Homeन्यूजभोपाल: लोकायुक्त ने पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के 4 ठिकानों पर...

भोपाल: लोकायुक्त ने पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के 4 ठिकानों पर मारा छापा, बरामद हुई करोड़ों की संपत्ति

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Lokayukta Raid PWD Chief Engineer: गुरुवार, 9 अक्टूबर को भोपाल (मध्य प्रदेश) के लोक निर्माण विभाग (PWD) के पूर्व चीफ इंजीनियर जी.पी. मेहरा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही लोकायुक्त की विशेष जांच टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की।

इस कार्रवाई में टीम ने मेहरा के भोपाल स्थित चार अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापा मारा।

छापे के दौरान अब तक नकदी और सोने-चांदी के जेवरातों के विशाल भंडार के साथ-साथ मुंबई जैसे महंगे शहर में जमीन-जायदाद से जुड़े दस्तावेज बरामद होने की खबर है।

क्या है पूरा मामला?

जी.पी. मेहरा PWD विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी रह चुके हैं।

उन पर उनके कार्यकाल के दौरान विभागीय ठेकों और निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे।

इन्हीं आरोपों की शिकायतों के आधार पर लोकायुक्त टीम ने जांच शुरू की और गुरुवार की सुबह सुबह-सवेरे ही कार्रवाई का ऐलान किया।

इन चार जगहों पर मारा छापा:

लोकायुक्त की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर मेहरा के निम्नलिखित चार प्रॉपर्टी पर छापा मारा:

  1. हबीबगंज स्थित मणिपुरम आवास
  2. गोविंदपुरा स्थित बंगला
  3. बावड़िया कला स्थित बंगला
  4. सोहागपुर स्थित आवास

Lokayukta raid PWD Chief Engineer, JP Mehra, Bhopal, corruption, Public Works Department, Govindpura, Manipuram, Bawadia Kala, Sohagpur, cash recovered, gold jewellery, Mumbai property, Lokayukta action, Bhopal news, Madhya Pradesh news, Lokayukta raid

क्या-क्या बरामद हुआ?

छापे की शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मणिपुरम और बावड़िया कला स्थित बंगलों से तो इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है कि उसे गिनने के लिए नोट गिनने की मशीनें मंगवानी पड़ी हैं।

इसके अलावा सोने के भारी-भरकम जेवरात भी मिले हैं।

जांच दल को विभिन्न जगहों पर जमीन-जायदाद से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।

इन दस्तावेजों से पता चलता है कि मेहरा ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी संपत्ति खरीदी है और भोपाल में भी कहीं और निवेश किया हुआ है।

Lokayukta raid PWD Chief Engineer, JP Mehra, Bhopal, corruption, Public Works Department, Govindpura, Manipuram, Bawadia Kala, Sohagpur, cash recovered, gold jewellery, Mumbai property, Lokayukta action, Bhopal news, Madhya Pradesh news, Lokayukta raid

जांच जारी, और खुलासों के आसार

गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रहने की संभावना है।

लोकायुक्त अधिकारियों का कहना है कि अभी तक जो सबूत मिले हैं, वे मेहरा के खिलाफ आरोपों को पुख्ता करते हैं।

आने वाले घंटों में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

यह मामला एक बार फिर से सरकारी अधिकारियों द्वारा अवैध संपत्ति जमा करने की प्रवृत्ति पर सवाल खड़ा करता है।

- Advertisement -spot_img