Homeन्यूजMadhya Pradesh Budget 2024: नया टैक्स नहीं लगेगा, कोई योजना बंद नहीं...

Madhya Pradesh Budget 2024: नया टैक्स नहीं लगेगा, कोई योजना बंद नहीं होगी

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Madhya Pradesh Budget : भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला बजट बुधवार 3 जून को पेश होगा। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 11.05 बजे सदन के पटल पर बजट रखा।

बजट में निम्नलिखित प्रस्ताव रखे गए  –

  • जनजाति क्षेत्र के अधोसंरचना विकास के लिए 40800 करोड़ का प्रावधान
  • अनुसूचित जाति वर्ग के स्टूडेंट के विकास के लिए 1427 करोड़ का प्रावधान
  • कन्या विवाह योजना में 250 करोड़ प्रावधान
  • विकलांग पेंशन 4421 करोड़ का प्रावधान
  • एमएसएमई के लिए 14500 करोड़ का प्रावधान
  • उद्योग 4190 करोड़ का प्रावधान
  • सिंहस्थ के लिए 500 करोड़ का प्रावधान
  • मध्याह्न भोजन के लिए 3400 करोड़ का प्रावधान
  • सिंचाई के 300 करोड़ का प्रावधान
  • स्वस्थ भारत मिशन 500 करोड़ का प्रावधान
  • जल गंगा संवर्धन के लिए 27870 करोड़ का प्रावधान
  • नगरीय निकाय के लिए 5000 करोड़ का प्रावधान
  • पुलिस में 7500 पदों की भर्ती की जाएगी
  • पीएम आवास योजना के लिए 4000 करोड़ का प्रावधान
  • मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 4900 करोड़ का प्रावधान
  • शिक्षा के लिए 22600 करोड़ का प्रावधान
  • स्वास्थ्य 21144 करोड़ का प्रावधान
  • खेल 586 करोड़ का प्रावधान
  • वन पर्यावरण 4725 करोड़ का प्रावधान
  • संस्कृति 1081 करोड़ का प्रावधान

mp budget 2024

इससे पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि पुरानी कोई योजना बंद नहीं होगी। जनता पर कोई नया टैक्स भी नहीं लगाया जाएगा और बजट करीब पौने चार लाख करोड़ का होगा।

बजट में जन भागीदारी वाली योजनाओं पर सरकार का फोकस रहेगा। जनता का बजट जनता के लिए समर्पित होगा और इसे लेकर जनता और बुद्धिजीवियों से सुझाव भी मांगे थे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोहन सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है और मोदी जी के नेतृत्व में लगातार भारत में विकास का काम किया जा रहा है।

मोहन सरकार के बजट (Madhya Pradesh Budget) में सभी वर्गों का विशेष तौर से ध्यान रखा गया है। गरीब, युवा, किसान और महिलाएं सभी वर्गों पर सरकार का फोकस है।

वित्त मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश आने वाले समय में तरक्की करेगा विकास करेगा। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पहले से चली आ रही किसी भी योजना को बंद नहीं किया जा रहा है।

16 मार्च 2024 को लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले डॉ. मोहन यादव सरकार ने 4 माह का अंतरिम बजट (लेखानुदान) फरवरी 2024 में पेश किया था।

लेखानुदान में 4 माह के वित्तीय खर्च के लिए 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपये का विवरण था और सरकार ने विभागों को आवंटित राशि तय समय सीमा में खर्च करने के निर्देश दिए थे।

वित्त और वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा इस बार डिप्टी सीएम भी हैं। वे बुधवार को डॉ. मोहन सरकार का पहला और बीजेपी सरकार का चौथा बजट (Madhya Pradesh Budget) पेश करेंगे।

इससे पहले देवड़ा ने शिवराज सरकार के कार्यकाल में 2 मार्च 2021, 9 मार्च 2022 और एक मार्च 2023 को बजट पेश किया था।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October