Homeन्यूजमध्य प्रदेश वन विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 38 अफसरों का हुआ...

मध्य प्रदेश वन विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 38 अफसरों का हुआ तबादला

और पढ़ें

Transfer of IFS Officers: मध्य प्रदेश में अफसरों के तबादलों का दौर जारी है।

हाल ही में वन विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिली।

जिसके चलते ने 38 आईएफएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं।

38 IFS अफसरों के ट्रांसफर, 16 जिलों के DFO इधर से उधर

मध्य प्रदेश वन विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है।

वन विभाग ने 38 आईएफएस अफसरों के तबादले किए हैं।

इनमें भोपाल सहित 16 जिलों के डीएफओ बदले गए हैं।

वहीं कई अफसरों की जिम्मेदारी में भी बदलाव हुआ है।

इसे लेकर वन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

भोपाल के डीएफओ आलोक पाठक का भी तबादला किया गया है।

अब उनकी जगह लोकप्रिय भारती को भोपाल का वन मंडलाधिकारी बनाया गया है।

इसी के साथ खरगोन, उज्जैन, बैतूल, सिवनी, सीधी, अशोक नगर, सतना, बालाघाट, दमोह, शाजापुर पन्ना, भिंड, मुरैना, रीवा, रायसेन और भोपाल जिले के वन मंडल अधिकारी (DFO) बदले गए हैं।

ओपी चौधरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, यहां देखें लिस्ट

वन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, प्रधान मुख्य संरक्षक ओपी चौधरी को प्रधान मुख्य वन संरक्षण एवं वन बाल प्रमुख कार्यालय से प्रधान मुख्य वन संरक्षण कार्य योजना एवं वन भू अभिलेख वन मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

IFS officers transfer 1
IFS officers transfer 

वहीं अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मनोज कुमार अग्रवाल से प्रतिनियुक्ति वापस लेते हुए अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्य आयोजना एवं वन भू अभिलेख का पदभार सौंपा गया है।

IFS officers transfer
IFS officers transfer

दूसरी ओर मुख्य वन संरक्षण अपर प्रधान और क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम लोक कृष्णमूर्ति को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षण (वन्य प्राणी) कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षण एवं वन बाल प्रमुख भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

IFS officers transfer
IFS officers transfer

राखी नंदा वन संरक्षक सामाजिक वानिकी वृत्त भोपाल को वन संरक्षण एवं क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम की जिम्मेदारी सौंपी गई।

IFS officers transfer
IFS officers transfer

संजीव झा वन संरक्षक छतरपुर वृत्त को वन संरक्षक मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है।

छतरपुर वन संरक्षक अजय कुमार कार्य योजना को वन संरक्षक शहडोल वृत्त की जिम्मेदारी मिली है।

ये खबर भी पढ़ें – अतिथि शिक्षक नहीं होंगे नियमित, हाईकोर्ट के निर्देश पर DPI ने किया याचिका का निराकरण

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October