नई दिल्ली। एग्जिट पोल ने किसे दिखाया बाहर का रास्ता, बीजेपी की एकतरफा जीत बता रहे एग्जिट पोल, बढ़ती जा रही पीएम मोदी की लोकप्रियता।
देश में आम चुनाव संपन्न हो चुके हैं और सातवें चरण के मतदान के साथ ही अब चर्चा का रूख सरकार किसकी बन रही है, किसकी नहीं, इस तरफ बढ़ चुका है।
तमाम एजेंसियों और न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल आ गए हैं जिनमें ओवर ऑल एनडीए को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है।
400 पार नहीं, लेकिन बहुमत लायक सीटें जीतती दिख रही भाजपा –
वो अलग बात है कि एनडीए इस बार भी 400 पार का लक्ष्य पार करती दिखाई नहीं दे रही, लेकिन बहुमत के लायक सीटें भाजपा जीतती दिखाई दे रही है।
एनडीए और इंडिया गठबंधन समेत जितने भी दल हैं, सभी को 4 जून का इंतजार है, जो उनके आने वाले 5 साल के सियासी भविष्य की राह दिखाएगा।
लेकिन, फिलवक्त एग्जिट पोल के नतीजे सियासी दलों के लिए आने वाले तीन दिन चर्चा में बने रहने के लिए काफी हैं।
आइए आपको बताते हैं उन टीवी चैनल्स और सर्वे कराने वाली एजेंसियों के एग्जिट पोल जो एक सुर में इस बार फिर बीजेपी की सरकार बनाते दिखाई दे रहे हैं।
10 Exit Poll में NDA को 350 से ज्यादा तो INDIA को 161 सीटों का अनुमान –
आपको बताते चलें कि 10 एग्जिट पोल में NDA को 350 से ज्यादा तो I.N.D.I.A. को 125 से 161 सीटें मिलने का अनुमान है।
हिंदी पट्टी के राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली में भाजपा को एकतरफा बढ़त का अनुमान बताया गया है।
MP-CG की तकरीबन हर सीट पर भाजपा की जीत बता रहे एग्जिट पोल –
इन राज्यों की 90% से ज्यादा सीटों पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है। उत्तरप्रदेश में 69 से 74 और छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें आ सकती हैं।
मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से भाजपा को 28 से 29 और वहीं राजस्थान में भी 23 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है।
पीएम मोदी की लोकप्रियता का असर –
इस तरह से देखा जाए तो एग्जिट पोल के मुताबिक लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी प्रचंड और ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है।
यह साबित करती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक असरदार साबित हुई है।
हालांकि, ये अनुमान एग्जिट पोल के हैं। 4 जून को ही असल में पता चलेगा कि देश की जनता ने किसे और कितना आशीर्वाद दिया है।