटिंग ही हो पाई।
PM मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान –
PM नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद स्थित निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया। उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। इस दौरान PM मोदी सफेद कुर्ता-पायजामा और भगवा जैकेट पहने हुए थे जबकि अमित शाह सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ भगवा रंग का गमछा डाले हुए थे।
तीसरे चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी हुईं जिनमें पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा उम्मीदवार और TMC समर्थकों के बीच झड़प भी शामिल है। छत्तीसगढ़ के जशपुर में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता की मौत हो गई।
यूपी के संभल में वोटिंग का विरोध कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कुछ लोग घायल हो गए जबकि बिहार में मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड जवान की मौत हो गई।
पहले फेज में 66.14% और दूसरे में 66.71% वोटिंग –
लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं। पहले चरणम में 66.14% और दूसरे चरण में 66.71% मतदान हुआ था।
अब 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे जिसके बाद साफ होगा कि केंद्र में कौन सी पार्टी अपनी सरकार बना रही है।
गुजरात की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव –
लोकसभा चुनावों के साथ गुजरात में वीजापुर, पोरबंदर, माणावदर, खंभात और वाघोडिया विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं। इन पांच सीटों में वीजापुर, पोरबंदर, माणावदर, खंभात से कांग्रेस के विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
वाघोडिया विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने भी इस्तीफा दे दिया था और ये भी अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं। ये सभी भाजपा के टिकट पर दोबारा इन्हीं सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।